Latest Hindi Banking jobs   »   15 Days Plan For IBPS PO...

15 Days Plan For IBPS PO Prelims 2017 in hindi

15 Days Plan For IBPS PO Prelims 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

आईबीपीएस पीओ की परीक्षा 7, 8, 14 और 15 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है. कई उम्मीदवार अपनी तैयारी के विषय में चिंतित होंगे . छात्रों, चीजों के बारे में चिंता करना एक विकल्प नहीं है. सकारात्मक रहे यदि एक बार आप नकारात्मक विचारों को सकारात्मकता से प्रतिस्थापित करते हैं तो, आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने शुरू  हो जाते है. जैसा कि आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क के प्रीमिम्स परीक्षा इन दिनों आयोजित की जा रही हैं, आप में से बहुत से अंग्रेज़ी खंड को निश्चित रूप से अनदेखा रहे होंगे . इसे ध्यान में रखें कि आगामी आईबीपीएस पीओ परीक्षा में, अंग्रेजी अनुभाग भी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीज़निंग सेक्शन के साथ सम्मलित होगा . अब जब आपकी तैयारी के लिए आपके पास केवल 15 दिन शेष हैं, तो इस परीक्षा में ग्रेड बनाने के लिए अपनी सर्वोच्चत क्षमता के लिए कड़ी मेहनत करें.

केवल 15 दिन शेष है !! मुकाबले के लिए तैयार हो जाइये!!

15 दिनों में आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2017 के लिए तैयारी कैसे करें : तीन मुख्य विषय हैं जिन पर आपको उत्कृष्ट होना होगा, संख्यात्मक अभीयोग्यता, रीजनिंग क्षमता, और अंग्रेजी भाषा.
संख्यात्मक अभिक्षमता 

संख्यात्मक अभिक्षमता के खंड में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको केवल एक काम करना है और वह है केवल अभ्यास. मूल अवधारणाओं में स्वयं को निपुण कीजिए तथा उनका बेहतर ढंग से पालन कीजिए. क्योंकि बैंकिंग परीक्षाओं में मूल अवधारणाएं ट्रिक्स की बजाय सीधे तौर पर आती हैं. प्रश्नों का समझदारी से चयन कीजिए और किसी विशेष प्रश्न या विषय पर बहुत लंबे समय तक अटके न रहें. सटीकता को ध्यान में रखते हुए, अधिकतम प्रश्नों के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कीजिए.
रीजनिंग 

अधिकांश इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रीजनिंग का खंड कठिन हो सकता है तथा समान समय में प्रश्नों को हल करना महत्वपूर्ण है, एक नजर समय पर रखिए. हमने हाल ही में बैंकिंग परीक्षा में देखा है कि यह खंड विद्यार्थियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण और अधिक समय लेने वाला था. निरंतर अभ्यास से आप इस खंड में आसानी से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि परीक्षा के समय हल तुरंत मस्तिष्क में आने लगते हैं. रीजनिंग में ग्रेड बढ़ाने के लिए, आपको केवल अभ्यास करना है, केवल और केवल अभ्यास.  क्योंकि, अभ्यास ही  सफलता की कुंजी है. 



अंग्रेजी भाषा 

यदि आप vocab और पढ़ने में अच्छे हैं तो comprehension और Cloze Test पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करें और फिर अन्य विविध विषयों जैसे Error Detection, Para Jumbles, Phrase Replacement, Double Fillers, आदि करें लेकिन यदि आप grammar में अच्छे हैं तो सबसे पहले विविध विषयों के प्रश्न कीजिए और Reading Comprehension अंत में. cloze test के लिए महत्वपूर्ण विषय subject verb agreement, preposition, और verbs हैं. ये विषय आपकी grammar पर आधारित अन्य प्रकार के प्रश्नों को हल करने में भी सहायता करेंगे. तो सुनिश्चित कीजिए कि परीक्षा के समय आपको ये सभी विषय अपनी उँगलियों पर याद हों. 


अतः, आईबीपीएस पीओ प्री- 2017 के लिए यहां 15 दिन की योजना है जिसका आपको कल ही से पालन करना है, अर्थात 22 सितंबर.
Days Quant Reasoning English
1 Simplification and
Approximation
Blood Relation, Coding-Decoding,
Ranking and Direction
Jumbled Paragraph(Odd one out),
Fillers-New
pattern, Select Appropriate
Word (four/five sentence), Paragraph Completion
2 Number Series Puzzle and Seating Arrangement Cloze Test
3 Quadratic Equations and
Inequalities
Inequalities, Puzzles Vocabulary
New pattern, Connectors word/phrase, Paragraph concluding
Question
4 Ratio and Proportion, Percentage,
Profit and Loss
Syllogism Analogies
(word pair relationship), Jumbled word-odd man out, Questions
on Writing Styles (Most concise manner)
5 Partnership, Alligation
and Mixtures, Problem on Ages
Strength of an Argument, Data Flow Diagram, Idioms/phrases,
Select grammatically correct sentence, Sentence Improvements, Find
the best restates sentence
6 Time and Work, Time and
Distance, CI and SI
Alpha Numeric Symbol Sequence, Alphabetical
series, Numeric series
Find the ODD
sentence, Find the most logical Complement, Phrase/Word
Replacement
7 Permutation & Combination
& Probability, Mensuration, Data sufficiency
Logical Reasoning Reading
Comprehension
8 DI(Table Graph, Bar
Graph, Pie Graph, Line Graph)
Puzzle and Seating Arrangement Jumbled Paragraph(Odd one out),
Fillers-New
pattern, Select Appropriate
Word (four/five sentence), Paragraph Completion- Revision
9 DI(Missing, Radar
Graph, Caselet)
Puzzle and Seating Arrangement Idioms/phrases,
Select Jumbled word-odd man out, Sentence Improvements, – Revision
10 Arithmetic Problems-Revision Puzzle and Seating Arrangement Cloze Test- Revision
11 Simplification and
Approximation, Number Series, Quadratic Equations and Inequalities
-Revision
Blood Relation, Coding-Decoding,
Ranking and Direction
Reading
Comprehension- Revision
12 DI-Revision Miscellaneous Analogies
(word pair relationship), Jumbled word-odd man out, Questions
on Writing Styles (Most concise manner) – Revision
13 Practice Set I Practice Set I Practice Set I
14 Practice Set II Practice Set II Practice Set II
15 Practice Set III Practice Set III Practice Set III
शुभकामनाएँ !!

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

15 Days Plan For IBPS PO Prelims 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1