IBPS Clerk Prelims 2017 परीक्षा के लिए आपकी तैयारी में आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है? आप जबसे इन प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए तैयारी कर रहे है तब से आपने क्या सिखा? आपको अपने आप का सशक्तिकरण करना होगा, और निरंतर नई चीजों को सिखने के लिए उत्सुक होना होगा. अपने आप का परिक्षण करने के दौरान इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपकी कमजोरियां आपके समक्ष आयें. अपनी प्रगति के बारे में सोचने और उनका आकलन करने की प्रक्रिया में शामिल होने से, छात्र अपने स्वयं के सीखने के कौशल पर ध्यान देते है और उनकी कमजोरियों को समाप्त करने के लिए उत्तरदायित्व लेते है.
- How to improve calculation speed for IBPS Exams?
- How To Relax Your Exam Nerves??
- RBI Assistant Syllabus 2017: Complete Syllabus for Prelims & Mains