Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs August 2018 PDF |...

Current Affairs August 2018 PDF | GK Power Capsule PDF (The Hindu Review) | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,


Current Affairs August 2018 PDF | GK Power Capsule PDF (The Hindu Review) | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

August 2018 GK Power Capsule (The Hindu Review):

यह समय  IBPS RRB PO and Clerk, Railway Recruitment Board (RRB), SBI PO, SBI Clerk 2018, NIACL Assistant और IBPS परीक्षा के लिए अपनी तैयारियों में तेजी लाने का समय है, और आगामी परीक्षाओं के एक महत्वपूर्ण भाग कर्रेंट अफेयर्स में आपकी सहायता के लिये हम आपके लिये दि हिन्दू रिव्यू अगस्त 2018, आपके समक्ष लेकर आये हैं.

वैसे तो परीक्षा में सभी खण्डों पर प्रयास करना महत्वपूर्ण होता है, फिर भी, कुछ ऐसे खंड होते हैं जो बहुत कम समय में आपको अच्छे अंक दिला सकते हैं. यह महत्वपूर्ण खंड है ‘Current Affairs Section’!

आप कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करते हैं ? पिछले 3-4 महीनों के अख़बारों में उलझे रहते हैं ? या, अनेक पत्रिकाओं में खोजते रहते हैं लेकिन किसी भी एक को पूरा नहीं कर पाते? यह वास्तव में व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है.
तो फिर करेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें ?
आमतौर पर करंट अफेयर्स की तैयारी करने के लिए आपको विभिन्न समाचार पत्रों, अखबारों, को पढना पड़ता है परन्तु उसके बाद भी आप अच्छे से इस भाग की तैयारी नहीं कर पाते. हाँ, हम यह जानते हैं, और इसी के कारण हम प्रत्येक महीने आपको The Hindu Review प्रदान करते हैं.
यह कर्रेंट अफेयर्स पॉवर कैप्सूल ‘THE HINDU’ विभिन्न श्रेणियों में संकलित किया गया है जिसमे सभी महत्वपूर्ण दिवस/समाचार लोकप्रिय समाचार पत्र ‘THE HINDU’ से प्रत्येक महीने में संकलित किया गया है. यदि आप दिल से The Hindu Review को जानते हैं तो आप अनुभाग का प्रयास कर सकते हैं और अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
आप कैप्सूल को पीडीऍफ़ फॉर्म में भी डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही आप इसे हमारी ADDA247 mobile पर भी पढ़ सकते हैं.
✔ एक  आसान प्रारूप में कर्रेंट अफेयर्स को जानें और संशोधित करें
✔यदि आप एक बार अपने app में कैप्सूल डाउनलोड करते हैं तो आप ऑफ़लाइन होने पर भी पढ़ सकते हैं. अत, आप ऐसे स्थानों पर जहाँ नेटवर्क ना हो और कहीं भी यात्रा करते समय, भी अध्ययन कर सकते
✔हो और कहीं भी यात्रा करते समय, भी अध्ययन कर सकते

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *