Latest Hindi Banking jobs   »   SEBI Officer Grade-A Phase-I 2018 Exam...

SEBI Officer Grade-A Phase-I 2018 Exam Review & Analysis: 17th November | In Hindi

SEBI Officer Grade-A Phase-I 2018 Exam Review & Analysis: 17th November | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SEBI Grade-A Phase-I 2018 Exam Analysis:

प्रिय उम्मीदवारों,

आज (17 नवंबर) सेबी ग्रेड-ए चरण -1 2018 परीक्षा थी. यह SEBI Grade-A Phase-I Exam के विश्लेषण का समय है.

परीक्षा एक ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा थी जिसमें 5 वर्ग थे- मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और प्रतिभूति बाजार. प्रत्येक खंड में 40 प्रश्न थे और परीक्षा के लिए 120 मिनट का समय दिया गया था. SEBI Officer Grade-A के दूसरे चरण में पहुचने के लिए उम्मीदवारों को सम्पूर्ण कट ऑफ के साथ साथ खंड अनुसार कट ऑफ में भी अहर्ता प्राप्त करनी होगी. परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था. 

SEBI Grade-A Phase-I 2018 Exam ANALYSIS (OVER-ALL):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
English Language  24-27
Reasoning Ability 27-32
Quantitative Aptitude 28-33
General Awareness 21-25
Securities Market 19-23
TOTAL 119-131
मात्रात्मक योग्यता (आसान से मध्यम)
मात्रात्मक योग्यता का स्तर आसान से मध्यम था. इसमें DI के 4 सेट थे. बेहतर सटीकता के साथ आप इस खंड में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं. इसमें निम्नलिखित DI पूची गई थीं:
  • Double Pie Chart
  • Bar Graph 
  • Caselet 
  • Tabular DI
सवाल थे:
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation  20 Moderate
Missing Number Series 5 Easy
Approximation 5 Easy
Miscellaneous 10 Easy-Moderate
Total 40 Easy-Moderate
अंग्रेजी भाषा (मध्यम)
यह खंड आसान से मध्यम स्तर का था. इसमें reading comprehension के दो सेट थे जिसमें प्रत्येक में लगभग 6 प्रश्न थे. RCमें एक या दो प्रश्न vocabulary अर्थात synonym और antonym पर भी आधारित थे. reading comprehensions का पैसेज i) Small, Large and Medium Enterprises and ii) the other RC was on an article related to Education पर आधारित था.

पुराने प्रारूप के error detection प्रश्नों के साथ साथ, इसमें नए प्रकार के error detection के प्रश्न में भी थे जिसमें कुछ वाक्य या शोर्ट पैराग्राफ दिया गया था जिसके कुछ भागों को बोल्ड किया गया था; प्रश्न में यह दिया गया था कि बोल्ड किया गया भाग error-free था और आपको न बोल्ड किये गए भाग में गलती ज्ञात करनी थी.

इसमें fillers के प्रश्न भी थे लेकिन word filler के नहीं, जबकि इसमें sentence-completion के प्रश्न थे, इसमें कुछ प्रश्न ऐसे भी थे जिसमें उम्मीदवारों को sentences का सेट दिया गया था और आपको ज्ञात करना था की उनमें से कौन सा general context में फिट नहीं होता है.

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  12 Moderate
Cloze Test 5 Easy
Identifying odd one out – sentences 5 Easy- Moderate
Error Detection 8 Moderate
Word Usage 5 Moderate
Sentence Completion based Filler 5 Easy- Moderate
Total 40 Moderate

तार्किक क्षमता ( आसान-मध्यम)

रीजनिंग का स्तर आसान-मध्यम था. पजल और बैठक व्यवस्था निम्नलिखित प्रकार की थीं:
  • Floor Based Puzzle, 2 variables
  • Order & Ranking based Puzzle- arrangement of 6 ropes of varying lengths and different colours
  • Circular Seating Arrangement + Blood Relation, 7 people to be arranged to sit in a circle facing towards the centre
  • Linear Seating Arrangement, single line and 10 people
प्रश्न थे:

Topic No. of Questions Level
Sitting Arrangement and Puzzles 
17
Moderate
Coding Decoding

5 Easy
Blood Relation
1
Easy
Direction Sense
3
Easy
Inequality
5
Easy-Moderate
Syllogism
5
Easy
Logical Reasoning
4
Moderate
Total
40 Easy-Moderate


सामन्य जागरूकता (आसान-मध्यम)
इस खंड में 40 प्रश्न थे और प्रश्नों का स्तर आसान से मध्यम था. इस खंड में अधिकतम प्रश्न करेंट अफेयर सपर आधारित थे जो अक्टूबर और सितम्बर माह की ख़बरों से पूछे गए थे. इस परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के अनुसार स्थैतिक जागरूकता से और बैंकिंग जागरूकता से कुछ ही प्रश्न पूछे गए थे और वे भी करने लायक प्रश्न थे. 

प्रतिभूति बाजार(आसान-मध्यम)
इस अनुभाग में शेयर बाजार और शेयरों, म्यूचुअल फंड, सेबी और उसके कार्य आदि से संबंधित पूंजी बाजार से प्रश्न थे. पूछे गए प्रश्नों का स्तर बहुत आधारभूत था. अधिकांश प्रश्न सीधे सुरक्षा बाजार से संबंधित शर्तों की परिभाषा से पूछे गए थे. कुछ टॉपिक थे- विनियमन अधिनियम, समिति, वाणिज्यिक पत्र, जमा अधिनियम. कॉन्ट्रैक्ट. विदेशी वाणिज्यिक बॉन्ड, फर्म अनुबंध लागत प्रस्ताव, सिक्योरिटीज अपीलीय न्यायाधिकरण आदि.
All the best for upcoming exams!!