Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS RRB...

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam: 10th September 2018 | in Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam: 9th September 2018
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 9th September 

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है 




Q1. उस भारतीय शूटर का नाम बताइए जिसने दक्षिण कोरिया में ISSF विश्व चैंपियनशिप में 10मी एयर राइफल जूनियर पुरुष इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. 
(a) हर्ष भानवाला
(b) अंकुर मित्तल
(c) सौरभ चौधरी
(d) हृदय हजारिका
(e) जितु राय


Q2. केंद्र सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर _______ को पैनल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है, इस पैनेल के पास भारत के अगले मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) का चयन करने की जिम्मेदारी है.
(a) रघुराम राजन
(b) वाई. वेणुगोपाल रेड्डी
(c) बिमल जालान
(d) सी रंगराजन
(e) पी सी भट्टाचार्य


Q3. उस फुटबॉल खिलाड़ी का नाम बताइए जिसे UEFA मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर 2017/18 नामित किया गया है. 
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लुका मोड्रिक
(c) लॉयनल मैसी
(d) वेन रूनी
(e) नेमार


Q4. निम्नलिखित में से किस बैंक ने घोषणा की है कि अमिताभ चौधरी को 1 जनवरी, 2019 से तीन वर्ष की अवधि के लिए बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है. 
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) फ़ेडरल बैंक
(e) आईडीबीआई बैंक


Q5. नाओमी ओसाका ने यू.एस. ओपन 2018 जीतने के लिए सेरेना विलियम्स को हराया है. नाओमी ओसाका किस देश से है? 
(a) इंडोनेशिया
(b) ताइवान
(c) चीन
(d) जापान
(e) हॉगकॉग


Q6. मानव संसाधन विकास मंत्री जावड़ेकर ने नई दिल्ली में मान्यता पर चौथे विश्व शिखर सम्मेलन WOSA-2018 का उद्घाटन किया. WOSA में A का अर्थ ज्ञात कीजिये?
(a) Authority
(b) Accreditation
(c) Association
(d) Allocation
(e) Ability


Q7. आयुषमान भारत कॉल सेंटर औपचारिक रूप से उद्घाटन आयुषमान भारत के सीईओ डॉ. इंदु भूषण द्वारा निम्नलिखित में से किस शहर किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) बेंगलुरु
(d) अलवर
(e) चेन्नई


Q8. उस भारतीय शूटर का नाम बताइए जिसने दक्षिण चांगवान, दक्षिण कोरिया में विश्व चैम्पियनशिप पुरुष डबल ट्रैप इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त जीता है. 
(a) जितु राय
(b) अंकुर मित्तल
(c) हीना सिद्धू
(d) हर्ष भानवाला
(e) सौरभ चौधरी


Q9. उल्लेखनीय ओडिया कवि का नाम बताइए जिन्हें को उनके कविता संग्रह ‘मिश्रा ध्रुपद’ के लिए प्रतिष्ठित ‘सरला पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा.
(a) अमरिंदर सदाई
(b) गोपींदर खतुआ
(c) सतरुघना पांडव
(d) श्याश सिंघल
(e) प्रदीप भानवाला


Q10. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जून की अवधि में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का चालू खाता घाटा (CAD)  एक-चौथाई बढ़कर _______ हो गया है.
(a) 2.8%
(b) 3.6%
(c) 4.7%
(d) 3.9%
(e) 2.4%

Solutions


S1. Ans.(d)
Sol. Indian shooter HridayHazarika notched up a gold medal in the 10 m air rifle junior men’s event of the ISSF World Championships in South Korea. Hazarika, the lone Indian to qualify for the final with a score of 627.3, was tied with Iran’s Mohammed Amir Nekounam on 250.1 once the field was pruned to the regulation top eight.

S2. Ans.(c)
Sol. The Union Government has appointed former Reserve Bank of India governor BimalJalan as the head of the panel that has been tasked with selecting India’s next chief economic advisor (CEA). 

S3. Ans.(b)
Sol. Real Madrid midfielder Luka Modric has been named UEFA Men’s Player of the Year for 2017/18. Modric beat off competition from former Madrid team-mate Cristiano Ronaldo and Liverpool forward Mohamed Salah, who joined him on the three-man shortlist announced on 20 August. 

S4. Ans.(a)
Sol. Axis Bank announced that Amitabh Chaudhry has been appointed as its managing director & CEO from January 1, 2019, for a period of three years. 

S5. Ans.(d)
Sol. Naomi Osaka became the first Japanese woman to win a Grand Slam title after she registered an emphatic win over Serena Williams in the finals of the U.S Open.

S6. Ans.(b)
Sol. Union Minister for HRD PrakashJavadekar Inaugurates 4th World Summit on Accreditation (WOSA-2018) at New Delhi. WOSA is a biennial Summit organised by NBA, which provides platform to stakeholders to share their knowledge and information on accreditation.

S7. Ans.(c)
Sol. Ayushman Bharat call centre was formally inaugurated in Bengaluru by CEO  ofAyushman Bharat Dr. InduBhushan. This national call centre is operational since  August 25. 

S8. Ans.(b)
Sol. Ankur Mittal claimed the men’s double trap gold medal in the ISSF World Championship for his career’s biggest triumph, as the Indian shooting team continued its dominance in the premier tournament in Changwon, South Korea. 

S9. Ans.(c)
Sol. Noted Odia poet SatrughnaPandav will be honoured with the prestigious ‘SaralaPuraskar’ for his poetry collection ‘Misra Dhrupad’. 

S10. Ans.(e)

Sol. India’s current account deficit (CAD) widened to a four-quarter-high at 2.4% of gross domestic product (GDP) in April-June period on the back of rising crude oil prices, from 1.9% of GDP in the January-March quarter of 2017-18, according to data released by the Reserve Bank of India (RBI).

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *