Latest Hindi Banking jobs   »   Banker Babu 2.0 for IBPS Clerk...

Banker Babu 2.0 for IBPS Clerk Mains, Laxmi Vilas Bank by Kush Sir (Live Class)

Banker Babu 2.0 for IBPS Clerk Mains, Laxmi Vilas Bank by Kush Sir (Live Class) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

बैंकिंग, स्टेटिक और अर्थशाश्त्र से जुड़े सभी अपडेट के बारे में पर्याप्त जानकारी होना सभी के लिए जरूरी है कि IBPS क्लर्क मेन्स और लक्ष्मी विलास बैंक के जनरल अवेयरनेस सेक्शन को पता होना चाहिए कि दुनिया भर के साथ-साथ उसके अपने देश में क्या हो रहा है. प्रत्येक दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो परीक्षा के नजरिये से महत्वपूर्ण हैं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आपको इन ख़बरों से खुद को परिचित रखना होगा. आप बिना इनके  IBPS Clerk Main और लक्ष्मी विलास बैंक परीक्षा में GA अनुभाग का सामना नहीं कर सकते. इसी चीज का ध्यान रखते हुए Adda247 आपके लिए लेकर आया है Banker Babu 2.0 for IBPS Clerk Mains, Laxmi Vilas Bank by Kush Sir (Live Class).
 

यहाँ पर कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो इस बात को लेकर संदेह में हैं कि IBPS Clerk Mains और लक्ष्मी विलास बैंक परीक्षा में किस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा सकते हैं और वे खुद से इन विषयों की अवधारणाओं को समझने में असमर्थ हैं. यह ऑनलाइन बैच मुख्य रूप से उन उम्मीदवारों के लिए लाया गया है जो किसी निश्चित कारण से कक्षा में भाग लेने में असमर्थ हैं. तथा प्रत्येक वर्ष इन परीक्षाओं के लिए बहुत से उमीदवार आवेदन करते हैं जो इस परीक्षा को और कठिन बनाता है. यह समय कुछ कर दिखाने का है तो आप सभी को अपनी तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए. और इसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए आपको केवल बेहतर मार्गदर्शन की आवश्यकता है.
यह बैच 26-दिसम्बर-2018 को शूरू होगा और कक्षा IBPS Clerk Mains और Laxmi Vilas Bank के लिए सोमवार से शुक्रवार तक सामन्य ज्ञान अनुभाग के लिए चलाई जायेंगी. इस बैच में कुल 200 सीट हैं और इस कक्षा में बिना किसी रुकावट के बने रहने के लिए आपके पास बेहतर नेट कनेक्शन होना अनिवार्य है. उम्मीदवार विशेष संदेह सत्र के दौरान अपने सभी संदेह पूछ सकते हैं और इसके लिए आपके पास ईरफ़ोन होना अनिवार्य है जिसमें माइक भी हो. इस बैच के लिए आवश्यक शुल्क 1999 रूपये है.
मुख्य विशेषताएं:
1. आप प्रत्येक कक्षा के पूरा होने के बाद सभी लाइव कक्षाओं के रिकॉर्ड किए गए वीडियो प्राप्त कर सकते हैं. यह आपको संशोधन में मदद करेगा.
2. अपनी यात्रा और रहने की लागत को बचाएं.
3. अपने आराम क्षेत्र में घर पर कक्षाएं प्राप्त करें.
4. लाइव कक्षाओं के दौरान संकायों के साथ एक-एक करके अपने सभी संदेहों को दूर करें.
Banker Babu 2.0 for IBPS Clerk Mains, Laxmi Vilas Bank by Kush Sir (Live Class) | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Looking for best preparation material, also check this out!:
Banker Babu 2.0 for IBPS Clerk Mains, Laxmi Vilas Bank by Kush Sir (Live Class) | Latest Hindi Banking jobs_4.1