IBPS PO Mains 2018 Exam Analysis:
प्रिय उम्मीदवारों,
आज (18 नवम्बर) को IBPS PO Mains 2018 परीक्षा आयोजित की गई. पहले चरण के बाद, यह परीक्षा एक बहुप्रतीक्षित परीक्षा थी, और यहाँ हम आपके लिए इस परीक्षा का पूर्ण विश्लेषण लेकर आये हैं.
IBPS PO Mains 2018 परीक्षा दो भागों में आयोजित की गई थी; पहली में आपको 200 अंकों के लिए 4 खंड ( संख्यात्मक अभियोग्यता, रीजनिंग और कंप्यूटर, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता) दिए गए थे जिसमें आपको 3 घंटे का समय दिया गया था, और प्रत्येक खंड के लिए भी एक निश्चित समय निर्धारत किया गया था. इसमें दूसरा भाग था वर्णात्मक लेखन यह कुल 25 अंक का था जिसके लिए आपको 30 मिनट का समय दिया गया था और उसमें आपको पत्र और निबंध लिखना था. आज की परीक्षा का स्तर कठिन और लंबा था. सभी खंडों में, आंकड़ा निर्वाचन और विश्लेषण सबसे अधिक समय लेने वाला और गणना करने वाला खंड था, और अंग्रेजी खंड में कई नई प्रारूप पर आधारित प्रश्न थे हालंकि वे ध्यानपूर्वक पढने के बाद करने लायक थे. 2018 की IBPS PO Mains examination में पूछे गए प्रश्नों को जान्ने के लिए नीचे दिए गये विश्लेषण को पढ़िए.
IBPS PO Mains 2018 Exam ANALYSIS (OVER-ALL):
डेटा विश्लेषण और निर्वचन (कठिन-लंबा)
डेटा विश्लेषण और निर्वचन कठिन था. इसमें DI के कई सारे छोटे छोत्र सेट थे और डेटा पर्याप्तता के भी कई प्रश्न थे. प्रत्येक शोर्ट कैसलेट DI में कथनों का एक सेट दिया गया था जिसमें 1 या 2 प्रश्न दिए गये थे और प्रत्येक शोर्ट DI के साथ निम्नलिखित प्रकार की मुख्य DI भी थी:
- Radar
- Caselet
- Line and Tabular DI
संख्या श्रंखला भी विभिन्न पैटर्न में दी गई थी जिसमें एक प्रश्न में एक श्रंखला संदर्भ के लिए दी गई थी और एक उम्मीदवार को दी गई श्रंखला में प्रारूप का पता लगा कर (n) पद को ज्ञात करने के साथ दूसरी श्रंखला को पूरा करना था.
इसमें अंकगणितीय वर्ड प्रॉब्लम प्रश्नों में भी एक ट्विस्ट था. एक प्रश्न में कुछ डाटा और प्रश्न (a), (b), (c) का सेट दिया गया था और उम्मीदवारों को उन प्रश्नों को हल करना था और एक उत्तर ज्ञात करना था दिए गये प्रश्नों में से किसका उत्तर ज्ञात किया जा सकता है.
प्रश्न थे:
Topic | No. of Questions | Level |
---|---|---|
Data Interpretation | 18 | Difficult- Lengthy |
Data Sufficiency | 5 | Lengthy |
New Pattern Number Series | 3 | Moderate-Difficult |
LCM, HCF | 1 | Moderate-Difficult |
Mensuration | 1 | Moderate-Difficult |
Time and Work | 1 | Moderate-Difficult |
Speed Time and Distance | 1 | Moderate-Difficult |
Miscellaneous- Arithmetic Word Problems | 5 | Difficult-Lengthy |
Total | 35 | Difficult-Lengthy |
अंग्रेजी भाषा (कठिन)
यह अनुभाग इस परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवारों के लिए कठिन साबित हुआ. इसमें कई नए प्रकार के प्रश्न शामिल थे. जाहिर है, इस साल के आईबीपीएस पीओ मेन ने अंग्रेजी भाषा अनुभाग के लिए एक नई प्रवृत्ति निर्धारित की है ताकि पढ़ने और विश्लेषणात्मक क्षमता का महत्व लाया जा सके. अभी तक उम्मीदवार एक बड़ा पैसेज पढ़ते थे और उस पर आधारित 5-7 प्रश्नों के सेट को हल करते थे. लेकिन IBPS PO Mains 2018 में इस भाग में छोटे छोटे पैसेज दिए गए थे जिसमें प्रत्येक में 2-3 प्रश्न दिए गये थे. इस परीक्षा के लिए उपस्थित छात्रों द्वारा हमारे साथ साझा की गई समीक्षा के अनुसार, इसमें 5 से 6 छोटी RC थी और Reading Comprehension का एक बड़ा भाग था इसमें अंग्रेजी में कुल 35 प्रश्नों में से Reading Comprehension से 20 प्रश्न पूछे गए थे. सभी पैसेज economy-related लेख पर आधारित थे.
cloze test और sentence rearrangement प्रश्न भी कठिन प्रारूप के थे. यह प्रश्न प्रारूप में कठिन थे लेकिन आप यदि दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तो यह प्रश्न किये जा सकते थे.
Topic | No. of Questions | Level |
---|---|---|
Reading Comprehension | 21 | Moderate-Difficult |
Cloze Test (New Pattern) | 10 | Difficult |
Sentence Rearrangement | 4 | Difficult |
Total | 35 | Difficult |
रीजनिंग और कंप्यूटर अभिक्षमता (कठिन)
रीजनिंग का स्तर कठिन था. कंप्यूटर अभिक्षमता से कोई प्रश्न नहीं पुछा गया था. पजल और बैठक व्यवस्था के प्रकार निम्नलिखित हैं:
- Triangular Seating Arrangement, 6 people and their pets
- Rectangular Seating Arrangement, direction, and distances were also given
- Linear seating arrangement with an uncertain number of people
इस वर्ष के IBPS PO mains में रीजनिंग में 1-2 प्रश्नों के साथ शोर्ट पजल दी गई थीं. इसमें अधिकतम प्रश्न पजल और डाटा पर्याप्तता पर आधारित थे.
प्रश्न थे:
Topic | No. of Questions | Level |
---|---|---|
Sitting Arrangement and Puzzles
|
23
|
Difficult
|
Machine Input Output
|
3 | Moderate-Difficult |
Alphabet
|
1
|
Moderate
|
Coding Decoding
|
3
|
Moderate-Difficult
|
Logical Reasoning
|
10
|
Difficult
|
Miscellaneous
|
5
|
Moderate- Difficult |
Total
|
45 | Difficult |
सामन्य जागरुकता (मध्यम)
इस खंड में 40 प्रश्न थे और पूछे गए प्रश्नों का स्तर मध्यम था. इस खंड में अधिकतम प्रश्न मई-नवम्बर की करेंट अफेयर से पूछे गए थे. इस परीक्षा के लिए उपस्थित छात्रों द्वारा साझा की गई समीक्षा के अनुसार, स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता से केवल कुछ प्रश्न थे.
वर्णनात्मक परीक्षा
यह खंड 25 अंक का था इसमें 30 मिनट की समय सीमा दी गई थी. अभ्यर्थियों को एक पत्र और निबंध लिखने के लिए दिए गए 5 विकल्पों में से चयन करना था
Letter Writing (150 words)
a) Write a letter to the editor on types of pollution and how to reduce it.
b) Write a letter to your neighbor thanking them for their help in the hour of need.
Essay Writing (200 words)
a) Fake-News