Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO प्रीलिम्स : अंतिम 2...

IBPS SO प्रीलिम्स : अंतिम 2 सप्ताह के लिए स्ट्रेटेजी

IBPS SO प्रीलिम्स : अंतिम 2 सप्ताह के लिए स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS SO ने वर्ष 2019-2020 के लिए स्पेशलिट ऑफिसर भर्ती के लिए 1163 से अधिक पदों पर रिक्तियां जारी की थी. अब IBPS ने IBPS SO 2019 परीक्षा एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवारों अपनी तैयारी को आखरी रूप प्रदान कर रहे होंगे, क्योंकि परीक्षा बहुत नजदीक हैं. प्रीलिम्स परीक्षा 28 और 29 दिसम्बर को आयोजित होने वाली हैं. जैसे की आप सभी जानते हैं की आपके पास अब कुछ ही दिन शेष हैं, जिसमें आपको अपनी तैयरी पूरी करनी हैं. इस समय घबराहट होना बहुत आम है, पर ऐसे में आपको बिना तनाव लिए खुद को शांत रखने का प्रयास करना चाहिए और आपनी तैयारी को आखरी स्वरूप देने का प्रयास करना चाहिए. हम आपकी मदद के लिए मौजूद हैं. हमने यह लेख आपकी अंतिम 2 सप्ताह की तैयारी को ध्यान में रखते हुए लिखा हैं, हम यहाँ बताएँगे की आप इन अंतिम दिनों में अपनी तैयारी को फाइनल स्वरूप कैसे प्रदान कर सकते हैं. 

IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न:

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए जरुरी है कि आप सबसे पहले उसके  परीक्षा पैटर्न को समझें, क्योंकि इसके बिना आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं. अब आपके पास महज 12 दिनों का समय बचा हुआ है इसे ध्यान में रखते हुए अब आपको अपनी तैयारी पर पूरा जोर लगा देना चाहिए. 12 दिनों की स्ट्रेटेजी से पहले हम यहाँ परीक्षा पैटर्न दे रहे हैं, जिसकी जाँच आपको करनी चाहिए-

प्रीलिम्स परीक्षा 

कानून अधिकारी(लॉ ऑफिसर) और राजभाषा अधिकारी पद के लिए:
क्र. सं.
विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
परीक्षा का माध्यम
समयावधि
1
English Language
50
25
English
40 मिनट
2
तार्किक योग्यता
50
50
हिंदी/अंग्रेजी
40 मिनट
3
बैंक सम्बन्धी विशेषजानकारी के साथ सामान्य जागरूकता
50
50
हिंदी/अंग्रेजी
40 मिनट
कुल
150
125


    सुचना प्रद्योगिकी( आईटी ऑफिसर)कृषि अधिकारीमानव संसाधन/निजी अधिकारी  और मार्केटिंग ऑफिसर के पद के लिए:
    क्रसं.
    Name of Tests
    प्रश्नों की संख्या
    अधिकतम अंक
    परीक्षा माध्यम
    समयावधि
    1
    English Language
    50
    25
    English
    40 मिनट
    2
    तार्किक योग्यता
    50
    50
    हिंदी/अंग्रेजी
    40 मिनट
    3
    संख्यात्मक अभियोग्यता   
    50
    50
    हिंदी/अंग्रेजी
    40 मिनट
    कुल
    150
    125

    अब, हम आपकी मदद करने के लिए IBPS SO रणनीति पर चर्चा करते हैं। यहाँ हमने IBPS SO IT अधिकारी और अन्य पद के लिए 15 दिन की रणनीति प्रदान कर रहे है।



    IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए अंतिम 2 सप्ताह की स्ट्रेटेजी 


