Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको,

SI and CI questions

SBI PO Prelims और NIACL Assistant 2017 के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की अपनी तैयारी में तेजी लाने का समय है. ये Quant के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination की तैयारी में भी मदद करेगा. तो हम SBI PO Mains Exam 2017 के लिए विविध के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न दे रहें हैं.
Q1. अरुण, समीर और सोहन साझेदार हैं. अरुण लाभ का 5/9 प्राप्त
करता है और शेष को सोहन और समीर में सामान रूप से साझा किया जाता है. लाभ में 8%
से 13% तक की वृद्धि होने पर अरुण की आय 225 रूपये से बढ़ जाती है.
समीर और सोहन द्वारा निवेशित व्यक्तिगत पूंजी ज्ञात कीजिये.
(a) 1800 रुपये
(b) 2000 रुपये
(c) 2500 रुपये
(d) 950 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. 3500 रुपये की राशी को साधारण ब्याज की 7% की वार्षिक दर
पर निवेश करने पर
 कुछ वर्षों में 500 रुपये ब्याज के रूप में प्राप्त होते है. समान वर्षों में 4900 रुपये
पर ब्याज के रूप में
800 रूपए  अर्जित करने के
लिए
, साधारण ब्याज की दर
क्या होनी चाहिए?
(a) 9%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 8%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दो ट्रेन समान दिशा में क्रमशः 56 किमी/घंटा और 29 किमी/घंटा की गति यात्रा करती हैं. तेज गति वाली ट्रेन ने 10 सेकंड में धीमी गति वाली ट्रेन
के एक व्यक्ति के आगे से गुजरती है. तेजगति वाली ट्रेन की लंबाई (मीटर में) ज्ञात
कीजिये.
(a) 100
(b) 80
(c) 75
(d) 120
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक व्यक्ति अपनी संपत्ति
का
1/4 हिस्सा 20% के लाभ पर बेचता है,  2 / 3 भाग 21% के लाभ पर बेचता है और शेष भाग
12% की हानि से बेचता है. उसके द्वारा अर्जित समग्र % लाभ या % हानि ज्ञात
कीजिये.
(a) 18% हानि
(b) 16% लाभ
(c) 16% हानि
(d) 18% लाभ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. रोहन किसी कार्य को 12 दिनों में पूरा करता है, रोशन उसी कार्य को 8 दिनों में
पूरा करता है और रितेश उसी कार्य को रोहित और रोशन द्वारा लिए गये समय के 4/5 समय
में पूरा करता है. रोहित और रोशन एक साथ 3 दिन के लिए काम करते है, उसके बाद रितेश
उस कार्य को पूरा करता है
. रितेश ने कितने दिन काम
किया?
एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1








Q6. यदि एक आयात और
वर्ग का परिमाप समान है और आयात की 2 संलग्न भुजाओं का अनुपात
2:1 है. तो आयात के क्षेत्रफल और
वर्ग के क्षेत्रफल का अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 1:1
(b) 1:2
(c) 2:3
(d) 8:9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. जब चीनी की कीमत में
20% की वृद्धि हुई, एक परिवार ने इस तरह से अपना
उपभोग कम किया कि चीनी पर व्यय में केवल
15% की वृद्धि हुई है. यदि मूल्य में वृद्धि से पहले प्रति माह
24 किलो का उपभोग किया
जाता था
, तो नया मासिक उपभोग
ज्ञात कीजिये.
(a) 22 किलो
(b) 23 किलो
(c) 23.5 किलो
(d) 22.5 किलो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक व्यक्ति चक्रवृद्धि
ब्याज की 10% की वार्षिक दर पर
3000 रुपये का ऋण लेता है. प्रत्येक वर्ष के अंत में वह 1000 रुपये का वापस भुगतान
करता है. अपने सभी बकाया राशि को चुकता करने के लिए वह तीसरे वर्ष के अंत में कितना
भुगतान करेगा?
(a) 1683 रुपये
(b) 1530 रुपये
(c) 1453 रुपये
(d) 1430 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 2 वृत्त संकेंद्रित हैं. बड़े वृत्त का त्रिज्या 35 सेमी है. छोटे वृत्त का क्षेत्रफल
2 वृत्तों के बीच के क्षेत्रफल का 4/21 है. छोटे वृत्त की परिधि ज्ञात
कीजिये
.
(a) 22 सेमी
(b) 44 सेमी
(c) 66 cm
(d) 88 सेमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक दूकानदार 90 पैसे प्रत्येक के 288 वस्तुएं खरीदता है. परन्तु बाद में उसने
पाया कि कुल वस्तुओं का 138/9% ख़राब है
  और उसे बेचा नहीं
जा सकता. शेष वस्तुओं को वह 1.2 रुपये प्रत्येक में बेचता है.
उसका कुल लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1









Directions
(Q11-15): निम्नलिखित सरलीकरण
प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?
एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1









एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1









एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_7.1
एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_8.1
एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_9.1













एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_10.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_11.1