Latest Hindi Banking jobs   »   आरबीआई ग्रेड बी 2017 के लिए...

आरबीआई ग्रेड बी 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-RBI-Grade-B-2017

यह समय आगामी RBI Grade B के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की RBI Grade B में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.



Q1. उस भारतीय मूल की महिला का नाम बताइए जिसका बर्मिंघम, इंग्लैंड की एक प्रतियोगिता में ‘एशियन बिजनेसवूमन ऑफ द इयर’ नाम रखा गया था.
(a) आशा खेमका
(b) किरण खेकर
(c) विभा बेदी
(d) अरुणा चंदा
(e) शिखा सिंह

Q2. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में बैंकों को आरईआईटी और इनवीट्स(REITs and InvITs) में निवेश करने की मंजूरी दी है, एक कदम जो नकदी की कमी वाले अवसंरचना क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा. आरआईईटी _____________ का पूर्ण रूप है.
(a) Real Estate Interest Transportation
(b) Real Estate Income Trust
(c) Real Estate Infrastructure Trust
(d) Real Estate Investment Trust
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है

Q3. निम्न में से किस राज्य सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘दीनदयाल रसोई योजना’ शुरू की, जिसके तहत सब्सिडी वाला भोजन लोगों को 5 रुपये प्रति प्लेट पर उपलब्ध होगा, विशेष रूप से समाज के आर्थिक रूप से वंचित वर्गों में?
(a) झारखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
(e) असम

Q4. भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेयर फ्लिपकार्ट ने हाल ही में ईबे के इंडिया बिजनेस को खरीदा है और टेंसेंट, ईबे और माइक्रोसॉफ्ट से करीब 1.4 अरब डॉलर का फंड जुटाकर दौर बंद किया. फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम बताइए.
(a) सैमुअल बॉज़
(b) जेफ बेजोस
(c) डेविन वेनिग
(d) सत्य नाडेला
(e) कल्याण कृष्णमूर्ति

Q5. निम्नलिखित संस्थानों में से किसके पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं है?
(a) लघु बैंक
(b) विदेशी बैंक
(c) वाणिज्यिक बैंक
(d) एनबीएफसी
(e) निजी बैंक

Q6. FATCA का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) Forex Account Tax Compliance Act
(b) Foreign Account Tax Compliance Act
(c) Forex Account Total Compliance Act
(d) Foreign Account Total Compliance Act
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है

Q7. मूल बचत बैंक जमा खाता (बीएसबीडीए) खोलने के लिए न्यूनतम प्रारंभिक जमा क्या है?
(a) 500 रुपये
(b) 1000 रुपये
(c) 100 रुपये
(d) कोई प्रारंभिक जमा नहीं
(e) 200 रुपये

Q8. इंडो-मंगोलियाई संयुक्त सैन्य अभ्यास नोमैडीक एलीफैंट 2017 का 12वां संस्करण __________ में आयोजित किया गया है.
(a) दर्खन
(b) मिजोरम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उलानबाटार
(e) जम्मू और कश्मीर

Q9. कृषि मंत्रालय ने वास्तविक समय निगरानी और प्रभावी उपयोग के लिए जीओ-टैग कृषि संपत्तियों हेतु राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) के साथ हाथ मिला लिया. एनआरएससी ____________ की एक शाखा है.
(a) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ)
(b) रमन रिसर्च सेंटर
(c) होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र
(d) केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन
(e) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)

Q10. सरस्वत बैंक भारत के सहकारी क्षेत्र में सबसे बड़ा ऋणदाता है. सरस्वती बैंक का उदेश्य क्या है?
(a) टूगैदर वी सर्व
(b) हम अपके साथ
(c) सर्विस टू दी कॉमन मैन
(d) बैंक टू बैंक अपोन
(e) अपना अपना बैंक

Q11. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय अंतर-सरकारी संगठन और भू-राजनीतिक संघ है. सार्क का मुख्यालय कहाँ है?
(a) नई दिल्ली
(b) काबुल
(c) कोलंबो
(d) थिंपू
(e) काठमांडू

Q12. अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (आईआरईए) का मुख्यालय कहां है?
(a) न्यू यॉर्क, यूएसए
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) ब्रसेल्स, बेल्जियम
(d) आबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है

Q13. क्यूबा की मुद्रा क्या है?
(a) दिनार
(b) पेसो
(c) यूरो
(d) डॉलर
(e) टका

Q14. दांदेली वन्यजीव अभ्यारण्य ……………………………….. में स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
(e) आंध्र प्रदेश

Q15. निम्नलिखित में से कौन भारत में मुद्रित होने वाले बैंक नोटों की मानक और मूल्य तय करता है?
(a) आरबीआई
(b) एसबीआई
(c) भारत की सुरक्षा प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉरपोरेशन
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है

यहाँ भी देखें :
SSC CGL 2017



More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.

आरबीआई ग्रेड बी 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1