    अनुभाग-वार रणनीति

    IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा में अनुभागीय समय और कट-ऑफ है। तो, एक उम्मीदवार को सभी वर्गों को समान महत्व देने की आवश्यकता है।
    रीज़निंग : रीज़निंग कुल 50 अंकों की होती है, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। यह आपके दिमाग की तर्क क्षमता का  परिक्षण करता है। यहाँ उसी के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं:
    • पिछले वर्ष के पेपर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, उनका अभ्यास करें.
    • आपको रीज़निंग क्विज़ का अभ्यास करना चाहिए
    • विभिन्न परीक्षा तर्क अनुभाग का विश्लेषण करिए क्योंकि IBPS ट्रेंडिंग टॉपिक्स चुनता है।
    • इसमें रक्त संबंध, कोडिंग-डिकोडिंग, अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला, क्रम और रैंकिंग, बैठने की व्यवस्था, पज़ल्स आदि जैसे विषयों के प्रश्न होंगे।
    • टॉपिक-वाइज टेस्ट दें, प्रश्नों का अभ्यास करें।
    • 4-5 बैठक व्यवस्था और पज़ल्स के विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को रोजाना हल करने की कोशिश करें, ताकि उन पर पकड़ बना सकें।
    • पूरे अनुभाग का अभ्यास करने के लिए प्रत्येक 2 से 3 दिनों में एक बार सेक्शनल टेस्ट दें.
    • अपनी कमजोरी समझें के लिए टेस्ट का विस्तार से विश्लेषण करें।
    अंग्रेजी भाषा : अंग्रेजी भाषा में कुल 25 अंकों के साथ 50 प्रश्न हैं। आपको मूल अवधारणा स्पष्ट करना चाहिए, इससे आप इस सेक्शन को आसानी से क्रैक कर सकते हैं। यहाँ कुछ टिप्स दिए गए हैं:
    • पिछले वर्ष के पेपर हल करें।
    • यदि आपकी अंग्रेजी भाषा में मजबूत पकड़ है, तो आप सीधे मॉक का अभ्यास करेंगे, यदि नहीं तो आपको हल निकालने के साथ रोजाना समाचारपत्रिका और संबंधित चीजों को पढ़ने की जरूरत है।
    • अखबार से प्रति दिन द हिंदू , द इंडियन एक्सप्रेस या कोई अन्य जिसे आप पसंद करते हैं, उससे आर्टिकल पढ़ें।
    • आप संपादकीय पढ़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, अर्थशास्त्र, अंतर्राष्ट्रीय समाचार, कुछ रिपोर्ट या सारांश से संबंधित विषयों पर अन्य तथ्यपरक लेख पढ़ सकते हैं।
    • मुफ्त में उपलब्ध अंग्रेजी क्विज़ का अभ्यास करते रहें।
    • आप सेक्शनल टेस्ट ले सकते हैं। हमेशा टेस्ट का विश्लेषण, टेस्ट के  बाद अवश्य करें, क्योंकि यह आपको किसी विशेष प्रश्न को हल करने के लिए अवधारणा और दृष्टिकोण स्पष्ट करता है.
    मात्रात्मक अभियोग्यता : यह इस परीक्षा का महत्वपूर्ण विषय है, जो 125 अंकों में से 50 अंक का पूछा जायेगा।  यह खंड बहुत अभ्यास और लगातार प्रयासों की मांग करता है। इस खंड में कुल 50 प्रश्न हैं। यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं:

    • पिछले वर्ष के पेपर हल करें।
    • सबसे पहले एक सेक्शनल टेस्ट लें और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में अपनी ताकत और कमजोरी को समझने की कोशिश करें।
    • डेटा इंटरप्रिटेशन प्रश्नों को हल करें क्योंकि इसमें अन्य टॉपिक्स की तुलना में अधिक वेटेज है।
    • नियमित रूप से मॉक टेस्ट लें और इसे पूरी तरह से हल करें।
    • विश्लेषण करें कि आप कहां अच्छे हैं और किस प्रकार के प्रश्नों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 
    • अपनी गणनाओं(कैलकुलेशन) पर काम करें, जिससे कम से कम समय में आप प्रश्नों को हल कर सकें .
    • परीक्षा में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए यूट्यूब चैनल से कुछ कैलकुलेशन ट्रिक्स का अभ्यास करें।
    • टॉपिक-वाइज टेस्ट का अभ्यास करें जो कि क्वेंट के अधिकांश विषयों के विभिन्न स्तरों के सिलेबस के लिए उपलब्ध हैं.

    बैंकिंग क्षेत्र के विशेष संदर्भ के साथ सामान्य जागरूकता

    • प्रतिदिन अखबार और पत्रिकाएं पढ़ें। यह आपको सभी समाचारों को कवर करने में मदद करेगा। संशोधन के लिए महत्वपूर्ण समाचार और सुर्खियों के नोट्स बनायें।
    • ADDA247 दैनिक क्विज़ से अभ्यास करें जो ऐप के साथ-साथ bankersadda.com पर प्रदान किए जा रही है.
    • आप में से बहुत से उम्मीदवारों को सुर्खियाँ पढ़ने की आदत होगी, जो आपकी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.  
    • नियमित अंतराल पर अभ्यास करते रहें। परीक्षा के दृष्टिकोण से कुछ भी महत्वपूर्ण न छोड़ें। हर एक चीज को जानें जो आपके लिए मददगार है। अपना ज्ञान बढ़ाते रहो।
    • IBPS SO प्रीलिम्स के सामान्य जागरूकता अनुभाग की तैयारी के लिए आप LIC GA पॉवर कैप्सूल की मदद ले सकते हैं.

    सामान्य टिप्स 

    • पिछले वर्षों के पेपर का अभ्यास करें 
    • ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट हल करें
    • स्पीड टेस्ट दें
    • एक कुशल रणनीति की योजना बनाएं
    यह भी पढ़ें – 

    IBPS SO प्रीलिम्स : अंतिम 2 सप्ताह के लिए स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_3.1 IBPS SO प्रीलिम्स : अंतिम 2 सप्ताह के लिए स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_4.1
    IBPS SO प्रीलिम्स : अंतिम 2 सप्ताह के लिए स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    TOPICS: