Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2018 Strategy: How to...

IBPS Clerk 2018 Strategy: How to Start Your Preparation | In Hindi

IBPS Clerk 2018 Strategy: How to Start Your Preparation | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk 2018 Strategy

प्रिय विद्यार्थियों, IBPS द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में क्लर्क की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है और अब परीक्षा के लिए तैयारी करने का सबसे बेहतर अवसर है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर के महीने में और मुख्य परीक्षा जनवरी महीने में आयोजित की जाएगी. यदि आप बैंकर बनने की इच्छा रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा अवसर है लेकिन आपको अब से अपनी तैयारी शुरू करनी होगी क्योंकि प्रतिस्पर्धा आसान नहीं होगी. 

किसी प्रतिस्पर्धी परीक्षा के लिए तैयार करने के लिए, सबसे महत्वपूर्ण बात परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानना है और फिर तदनुसार अपनी तैयारियों की योजना बनाना है. 
The Pattern for IBPS Clerk Prelims and Mains Examination is as follows:

Preliminary Exam Pattern:

S.No. Name of Tests(Objective No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Numerical Ability 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes


Mains Exam Pattern:

Sr. No
Name of Tests
(NOT BY SEQUENCE)
No. of
Questions
Maximum
Marks
Medium of Exam
Time allotted for each
test (Separately timed)
1
General/ Financial Awareness
50
50
English & Hindi
35 minutes
2
General English
40
40
English
35 minutes
3
Reasoning Ability & Computer
Aptitude
50
60
English & Hindi
45 minutes
4
Quantitative Aptitude
50
50
English & Hindi
45 minutes
Total
190
200
160 minutes

परीक्षा पैटर्न में पाठ्यक्रम और परिवर्तन के साथ स्वयं को अद्यतन रखें

प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करने के लिए सबसे आवश्यक चीज यह है कि आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम में आने वाले प्रत्येक टॉपिक की जानकारी होनी चाहिए. पाठ्यक्रम का ज्ञान पर्याप्त नहीं है लेकिन आपको पैटर्न में पेश किए गए हालिया परिवर्तनों या आईबीपीएस परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में भी खुद को अद्यतन रखना चाहिए. 

एक अध्ययन योजना के साथ अपनी तैयारी शुरू करें

एक बार जब आप एक परीक्षा के लिए एक अध्ययन योजना तैयार करते हैं, आप किसी विशेष विषय या टॉपिक के लिए निश्चित समय देने के लिए बाध्य हैं. जब आप एक विषय को पूरा कर लेते हैं, तो आप अगले विषय के लिए उत्साहित रहते हैं. तथा, जब कोई योजना है, तब आपको एक निश्चित समय सीमा के भीतर निश्चित टॉपिक को पूरा करना होता है.

अपनी शक्तियों / कमजोरियों का विश्लेषण करें

यदि आप किसी एक निश्चित विषय में अच्छे हैं, तो उसका तब तक अध्यन करते रहिये जब तक आप उस विषय में मास्टर नहीं बन जाते (विलंब की आदत से बचें). तथा, यदि आपको किसी विषय में परेशानी का सामना करना पद रहा है तो आप उसके लिए Youtube पर मुफ्त विडियो देख सकते हैं और Adda247 Publications से हार्ड कॉपी पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं और IBPS Clerk 2018 के लिए तैयारी कर सकते हैं. आप Adda247 Live Batches या Classroom Program में नामांकन भी करवा सकते हैं.

अपनी गति और साथ ही साथ अपनी सटीकता पर काम करें

 चूंकि प्रीमिली परीक्षा के लिए विभागीय समय पेश किया गया है, इसलिए सटीकता के साथ गति की अत्यंत आवश्यकता है. सभी विषय पूरे होंने के बाद, यह बहुत आवश्यक है कि आप फुल लेंथ मोक का अभ्यास करें जिस से आप वास्तविक परीक्षा के पैटर्न से परिचित हो सकें और जिस से आप अपने कमजोर और मजबूत विषयों की पहचान कर सकें. आप store.adda247.com से टेस्ट सीरीज खरीद सकते हैं और उसका अभ्यास कर सकते हैं जिस से आप अन्य उम्मीदवारों के साथ अपनी तुलना कर सकते हैं और अपने आप को और बेहतर कर सकते हैं.  इसमें आपको All India Rank भी प्रदान की जाती है ताकि आप यह जान सकें की आप अन्य उम्मीदवारों के मध्य किस स्थान पर हैं.

करेंट अफेयर्स के साथ खुद को अद्यतन रखें

जब हम मुख्य परीक्षा की बात करते हैं, तो उसमें करेंट अफेयर्स की मुख्य भूमिका होती है. इस खंड की तैयारी करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह खंड मुख्य परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने में बहुत सहायक हो सकता है. करेंट अफेयर्स को आप एक दिन के खेल के रूप में नहीं ले सकते हैं. आपको मुख्य परीक्षा के लिए प्राथमिक परीक्षा के साथ तैयारी करनी होगी. आपको कुछ भी अंतिम समय के लिए नहीं छोड़ना है. आपका महत्वपूर्ण समय बचाने के लिए, हम आपके लिए लाये हैं “Daily GK Update” (हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषाओं  में उपलब्ध) इसमें वे सभी न्यूज़ शामिल की गई हैं जो IBPS Clerk Examination के नजरिये से महत्वपूर्ण है. सामन्य ज्ञान के खंड के अलावा करेंट अफेयर्स की बेहतर जानकारी आपको समूह चर्चा और व्यक्तिगत इंटरव्यू और अंग्रेजी खंड में सहायता करेगा इस से आपकी शब्दावली और पठन कौशल और बेहतर हो जायेंगे.

तो, विद्यार्थियों, अब आपको आगामी IBPS Clerk 2018 में सफलता प्राप्त करने के लिए घडी के विपरीत कार्य करना होगा जैसा की आपके पास केवल एक माह का समय शेष है. तो अभी से ही तैयारी करना शुरू कर दीजिये, क्योंकि दैनिक अध्यन आपके तनाव को कम करता है, और उम्मीदवारों को भौतिक और मानसिक सेहत को बेहतर रखता है.
All the Best !!

You may also like to Read:
IBPS Clerk 2018 Strategy: How to Start Your Preparation | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1   IBPS Clerk 2018 Strategy: How to Start Your Preparation | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
                                       

IBPS Clerk 2018 Strategy: How to Start Your Preparation | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: