Latest Hindi Banking jobs   »   18th September 2021 Daily GK Update:...

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi

 

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 18 सितम्बर 2021 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: Surya Kiran -XV, Shanghai Cooperation Organisation, International Red Panda Day, World Water Monitoring Day, World Bamboo Day आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राज्य समाचार 

1. नागालैंड में खुला भारत का 61वां सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क केंद्र

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • कोहिमा(Kohima) में नागालैंड के पहले और भारत के 61वें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (Software Technology Park of India – STPI) केंद्र का उद्घाटन किया गया। कोहिमा में एसटीपीआई (STPI) केंद्र का उद्घाटन इस क्षेत्र में भावी पीढ़ियों के लिए अवसर पैदा करने के लिए पूर्वोत्तर में एक प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दृष्टिकोण की पूर्ति है।
  • MoS ने प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र में वास्तविक परिवर्तन करने की आवश्यकता का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए, राज्य सरकार को युवाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए संस्थानों का एक इंटरकनेक्शन बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • नागालैंड के मुख्यमंत्री: नेफियू रियो  (Neiphiu Rio); नागालैंड के राज्यपाल: आर एन रवि।

नियुक्तियां 

2. अलका नांगिया अरोड़ा NSIC की CMD नियुक्त

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • अलका नांगिया अरोड़ा (Alka Nangia Arora) को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (National Small Industries Corporation Ltd. – NSIC) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (Chairman cum Managing Director – CMD) के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने 14 सितंबर, 2021 को पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला है।
  • वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) 1955 में स्थापित एक मिनी रत्न (Mini Ratna) कंपनी है। यह भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत आती है और MSME मंत्रालय की कई योजनाओं के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करती है।

शिखर सम्मलेन एवं वार्ता 

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया SCO की 21वीं बैठक का वर्चुअल संबोधन 

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation – SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 21वीं बैठक 17 सितंबर, 2021 को दुशांबे (Dushanbe), ताजिकिस्तान (Tajikistan) में हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित की गई थी।
  • बैठक ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति एमोमली रहमन (Emomali Rahmon) की अध्यक्षता में हुई। यह हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित पहला एससीओ शिखर सम्मेलन और चौथा शिखर सम्मेलन था जिसमें भारत ने एससीओ के पूर्ण सदस्य के रूप में भाग लिया था।
  • भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिन्होंने वीडियो-लिंक के माध्यम से बैठक में भाग लिया और दुशांबे में, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Dr S. Jaishankar) ने किया।
  • पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में मौजूदा व्यवस्था के संबंध में वैश्विक विचार-विमर्श में संयुक्त राष्ट्र की “केंद्रीय भूमिका (central role)” के लिए भारत का समर्थन व्यक्त किया है।

रक्षा समाचार 

4. पिथौरागढ़ में शुरू होगा भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-XV

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण (Surya Kiran) का 15वां संस्करण 20 सितंबर, 2021 से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित किया जाएगा। 
  • अभ्यास सूर्य किरण का पिछला संस्करण 2019 में नेपाल (Nepal) में आयोजित किया गया था। कोविड -19 महामारी के कारण इस अभ्यास को 2020 में बंद कर दिया गया था।
  • भारतीय सेना और नेपाली सेना विभिन्न उग्रवाद विरोधी अभियानों के अपने अनुभवों को साझा करेंगे, और पहाड़ी इलाकों में एक-दूसरे के हथियारों, उपकरणों, रणनीति, तकनीकों और आतंकवाद-रोधी वातावरण में संचालन की प्रक्रियाओं से खुद को परिचित करेंगे।
  • संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने और दोनों देशों के बीच पारंपरिक दोस्ती को और मजबूत करने में मदद करेगा।

पुस्तक एवं लेखक 

5. झुम्पा लाहिड़ी करेंगी अपनी नई किताब ‘ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर’ का विमोचन

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize)  विजेता प्रख्यात कथा लेखिका, झुम्पा लाहिड़ी (Jhumpa Lahiri), अपनी नई पुस्तक ‘ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर (Translating Myself and Others)’ को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं, जो एक अनुवादक के रूप में उनके काम को उजागर करेगी। नई किताब को 2022 के वसंत में प्रकाशित करने की योजना है। 
  • यह निबंधों का एक संग्रह होगा जो अनुवाद के अर्थ, अपने स्वयं के लेखन का अनुवाद और सभी भाषाओं में लेखन पर लाहिड़ी के अनुभवों को दर्शाता है। पुस्तक का प्रकाशन प्रिंसटन यूनिवर्सिटी प्रेस (Princeton University Press) द्वारा किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

6. 18 सितंबर : अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 2021

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस (International Coastal Cleanup Day) पारंपरिक रूप से सितंबर के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है। 2021 में यह दिन 18 सितंबर को पड़ रहा है।
  • अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 2021 का विषय: “कचरा बिन में रखें, समुद्र में नहीं (Keep trash in the bin and not in the ocean)” है। 
  • तटीय सफाई दिवस की स्थापना ओशन कंजरवेंसी (Ocean Conservancy) द्वारा की गई थी, जो एक ऐसा संगठन है जो समुद्र को हर साल आने वाली चुनौतियों से बचाने में मदद करता है।
  • पहला अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 1986 में मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य महासागरों, समुद्र तटों और समुद्र तटों पर कूड़े के संचय और नकारात्मक प्रभावों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।

