प्रिय पाठकों,
यह समय आगामी RBI Grade B के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की RBI Grade B में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. सहकारी क्षेत्र में सबसे बड़ा ऋणदाता बैंक, सारस्वत बैंक ने हाल ही में अपने प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में ______________ को नियुक्त किया है.
(a) शिखा पांडे
(b) कविथा चंदर
(c) लक्ष्मी साधना
(d) स्मिता संधान
(e) सुषमा नंदन
Q2. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने हाल ही में केंद्र सरकार के ‘नाममी गंगे‘ कार्यक्रम के तहत 2,154.28 करोड़ रुपये की 26 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प के लिए कैबिनेट मंत्री कौन हैं?
(a) शशीकला
(b) उमा भारती
(c) ममता बनर्जी
(d) नितिन गडकरी
(e) राजनाथ सिंह
Q3. फॉर्मूला वन रेसर का नाम बताइए जिन्होंने चार बार फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन को हराकर चीनी ग्रां प्री में अपना पांचवां खिताब जीत लिया.
(a) निक रोजबर्ग
(b) सेबस्टियन वेट्टेल
(c) लुईस हैमिल्टन
(d) माइकल शूमाकर
(e) वाल्टेरी बाटसा
Q4. भारत ने नवाचार और अनुसंधान एवं विकास पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए रूस के साथ एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं. रूस की राजधानी और मुद्रा क्या है?
(a) मस्कट, रूसी दिनार
(b) मास्को, रूसी रूबल
(c) मरीना, डॉलर
(d) सेंट पीटर्सबर्ग, रूसी पौंड
(e) बर्नौल, रूसी बिट्स
Q5. मुद्रा चेस्ट में रखी गयी नकदी पर किसका स्वामित्व है –
(a) मुद्रा चेस्ट शाखा बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) केंद्र सरकार
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) वित्त मंत्रालय
Q6. जब एक से अधिक बैंक औपचारिक व्यवस्था के तहत एक-दूसरे के साथ समन्वय में एक पार्टी को क्रेडिट सुविधाएं प्रदान करते हैं,तो इस व्यवस्था आमतौर पर _________ के रूप में जाना जाता है.
(a) कंसोर्टियम
(b) सिंडिकेशन
(c) एकाधिक बैंकिंग
(d) सह-भागिता
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. मुद्रा चेस्ट में जमा/निकासी की न्यूनतम राशि कितनी है?
(a) 5, 00,000 रुपये
(b) 1, 50,000 रुपये
(c) 2, 00,000 रुपये
(d) 3, 00,000 रुपये
(e) 1, 00,000 रूपये
Q8. भारतीय पेटेंट कार्यालय सर्वेक्षण के अनुसार, निम्न में से किस आर एंड डी इंस्टीट्यूट की कंपनी ने 2015-16 में आईटी सेक्टर में पेटेंट आवेदनों की अधिकतम संख्या दर्ज की थी?
(a) सैमसंग
(b) विप्रो
(c) टीसीएस
(d) गूगल
(e) माइक्रोसॉफ्ट
Q9. विश्व होम्योपैथी दिवस को विश्व स्तर पर ___________ पर मनाया जाता है.
(a) 15 अप्रैल
(b) 13 अप्रैल
(c) 17 मार्च
(d) 10 अप्रैल
(e) 16 मार्च
Q10. कार्रवाई के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ____________ नाम की वेबसाइट और एप का शुभारंभ किया.
(a) वीर जवान ऑफ़ इंडिया
(b) अमर जवान
(c) भारत के वीर
(d) वी रेस्पेक्ट थेम
(e) शहीदों को सलाम
Q11. हाउसिंग और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री ने हाल ही में देश भर के 17 राज्यों में 53 शहरों में 352 परियोजनाएं शुरूआत 2,03,851 सस्ते घरों का निर्माण करने के लिए की हैं. भारत के गृह और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री कौन हैं?
(a) कलराज मिश्र
(b) एम वेंकैया नायडू
(c) रामदास आठवले
(d) हंसराज गंगाराम अहिर
(e) प्रकाश जावड़ेकर
Q12. कर्नाटक का राज्यपाल कौन है?
(a) वी.पी. सिंह बदनोर
(b) वजूभाई वाला
(c) चेनमेनाणी विद्यासागर राव
(d) एस. सी. जमीर
(e) वी. शनमुग्नाथन
Q13. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री कौन है?
(a) अनंतकुमार
(b) कालराज मिश्रा
(c) अनंत गीते
(d) रवि शंकर प्रसाद
(e) रामविलास पासवान
Q14. डेनमार्क की राजधानी है?
(a) त्बिलिसी
(b) कोपेनहेगन
(c) कोनाक्री
(d) जिबूती
(e) रोज़ू
Q15. वह अधिकतम अवधि जिसके तकए एक सावधि जमा सामान्य रूप से खोला जा सकता है?
(a) 8 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 12 वर्ष



SBI PO 2026 Exam Preparation Strategy- ज...
IBPS PO 2025: प्रीलिम्स कट-ऑफ और स्कोर क...
IBPS PO एग्जाम का नया सिलेबस और परीक्षा ...



