(a) 6300
(b) 6100
(c) 5700
(d) 6500
(e) 7500
Q2. रितिक ने 3 वर्ष के लिए 14% की वार्षिक दर पर सान्या से 6300 रु की राशि उधार ली। वह इसमें कुछ राशि ओर मिलाता है और 3 वर्ष के लिए 16% की वार्षिक दर से गुलाटी को उधार देता है। इस प्रक्रिया में वह 618 रु का कुल लाभ अर्जित करता है। तो वह कितनी राशि जोड़ता है?
(a) 550 रु
(b) 750 रु
(c) 600 रु
(d) 500 रु
(e) 680 रु
Q3. रिहाना के पास 4200 रुपये हैं। वह योजना A में 4 वर्षों के लिए कुछ निवेश करती है और शेष राशि 2 वर्ष के लिए योजना B में निवेश करती है। योजना A, 22% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज पेश करती है योजना B में 10% प्रति वर्ष की दर पर (वार्षिक रूप से संयोजित) चक्रवृद्धि ब्याज पेश करती है। यदि योजना A से प्राप्त ब्याज, योजना B से प्राप्त ब्याज से 1516 रु अधिक है, तो योजना A में उसके द्वारा निवेश राशि कितनी थी?
(a) 2,600 रु
(b) 2,000 रु
(c) 2,200 रु
(d) 2,400 रु
(e) 1,800 रु
Q4. 8 वर्ष पूर्व पांची की आयु उसके पुत्र और उसकी पुत्री की वर्तमान आयु के योग के बराबर है। 5 वर्ष बाद, उसकी पुत्री की आयु और उसके उसके पुत्र की आयु के मध्य अनुपात क्रमश: 7:6 होगा। पांची का पति उससे 7 वर्ष बड़ा है। उसके पति की वर्तमान आयु उसके पुत्र की वर्तमान आयु का तीन गुना है। उसकी पुत्री की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 23 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) 18 वर्ष
Q5. एक व्यापारी 20 रु प्रति समान की दर पर समान खरीद सकता है। व्यापारी 2 रुपये पर पहला समान, 4 रुपये पर दूसरा समान, 6 रुपये पर तीसरा समान बेचता है... और इसी प्रकार आगे। यदि वह कम से कम 40% का कुल लाभ कमाना चाहता है, तो उसके द्वारा बेचे जाने वाले न्यूनतम समान की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 24
(b) 18
(c) 32
(d) 27
(e) 28
Directions (6-10): नीचे दिए गए आंकड़े में छह अलग अलग वर्षों में अर्थात्: 2011 से 2016 तक दो परीक्षा अर्थात्: A और B में उपस्थित विद्यार्थियों के विषय में दर्शाया गया है। 2016 में दोनों परीक्षा में उपस्थित कुल विद्यार्थी 8000 हैं जबकि 2013 में यह 5800 है। 2011 और 2013 में परीक्षा B में उपस्थित विद्यार्थियों की औसत संख्या 3100 है और 18: 13 के अनुपात में है। वर्ष 2015 में परीक्षा A में उपस्थित विद्यार्थी समान वर्ष में परीक्षा B में उपस्थित विद्यार्थियों से 33 (1/3)% अधिक है। 2016 में उपस्थित कुल विद्यार्थी 2011 में उपस्थित कुल विद्यार्थी से 25% अधिक है। 2016 में परीक्षा A में उपस्थित विद्यार्थी 2015 में परीक्षा B में उपस्थित विद्यार्थी से 62 (26/27)% अधिक है। 2016 और 2014 में उपस्थित विद्यार्थियों का अनुपात 16:13 है। सभी छह वर्षों में परीक्षा A में उपस्थित विद्यार्थियों की कुल संख्या 21,100 है। 2011 में परीक्षा B में उपस्थित विद्यार्थी 2015 में परीक्षा A में उपस्थित विद्यार्थी के समान है। 2012 में परीक्षा A में उपस्थित विद्यार्थी 2014 में समान परीक्षा में उपस्थित विद्यार्थी से 700 अधिक है। 2014 में परीक्षा B में उपस्थित विद्यार्थी 2012 में समान परीक्षा में उपस्थित विद्यार्थी से 1200 कम है।
Q6. किस वर्ष में दोनों परीक्षाओं में उपस्थित हुए विद्यार्थी की संख्या तीसरी सबसे अधिकतम हैं?
(a)2012
(b)2014
(c)2016
(d)2011
(e) दिए गए विकल्पों के अलावा
Q7. वर्ष 2011, 2012 and 2014 में मिलाकर परीक्षा A में उपस्थित विद्यार्थी से वर्ष 2013, 2014 और 2016 में मिलाकर परीक्षा B में उपस्थित विद्यार्थियों के मध्य संबंधित अनुपात कितना है?
(a) 95 : 97
(b) 99 : 97
(c) 98 : 97
(d) 99 : 95
(e) 77: 87
Q8. आरंभिक चार वर्षों में परीक्षा A में उपस्थित विद्यार्थियों की औसत संख्या और परीक्षा B में उपस्थित विद्यार्थियों की औसत संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 250
(b) 225
(c) 215
(d) 200
(e) 300
Q9. 2013 में परीक्षा A में उपस्थित विद्यार्थी 2012 में परीक्षा B में उपस्थित विद्यार्थियों से कितना कम है?
(a) 1400
(b) 1000
(c) 1100
(d) 1200
(e) 1300
Q10.2012 में दोनों परीक्षाओं में उपस्थित विद्यार्थियों की कुल संख्या 2011 में दोनों परीक्षाओं में उपस्थित विद्यार्थियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 25.25%
(b) 28.25%
(c) 31.25%
(d) 34.25%
(e) 37.25%
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए।
Q11. 4, 7, 20, 60, 142, 223
(a) 60
(b) 142
(c) 223
(d) 4
(e) 20
Q12. 116, 1140, 1396, 1460, 1474, 1480
(a) 1140
(b) 1480
(c) 1474
(d) 116
(e) 1396
Q13. 3, 11, 34, 69, 131, 223
(a) 11
(b) 34
(c) 69
(d) 131
(e) 223
Q14. 1, 6, 26, 84, 166, 171
(a) 6
(b) 26
(c) 171
(d) 84
(e) 166
Q15. 9, 5, 9, 25, 95, 414
(a) 9
(b) 25
(c) 414
(d) 95
(e) 5