यहाँ पर 11 अक्टूबर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: International Day of the Girl Child, 36th National Games, Cristiano Ronaldo, ICC Player of the Month, Indian Air Force, Space Economy आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है। इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं।
जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं। इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Top 18 Daily GK Updates: National & International News
नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 18 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।
महत्वपूर्ण दिवस
International Girl Child Day: जानें क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस?
- हर साल 11 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे बेटियों के महत्व को समझाना है। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
- इसके अलावा बालिका दिवस के मौके पर महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
खेल
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ: हरमनप्रीत कौर और मोहम्मद रिजवान बने सितंबर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सितंबर 2022 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड्स के विजेता खिलाड़ियों के नामों का घोषणा कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आईसीसी के मेंस और वुमेंस अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर वुमेंस कटेगरी में जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मेंस कटेगरी में यह अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे हैं।
रोनाल्डो ने रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने
- फुटबॉल की दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। वे क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके इस गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैच में जीत भी दर्ज की।
- रोनाल्डो ने 20 साल पहले स्पोर्टिंग लिस्बन से अपने क्लब फुटबॉल करियर की शुरुआत की। वे इन 20 सालों में स्पोर्टिंग के साथ-साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और युवेंतस की ओर से खेलते हुए नजर आए। उन्होंने कुल 944 मैच खेले और 700 गोल दागे।
अक्टूबर 2023 में गोवा में होंगे 37वें राष्ट्रीय खेल
- भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पुष्टि की कि 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जाएगा। गोवा की राज्य सरकार ने आईओए को अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को लेकर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी से अवगत करा दिया है।
- उन्होंने कहा कि गोवा का प्रतिनिधिमंडल 12 अक्टूबर 2022 को गुजरात के सूरत में 36वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आईओए का ध्वज ग्रहण कर सकता है।
36th National Games: योगासन में गोल्ड जीतने वाली पहली एथलीट बनीं पूजा पटेल
- 36वें राष्ट्रीय खेलों में गुजरात की पूजा पटेल, योगासन में स्वर्ण जीतने वाली पहली खिलाडी बनी हैं। इस बार राष्ट्रीय खेलों में जो पांच नये खेल शामिल किए हैं उनमें एक योगासन है।
- इस भारतीय स्वदेशी खेल ने इस साल की शुरुआत में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी शुरुआत की।
सम्मेलन
अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया
- पावर फाउंडेशन ऑफ इंडिया विज्ञान भारती (विभा) के सहयोग से वर्तमान में ‘लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ के तहत अग्नि तत्व पर जागरूकता पैदा करने हेतु एक अभियान चला रहा है।
- इसकी मूल अवधारणा के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु शैक्षणिक संस्थानों, समुदायों और प्रासंगिक संगठनों को शामिल करते हुए देश भर में सम्मेलन, सेमिनार, कार्यक्रम और प्रदर्शनियां करना शामिल हैं।
नियुक्ति
एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया: ए बालासुब्रमण्यम फिर से अध्यक्ष चुने गए
- ए बालासुब्रमण्यम को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अध्यक्ष और राधिका गुप्ता को उद्योग निकाय के उपाध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है।
- AMFI के अध्यक्ष के रूप में, ए बालासुब्रमण्यम AMFI वित्तीय साक्षरता समिति के पदेन अध्यक्ष के रूप में भी बने रहेंगे। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष 28वीं एजीएम के समापन तक पद पर बने रहेंगे।
राष्ट्रीय
भारत द्वारा आयोजित एससीओ आतंकवाद विरोधी अभ्यास में भाग लेगा पाकिस्तान
- पाकिस्तान ने पुष्टि की है कि वह भारत में शंघाई सहयोग संगठन के आतंकवाद विरोधी अभ्यास में भाग लेगा। पाकिस्तान, जो एससीओ का हिस्सा है, अक्टूबर में हरियाणा के मानेसर में आतंकवाद विरोधी अभ्यास में भाग लेगा।
- ये अभ्यास एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (आरएटीएस) के दायरे में आयोजित किए जाएंगे।
भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था 2025 तक 13 अरब डॉलर की होगी
- भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था 2025 तक बढ़कर लगभग 13 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, उपग्रह प्रक्षेपण सेवा खंड में सबसे तेज वृद्धि होगी और इसमें निजी भागीदारी भी बढ़ेगी।
- भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) और अर्न्स्ट एंड यंग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटे उपग्रहों की बढ़ती मांग के कारण देश में उपग्रह विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनियों को शामिल करने से इस क्षेत्र में वैश्विक स्टार्टअप को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘श्री महाकाल लोक’ को बाबा महाकाल को समर्पित करेंगे
- बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘श्री महाकाल लोक’ को बाबा महाकाल को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की ‘महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर’ विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
- उज्जैन में बना 900 मीटर से अधिक लंबा कॉरिडोर ‘महाकाल लोक’ भारत में अब तक निर्मित ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक है। महाकाल मंदिर के नए बने कॉरिडोर में 108 स्तंभ बनाए गए हैं।
नितिन गडकरी ने लखनऊ में इंडियन रोड कांग्रेस का उद्घाटन किया
- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने साल 2024 से पहले यूपी को पांच लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं देने का घोषणा किया।
- लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए गडकरी ने यूपी के लिए 8 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की स्वीकृति भी दे दी। उन्होंने कहा कि 15 माह में यूपी की सड़कों का नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा।
राज्य
Gujarat का मोढेरा बना भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा घोषणा करते हुए गुजरात के मोढेरा गांव (Modhera Village) को भारत का पहला (24×7) सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव घोषित किया। उन्होंने मोढेरा में विकास कार्यों की आधारशिला रखी।
- पीएम मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वह 14,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं को लॉन्च करने और इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
रैंक-रिपोर्ट
Child Marriage: देश में सबसे ज्यादा बाल विवाह झारखंड और पश्चिम बंगाल में
- भारत के सबसे पिछड़े राज्यों में शुमार झारखंड में बाल विवाह (Child Marriage) अब भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है। गृह मंत्रालय के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त के कार्यालय द्वारा लाए गए सर्वेक्षण के अनुसार, झारखंड में बालिकाओं का वयस्क होने से पहले विवाह करने का प्रतिशत 5.8 है।
- झारखंड और पश्चिम बंगाल देश के दो ऐसे राज्य हैं जहां आधी से ज्यादा महिलाओं की शादी 21 साल की उम्र से पहले कर दी जाती है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में जहां 54.9 फीसदी लड़कियों की शादी 21 साल की उम्र से पहले हो जाती है, वहीं झारखंड में यह आंकड़ा 54.6 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 29.5 फीसदी है।
विविध
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में लॉन्च किया EV स्कूटर Vida V1
- हीरो मोटोकॉर्प ने अपना मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा V1 (Vida V1) लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे दो वैरिएंट विडा V1 प्रो और विडा V1 प्ल्स में लॉन्च किया है। इन स्कूटर को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए है।
- भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, TVS आईक्यूब और बजाज चेतक से होगा। कंपनी का कहना है कि अपने अपने सेगमेंट में कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, कीलेस कंट्रोल और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए हैं।
रक्षा-सुरक्षा
भारतीय सेना ने मनाया प्रादेशिक सेना का 73वां स्थापना दिवस
- भारतीय सेना ने 9 अक्टूबर 2022 को प्रादेशिक सेना का 73वां स्थापना दिवस मनाया। प्रादेशिक सेना का स्थापना दिवस 1949 में इसी दिन पहले गवर्नर जनरल श्री सी राजगोपालाचारी द्वारा इसकी स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
- 73 वें स्थापना दिवस पर लेफ्टिनेंट जनरल प्रीत प्रादेशिक सेना के महानिदेशक मोहिंदर सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर प्रादेशिक सेना के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी।
भारतीय वायु सेना: हथियार प्रणाली शाखा को पहली बार मिली मंजूरी
- भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर केंद्र सरकार ने वायुसेना में हथियार प्रणाली शाखा बनाने को मंजूरी दी है। यह शाखा सभी तरह के हथियारों के परिचालन और उनके प्रशिक्षण के लिए जिम्मेदारी होगी।
- इसके क्रियाशील होने के बाद वायुसेना को सालाना करोड़ों रुपये की बचत होगी। उधर, चंडीगढ़ में हथियार प्रणाली शाखा के गठन पर वायुसेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार एक नई अभियानगत शाखा बनाई जा रही है।
Check More GK Updates Here
11th October | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
All the Best BA’ians for the Bank exam!