प्रिय पाठक,
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Mains और BOB PO, Dena Bank PO, के साथ Current Affairs on a daily basis को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मेन्स परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचारों पर आधारित हैं. आइए देखते हैं कि आप कितने सवाल सही तरीके से करते हैं.
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत के साथ शहरी
परिवहन क्षेत्र में नीति नियोजन, प्रौद्योगिकी
हस्तांतरण और संस्थागत संगठन में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के
लिए सहमत हुआ है?
परिवहन क्षेत्र में नीति नियोजन, प्रौद्योगिकी
हस्तांतरण और संस्थागत संगठन में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के
लिए सहमत हुआ है?
(a) फ़िलिस्तीन
(b) ऑस्ट्रिया
(c) रवांडा
(d) यूके
(e) फ्रांस
Q2. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
प्रतिवर्ष ________
को मनाया जाता है.
प्रतिवर्ष ________
को मनाया जाता है.
(a) 12 मई
(b) 15 मई
(c) 17 मई
(d) 16 मई
(e) 14 मई
Q3. एचडीएफसी लाइफ ने निजी
ऋणदाता के ग्राहकों को अपना व्यक्तिगत जीवन बीमा उत्पाद वितरित करने के लिए निम्न
में से किस बैंक के साथ बैंकएश्युरंस समझौते किया है?
ऋणदाता के ग्राहकों को अपना व्यक्तिगत जीवन बीमा उत्पाद वितरित करने के लिए निम्न
में से किस बैंक के साथ बैंकएश्युरंस समझौते किया है?
(a) कैथोलिक सीरियन बैंक
(b) ईएसएएफ़ लघु वित्त बैंक
(c) करूर वैश्य बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) नैनीताल बैंक
Q4. हाल ही में सरकारी विद्यालयों
में छात्रों को दिए जाने वाले मिड-डे मील पर नजर रखने के लिए ‘माँ समिति‘ का गठन निम्न में से किस राज्य में किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके
तैयार किया गया भोजन स्वास्थ्य की दृष्टि से पोषक है?
में छात्रों को दिए जाने वाले मिड-डे मील पर नजर रखने के लिए ‘माँ समिति‘ का गठन निम्न में से किस राज्य में किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके
तैयार किया गया भोजन स्वास्थ्य की दृष्टि से पोषक है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
(e) उत्तराखंड
Q5. हल ही में भारत और किस देश के बीच विस्तारित अधिमान्य
व्यापार समझौता (पीटीए) प्रभाव में आया, जिसके
अनुसार दोनों देशों ने एक दूसरे के साथ ट्रेड की गई वस्तुओ पर कर को कम या समाप्त
करने का प्रस्ताव दिया?
व्यापार समझौता (पीटीए) प्रभाव में आया, जिसके
अनुसार दोनों देशों ने एक दूसरे के साथ ट्रेड की गई वस्तुओ पर कर को कम या समाप्त
करने का प्रस्ताव दिया?
(a) फ़िलिस्तीन
(b) यूके
(c) चिली
(d) यू.एस.ए.
(e) चीन
Q6. फ्रांस के नए निर्वाचित
प्रधान मंत्री का नाम बताइए.
प्रधान मंत्री का नाम बताइए.
(a) इमैनुएल मैक्रों
(b) बर्नार्ड कॅझनूव
(c) मैनुअल वाल्स
(d) जीन-मार्क अय्रौल्ट
(e) एडवर्ड
फिलिप
फिलिप
Q7. FICCI ने मार्च और अप्रैल 2017 के दौरान किए सर्वेक्षण
में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर का ________ का पूर्वानुमान
लगाया.
में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर का ________ का पूर्वानुमान
लगाया.
(a) 7.0%
(b) 7.1%
(c) 7.3%
(d) 7.4%
(e) 7.5%
Q8. हाल ही में लोक सेवा में प्रथम
भैरों सिंह शेखावत लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से निम्न में से किस राज्य के
मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया?
भैरों सिंह शेखावत लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से निम्न में से किस राज्य के
मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया?
(a) मणिपुर
(b) सिक्किम
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q9. 2017 के लिए युवा
वैज्ञानिक श्रेणी में प्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए) पदक से
सम्मानित वैज्ञानिक का नाम बताइए.
वैज्ञानिक श्रेणी में प्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए) पदक से
सम्मानित वैज्ञानिक का नाम बताइए.
(a) मनोज कुमार सुंदर
(b) विनय सहगल
(c) अरविंद कुमार रेंगण
(d) अशोक बेनेगल
(e) रणधीर बशीर
Q10. अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस 2017 का विषय क्या
है?
है?
(a) स्टैंड टाल फॉर यौर फैमिली
(b) द कॉस्मोपॉलिटन वर्ल्ड
(c) फैमिलीज़, एजुकेशन एंड वेल-बीइंग
(d) मेक ए न्यू फॅमिली, द वर्ल्ड
(e) दिए गए विषयों में से कोई सत्य नहीं है.
Q11. प्रधान मंत्री नरेंद्र
मोदी ने महत्वपूर्ण नदी जो मध्य प्रदेश का जीवन रेखा है, के संरक्षण के लिए ‘नर्मदा सेवा मिशन‘ का शुभारम्भ किया. नर्मदा नदी का
उद्गम _____________
से होता है.
मोदी ने महत्वपूर्ण नदी जो मध्य प्रदेश का जीवन रेखा है, के संरक्षण के लिए ‘नर्मदा सेवा मिशन‘ का शुभारम्भ किया. नर्मदा नदी का
उद्गम _____________
से होता है.
(a) अरवल्ली हिल्स
(b) शिवालिक हिल्स
(c) अनमलाई हिल्स
(d) मैकल हिल्स
(e) बिलिगिरीरंगा हिल्स
Q12. पूर्व मुख्य मंत्री एस. रामास्वामी का लम्बी बीमारी
के बाद निधन हो गया. वह ________ के पूर्व मुख्यमंत्री थे.
के बाद निधन हो गया. वह ________ के पूर्व मुख्यमंत्री थे.
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) पुदुच्चेरी
(d) मेघालय
(e) त्रिपुरा
Q13. जीपी 3 रेस जीतकर इतिहास
रचने वाले पहले भारतीय युवा चालक का नाम बताइए.
रचने वाले पहले भारतीय युवा चालक का नाम बताइए.
(a) कबीर खान
(b) अर्जुन मैनी
(c) इशांत राजवीर
(d) कमल कुमार साहा
(e) परवर राजन
Q14. ___________ एक प्रकार का
साइबर हमला है, जिसमे हैकर्स कंप्यूटर सिस्टम को नियंत्रित कर एक निश्चित राशि का
भुगतान होने तक उसको अवरुद्ध करते हैं.
साइबर हमला है, जिसमे हैकर्स कंप्यूटर सिस्टम को नियंत्रित कर एक निश्चित राशि का
भुगतान होने तक उसको अवरुद्ध करते हैं.
(a) नेटवर्क
(b) वर्म
(c) पायरेटेड सॉफ्टवेयर
(d) रैनसमवेयर
(e) एन्क्रिप्शन
Q15. FICCI ने मार्च और
अप्रैल 2017 के दौरान किए सर्वेक्षण
में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर का पूर्वानुमान लगाया. FICCI में ‘CC’ के क्या अर्थ है?
अप्रैल 2017 के दौरान किए सर्वेक्षण
में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर का पूर्वानुमान लगाया. FICCI में ‘CC’ के क्या अर्थ है?
(a) Chambers of Conclusion
(b) Chambers of Committee
(c) Chambers of Commerce
(d) Chambers of Conference
(e) Chambers of Constitution