Q1. एक शतरंज प्रतियोगिता में एक स्कूल के कुछ लड़के और लड़कियाँ शामिल है, , प्रत्येक छात्र को हर दूसरे खिलाड़ी के साथ एक खेल खेलना था, यह पाया गया कि 45 खेल में दोनों खिलाड़ी लड़कियां थी. और 190 खेल में दोनों खिलाडी पुरुष थे. कितने खेलो में एक खिलाड़ी लड़का जबकि अन्य खिलाड़ी एक लडकी थी.
(a)216
(b)200
(c)235
(d)256
(e)इनमे से कोई नहीं
Q2. कटप्पा और बाहू 30 किमी की दूरी वाले बिंदु A और B के बीच दौड़ शुरू करते हैं. कटप्पा 9 पूर्वाहन पर A से 10 किमी प्रति घंटे की गति से B की ओर जाता है और समान गति से A की ओर लौट जाता है. जबकि, बाहू 9:45 पूर्वाहन पर A से 15 किमी प्रति घंटे की गति से B की ओर जाता है और समान गति से A की ओर लौट जाता है. वे पहली बार किस समय पर मिलेंगे?
(a)11:50 पूर्वाहन
(b)11:51 पूर्वाहन
(c) 11:55 पूर्वाहन
(d)12:00 दोपहर
(e)इनमे से कोई नहीं
Q3. एक आयताकार फर्श पूरी तरह से समान आकार के वर्गाकार टाइलों से ढका गया है. किनारों पर सफेद टाइलें हैं और अंदर लाल टाइल हैं. सफेद टाइल की संख्या लाल टाइल की संख्या के समान है. फर्श के एक किनारे में टाइल्स की संख्या का संभावित मान क्या होगा?
(a)12
(b)10
(c)16
(d)14
(e)इनमे से कोई नहीं
Q4. चार परीक्षार्थी दिन में 5 घंटे कार्य कर 10 दिनों में एक निश्चित संख्या के उत्तर पत्रों की जांच कर सकते हैं. 20 दिनों में दो गुने उत्तरपत्रों की संख्या की जांच करने के लिए एक दिन में 2 परीक्षार्थीओं को कितने घंटे काम करना चाहिए?
(a)10 घंटे
(b)101/2 घंटे
(c) 8 घंटे
(d) 9 घंटे
(e)6 घंटे
Q5. दो पात्र A और B है. पात्र A में 40 लीटर शुद्ध दूध है और पात्र B में 22 शुद्ध पानी है. पात्र A से, 8 लीटर दूध निकल कर पात्र B में डाल दिया जाता है. फिर पात्र B में से 6 लीटर मिश्रण निकाल कर पात्र A में मिलाया जाता है. पात्र A में शुद्ध दूध की मात्रा का पात्र B में शुद्ध पानी की मात्र से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a)11 : 21
(b)19 : 11
(c)21 : 11
(d)2 : 1
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions (Q6 – Q10): दो समीकरण I और II नीचे दिए गए हैं I. आपको इन समीकरणों को हल करना होगा और उत्तर देना होगा.
(a) यदि x<y
(b) यदि x≤y
(c) यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है
(d) यदि x≥y
(e) यदि x > y
Direction (Q11 – Q15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए?
(नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है)
Q11. 440 का 2.55% + 4880 का 0.366% = ?
(a) 38
(b) 20
(c) 35
(d) 25
(e) 30
Q12. 0.0004 ÷ 0.0001 × 36.000009 = ?
(a) 0.10
(b) 1.45
(c) 145
(d) 14.5
(e) 1450
Q13. 63.9872 × 9449.8780 ÷ 240.0034 = (?)^2
(a) 2489
(b) 2500
(c) 50
(d) 45
(e) 150
Q14. 4985.0346 ÷ 215.987 – 3768.112 ÷ 206.868 = ?
(a) 8
(b) 5
(c) 18
(d) 11
(e) 15
Q15. 989.001 + 1.00982 × 76.792 = ?
(a) 1000
(b) 1100
(c) 1067
(d) 110
(e) 100