Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Asked in IBPS RRB...

General Awareness Asked in IBPS RRB Clerk Mains Exam 2018: Check GA Questions

प्रिय उम्मीदवारों,


General Awareness Asked in IBPS RRB Clerk Mains Exam 2018: Check GA Questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1

हम IBPS RRB Clerk Mains परीक्षा 2018 में पूछे गए सामान्य जागरूकता प्रश्नों को प्रकाशित कर रहे हैं। आप टिप्पणी अनुभाग में अधिक प्रश्न साझा कर सकते हैं। हम प्रश्नों को अद्यतन करते रहेंगे।
Q1. विश्व बैंक का मुख्यालय कहां है – वाशिंगटन डीसी, यूएसए
Q2. वाणिज्यिक बैंकों द्वारा उधार नकद पर केंद्रीय बैंक द्वारा लगाए गए ब्याज की दर को क्या कहा है – रेपो रेट
Q3. एसएलआर की वर्तमान दर क्या है – 19.5%
Q4. यूनेस्को का मुख्यालय कहां है – पेरिस, फ्रांस
Q5. “बैक हील” शब्द किससे संबंधित है – फूटबाल
Q6. राणा कपूर किसके प्रबंध निदेशक और सीईओ है – येस बैंक
Q7. वर्ल्ड रेड क्रॉस डे कब मनाया जाता है – 8 मई
Q8.  डेनमार्क की मुद्रा क्या है – क्रौन 
Q9. 2018-19 में सीएसओ द्वारा भारत की सकल घरेलू उत्पाद की पूर्व- सूचना कितनी है – 7.5%
Q10. सेबी का वर्तमान अध्यक्ष कौन है – अजय त्यागी
Q11. FAME भारतीय योजना का पूर्ण रूप क्या है- Faster Adoption and Manufacturing of (Hybrid &) Electric Vehicles in India.
Q12. 2019 जी 20 शिखर सम्मेलन ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी 20) की चौदहवीं बैठक होगी – ओसका, जापान
Q13. बजरंग पुनिया कौन है – Freestyle Wrestler
Q14. DRDO का पूर्ण रूप क्या है – Defence Research and Development Organisation
Q15. एक प्रश्न बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय से संबंधित था
Q16. डॉ हर्ष वर्धन किसके मौजूदा मंत्री है – विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, वन और जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय 
Q17. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने शतक बनाये – 24
Q18. बिप्लाब कुमार देब वर्तमान मुख्यमंत्री हैं- त्रिपुरा
Q19. कनाडा के वर्तमान प्रधान मंत्री कौन हैं- जस्टिन ट्रूडो

Q20. एनपीए समिति को हल करने के लिए ‘सशक्त’ योजना का नेतृत्व किसके द्वारा किया जाएगा – सुनील मेहता



General Awareness Asked in IBPS RRB Clerk Mains Exam 2018: Check GA Questions | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Asked in IBPS RRB Clerk Mains Exam 2018: Check GA Questions | Latest Hindi Banking jobs_5.1

All the best for upcoming exams!!!!
General Awareness Asked in IBPS RRB Clerk Mains Exam 2018: Check GA Questions | Latest Hindi Banking jobs_6.1