7. 18 सितंबर : विश्व जल निगरानी दिवस

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • विश्व जल निगरानी दिवस (World Water Monitoring Day) 2003 से हर साल 18 सितंबर को मनाया जाता है ताकि दुनिया भर में जल निगरानी और जल संसाधनों की सुरक्षा में जन जागरूकता और भागीदारी बढ़ाई जा सके। 
  • यह दिन दुनिया भर में जल निगरानी और जल संसाधनों की सुरक्षा में जन जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। विश्व जल निगरानी दिवस सभी उम्र के लोगों को स्थानीय नदियों, नालों, ज्वारनदमुख (estuaries) और अन्य जल निकायों की स्थिति की निगरानी में संलग्न करता है। विश्व जल दिवस 2021 की थीम पानी का महत्व है।
  • यह दिन 2003 में अमेरिका के क्लीन वाटर फाउंडेशन (America’s Clean Water Foundation – ACWF) द्वारा एक वैश्विक शैक्षिक आउटरीच कार्यक्रम के रूप में नागरिकों को उनके स्थानीय जल निकायों की बुनियादी निगरानी करने के लिए संलग्न करके स्थापित किया गया था। यह आयोजन अब जल पर्यावरण संघ (Water Environment Federation) और अंतर्राष्ट्रीय जल संघ (International Water Association) द्वारा समन्वित है।

8. 18 सितंबर : अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस (International Equal Pay Day) 18 सितंबर को मनाया जाता है। दिन का उद्घाटन संस्करण वर्ष 2020 में मनाया गया। दिन का उद्देश्य समान मूल्य के काम के लिए समान वेतन प्राप्त करना और महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ भेदभाव सहित सभी प्रकार के भेदभाव के खिलाफ दीवार दीवारों को  तोड़ना है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 नवंबर, 2019 को 18 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस के रूप में मनाने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया, जिसे समान वेतन अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन (Equal Pay International Coalition – EPIC) द्वारा पेश किया गया था। 

9. अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस 2021

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • लाल पांडा संरक्षण के मुद्दों के लिए जन जागरूकता और समर्थन बढ़ाने के लिए हर साल सितंबर के तीसरे शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस (International Red Panda Day – IRPD) मनाया जाता है।
  • 2021 में, IRPD 18 सितंबर 2021 को मनाया जा रहा है। रेड पांडा नेटवर्क (Red Panda Network) द्वारा 2010 में इस दिवस की शुरुआत की गई थी। पहला अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस 18 सितंबर 2010 को मनाया गया था।
  • लाल पांडा की दो अलग-अलग प्रजातियां हैं अलुरस फलजेन (Ailurus fulgens) को आमतौर पर हिमालयन रेड पांडा (Himalayan Red Panda) और अलुरस फलजेन स्टायनी (Ailurus fulgens styani) के रूप में जाना जाता है, जिन्हें आमतौर पर चीनी लाल पांडा (Chinese Red Panda) के रूप में जाना जाता है, ये ज्यादातर पूर्वी हिमालयी क्षेत्र और दक्षिण-पश्चिमी चीन में पाए जाते हैं। 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • रेड पांडा नेटवर्क के संस्थापक: ब्रायन विलियम्स (Brian Williams)।
  • रेड पांडा नेटवर्क मुख्यालय: यूजीन (Eugene), ओरेगन (Oregon)।

10. 18 सितंबर : विश्व बांस दिवस

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • बांस के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रोजमर्रा के उत्पादों में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए हर साल 18 सितंबर को विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) मनाया जाता है। 
  • मुख्य रूप से पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में विभिन्न उद्देश्यों के लिए बांस का उपयोग किया जाता है। बांस पोएसी परिवार की एक लंबी, पेड़ जैसी घास है। इसमें 115 से अधिक जेनेरा और 1,400 प्रजातियां शामिल हैं।
  • WBD 2021 के 12वें संस्करण की थीम #बैम्बू प्लांट : यह समय बैम्बू प्लांट लगाना (#PlantBamboo:  It Is Time To Plant Bamboo)’ है। WBD को आधिकारिक तौर पर विश्व बांस संगठन द्वारा 18 सितंबर को बैंकॉक में 2009 में आयोजित 8 वीं विश्व बांस कांग्रेस में घोषित किया गया था। 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • विश्व बांस संगठन मुख्यालय: अंतवर्प (Antwerp), बेल्जियम।
  • विश्व बांस संगठन की स्थापना: 2005।
  • विश्व बांस संगठन के कार्यकारी निदेशक: सुज़ैन लुकास (Susanne Lucas).

Check More GK Updates Here

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

18th September Current Affairs 2021 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2021

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

All the Best BA’ians for the Bank exam!

18th September 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1