Indian Bank की मुख्य परीक्षा 4 नवम्बर 2018 को आयोजित की जायेगी. सभी अन्य मुख्य परीक्षाओं की तरह, इसमें भी विभागीय समय की अवधारणा है. इसलिए आपको रीजनिंग अनुभाग में 60 मिनट में 45 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. आप इस खंड में तब ही अधिक से अधिक प्रश्नों को हल कर सकते हैं जब आपने इस खंड का अच्छे से और इस से मिलते जुलते मोक्स के साथ अभ्यास किया हो.
अब आप में से कई IBPS PO Prelims परीक्षा कल की थी, जिसमें आप कल अच्छा परीक्षण नहीं कर पाए। इसलिए, आज के लिए Indian Bank PO Mains परीक्षा की तर्क क्षमता के लिए Sunday Challenge को बढ़ाया जा रहा है. सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के साथ परीक्षण का प्रयास करें जो आपके खिलाफ इस कठिन परीक्षा का प्रतिस्पर्धा हैं. यह रीजनिंग का एक विभागीय टेस्ट है, आपको केवल कूपन कोड SUNDAY अप्लाई करने की आवश्यकता है, फिर आप इस टेस्ट को दे सकते हैं.
यह टेस्ट आपको न केवल आपको आपकी तैयारी का विश्लेषण करने में सहायता करेगा बल्कि इस से आप अपने कमजोर विषयों के बारे में जानकार परीक्षा से पूर्व उनके ऊपर कार्य कर सकते हैं और परीक्षा तक बेहतर हो सकते हैं.अपनी कमजोरियों पर कार्य कीजिये और उन्हें अपनी ताकत बनाने की कोशिश कीजिये. और जब आप अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बना लेते हैं तब आप सफलता के बहुत निकट पहुच जाते हैं. सभी उम्मीदवारों को 4 नवम्बर 2018 को आयोजित होनी वाली Indian Bank PO Mains Exam 2018 के शुभकामनाएं.
You may also like to read:
- Is There Sectional Cut-Off In IBPS Clerk Examination 2018?
- Stand Your Ground Till You Do Not Make It Happen