Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए डाटा इंटरप्रिटेशन की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,

data-interpretation-questions-for-sbi-po

यह समय SBI PO Mains 2017 के लिए Data Interpretation (DI) की तैयारी में तेज़ी लेन का है. यें DI प्रश्न SBI PO Mains 2017 और अन्य बैंकिंग परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे. तो, SBI PO Mains 2017 के लिए Data Interpretation Quantitative Aptitude के महत्वपूर्ण प्रश्न प्रस्तुत हैं.

Directions (Q.1-5): निम्नलिखित ग्राफ में किसी दुकानदार द्वारा दिए गए माह में 5 विभिन्न उत्पादों P, Q, R, S और T पर किसी भी महीने दी गई कुल छूट पर दी गई छूट का प्रतिशत दर्शाता है.

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए डाटा इंटरप्रिटेशन की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

स्थिति 1: सभी उत्पादों पर कुल छूट प्रति माह 10% वृद्धि होती है.
स्थिति 2: जनवरी में R की छूट और अप्रैल में S की छूट के बीच का अंतर 333.8 रुपये है.

Q1. यदि उपरोक्त अनुसार प्रति माह कुल छूट में 10% के स्थान पर 20% की वृद्धि होती है और नई दर के लिए स्थिति 2  समान रहती है, तो नई दर के अनुसार जनवरी में R और फरवरी में T की छूट के मूल्य में अंतर ज्ञात कीजिये. (लगभग)
(a) 315
(b) 330
(c) 305
(d) 405
(e) 415

Q2. यदि फरवरी में T के क्रय मूल्य और मई में S के क्रय मूल्य का अनुपात 6: 5 है और मई में S का लाभ 343 रुपये है, तो फरवरी में वस्तु T के क्रय मूल्य क्या है? (लगभग)
(a) 2400
(b) 2500
(c) 2000
(d) 1800
(e) 1500

Q3. यदि अप्रैल में Q का लाभ 280 है और जनवरी में R का लाभ मार्च में T पर छुट से 20 % अधिक है तो अप्रैल में Q का क्रय मूल्य जनवरी में R के क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? (लगभग)
(a) 98%
(b) 92%
(c) 109%
(d) 113%
(e) 102%

Q4. यदि मार्च में R की 82 वस्तुओं की बिक्री हुई और मार्च में R की वस्तुओं पर लाभ प्रतिशत मार्च में R पर % छुट से 25/4%  अधिक है तो सभी वस्तुओं की बिक्री पर कुल लाभ ज्ञात कीजिये. (लगभग)
(a) 22500
(b) 17500
(c) 19250
(d) 24200
(e) 26300

Q5. यदि फरवरी में दुकानदार के पास Q टाइप उत्पाद की 10 इकाइयां थीं, जिसमें से 2 वस्तु खराब हैं, यदि शुरू में Q उत्पाद बेचने पर 125/7% का लाभ मिलता है, तो शेष वस्तुओं को किस कीमत पर बेचना पर 20% का कुल लाभ होगा,? (लगभग)
(a) 2100
(b) 1800
(c) 1500
(d) 1400
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (Q.6-10): यह बार ग्राफ भारत में 2015 में छह अलग-अलग कार निर्माताओं की बिक्री (हजार इकाई में) दर्शाता है. पाइ-चार्ट भारत के विभिन्न राज्यों में 2015 में टाटा ब्रांड की बिक्री का ब्रेक-अप दर्शाता है.
नोट→ दिए गए 7 राज्यों में निर्मित सभी कारों की बिक्री हुई.

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए डाटा इंटरप्रिटेशन की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए डाटा इंटरप्रिटेशन की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q6. पश्चिम बंगाल और गोवा में टाटा की बिक्री में क्या अंतर है?
(a) 50600
(b) 6380
(c) 6567
(d) 6220
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ब्रांड टाटा की बिक्री को किस प्रतिशत तक बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि अन्य सभी राज्यों में बिक्री की मात्रा के समान रहने पर पंजाब में बिक्री की मात्रा 15000 हो जाये. (लगभग)
(a) 10%
(b) 9%
(c) 7%
(d) 13%
(e) 12%

Q8. यदि 2016 में, ब्रांड टाटा की कुल बिक्री 12% से बढती है, जबकि महाराष्ट्र में इसकी बिक्री 34% से बढती है और एम.पी. में 22% से बढती है, तो शेष राज्यों में बिक्री में लगभग वृद्धि कितनी है?
(a) 7000
(b) 6500
(c) 2180
(d) 10,000
(e)12500

Q9. 2015 में ऑडी, अकुरा, और टोयोटा की कुल बिक्री उस वर्ष में सभी राज्यों में टाटा की कुल बिक्री के कितने प्रतिशत है? (लगभग)
(a) 100%
(b) 113%
(c) 190%
(d) 175%
(e) 150%

Q10. यदि 2016 में सभी ब्रांड की कुल बिक्री 20% से बढ़ जाती है और इस सभी राज्यों में टाटा के वितरण प्रतिशत को समान रखते हुए पश्चिम बंगाल में टाटा की बिक्री 10% से बढ़ जाती है तो टाटा ब्रांड के अतिरिक्त वर्ष 2016 में सभी कार की कुल बिक्री ज्ञात कीजिये.
(a) 1,75,000
(b) 1,50,000
(c) 2,00,000
(d) 1,00,000
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): एक टूर्नामेंट में 6 बल्लेबाज के प्रदर्शन से सम्बंधित निम्नलिखित आंकड़ों का अध्ययन कीजिये.

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए डाटा इंटरप्रिटेशन की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q11. टूर्नामेंट में धीरू और फरहान द्वारा खेली गई कुल बॉल के बीच का अनुपात 3: 4 है. टूर्नामेंट में फरहान द्वारा बनाए गए कुल रन धीरू द्वारा बनाए गए कुल रन के कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 33 1/3%
(b) 22 2/9%
(c) 22 1/9%
(d) 22%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि टूर्नामेंट के अंतिम 3 मैचों में ईशान द्वारा बनाए गए रन नहीं गिने जाते, तो टूर्नामेंट में उसके औसत रन 9 से कम हो जाते हैं. यदि 26वें और 27 वें मैच में ईशान द्वारा बनाए गए रन 128 से कम है और इन तीन रनों में से कोई दो रन समान नहीं है, तो 28 वें मैच में ईशान के न्यूनतम संभव रन ज्ञात कीजिये.
(a) 133
(b) 135
(c) 137
(d) 140
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. टूर्नामेंट में, अंकित द्वारा बनाए गए रनों से उसके द्वारा खेली गई गेंदों की कुल संख्या 74 कम है. टूर्नामेंट में अंकित द्वारा बनाए गए औसत रन ज्ञात कीजिये.
(a) 42.5
(b) 40
(c) 41.8
(d) 40.5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. टूर्नामेंट में चीरू और धीरू ने समान मैच खेले. धीरू ने फरहान से 24 रन अधिक बनाए, जब फरहान ने चीरू के समान गेंद खेली.  धीरू द्वारा बनाए गए कुल रन और खेली गई कुल गेंद में अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) 118
(b) 112
(c) 122
(d) 108
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि सभी खिलाड़ियों द्वारा खेले गए मैच की औसत संख्या 19 है, और फरहान द्वारा बनाए गए अधिकतम संभव रन उसके द्वारा खेले गए मैचों से 3 गुना है. जब उसके द्वारा खेली गई गेंदों की संख्या 151 से कम है, तो धीरू द्वारा खेले गए न्यूनतम संभव मैच की संख्या ज्ञात कीजिये.
 (a) 12
(b) 10
(c) 13
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *