Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई क्लर्क मेंस के लिए 10...

एसबीआई क्लर्क मेंस के लिए 10 दिनों का स्टडी प्लान

एसबीआई क्लर्क मेंस के लिए 10 दिनों का स्टडी प्लान | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Mains 2019: Practice with the best

SBI क्लर्क मेन्स 2019 इस वर्ष 10 अगस्त के लिए निर्धारित है और इस समय छात्रों को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहिए। हम जानते हैं कि ये अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस समय आपको जिसकी आवश्यकता है, वह है इस समय का अधिक से अधिक सदुपयोग करना ताकि आप एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा को क्रैक कर सकें। Adda247 हमेशा आपके विकास, सफलता और उत्कृष्टता के लिए समर्पित रहा है। हमने पहले ही ‘ड्रीम’ स्टडी प्लान बनाया था, जिसके तहत छात्रों को नियमित आधार पर क्विज़ प्रदान किए गए थे। लेकिन परीक्षा से दस दिन पहले रणनीति के लिए कुछ आवश्यक परिवर्तनों की आवश्यकता होती है, इसलिए यहां हम SBI क्लर्क मेन्स के लिए 10 दिनों का स्टडी प्लान लेकर आये हैं। 


 एसबीआई क्लर्क मेंस के लिए 10 दिनों का स्टडी प्लान 

तारीख  तार्किक क्षमता  संख्यात्मक अभियोग्यता  अंग्रेजी भाषा 
31st July Floor puzzle, coding-decoding,
logical
Pie Chart DI, Quadratic equations,
Data Sufficiency, Wrong Number Series
Error correction, Para jumble,
cloze
1st August
Circular Puzzle, Direction,

Input-output

Radar DI, Percentage, SI & CI,
Profit and Loss, Mensuration
columns, cloze,
Reading comprehension
2nd August Mix puzzle, blood relation,
direction
Bar Graph DI, Boat and Stream,
Mixture and Allegation, Percentage
Inferences, Error Correction,
Para jumble
3rd August Square puzzle, blood relation,
short puzzle
Table DI, Average, Problems on age,
Ratio and Proportion,
Reading comprehension,
Fillers
4th August Box puzzle, Data sufficiency,
blood relation
Simplifications, Approximations Age Problem,
Ratio and Proportion,
fillers, error correction,
Starters
5th August Month based Puzzle,
coding-decoding,logical
Line Graph DI, Pipe and Cistern,
Time and Work,
Sentence breaks, inferences,
Error
6th August Circular puzzle, input-output,
direction
Quantity Comparison, Permutation
and Combination, Probability, Mixed DI
Starters, Conjunction,
Paragraph completion
7th August linear puzzle, logical
coding-decoding,
Caselet DI, Miscellaneous,
Problems on Trains
Cloze, Reading comprehension
8th August Floor puzzle, short puzzle
Miscellaneous,
Funnel DI, Miscellaneous, Average,
Number Series
Error, word usage, conjunction
9th August Practice Test Practice Test Practice Test

इस अध्ययन तालिका से संदर्भ लें और दैनिक आधार पर अभ्यास करें।

 इसके अलावा, आइए, परीक्षा की तैयारी के दौरान बुनियादी बातों का भी ध्यान रखें, ताकि तनाव और चिंता के कारण सारी तैयारी गड़बड़ न हो।

स्टडी प्लान की जरूरत :

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए पहला कदम उसका स्हैटडी प्लान तैयार करना होता  है, जो ऐसा हो कि अप उसे अच्छे से फॉलो कर सकें। Adda247 आपको महत्वपूर्ण आगामी परीक्षाओं में सफलता के लिए स्टडी प्लान  प्रदान करता है। अब मुख्य परीक्षा से 10 दिन पहले आपको एक अलग दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है जिसमें उन विषयों को रिविजन करना शामिल है जो परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। हमने इस समस्या से बचने के लिए स्टडी प्लान तैयार किया है ताकि आप इन आपको तैयारियों के साथ आगे बढ़ सकें।


स्टडी प्लान को फॉलो करना :

अगला चरण परीक्षाओं के लिए आपके द्वारा स्टडी प्लान को सही तरीके से फॉलो करना होता है। अगर उस सही तरीके से सही समय पर सही तरीके से अमल नहीं किया गया तो इस  प्लान का कोई लाभ नहीं होता ? यदि फल सही मौसम में बोए जाते हैं तो वे भी सही समय पर ही फल देते हैं। इसलिए बिना असफल हुए प्रत्येक विषय पर अभ्यास करें। जिन विषयों में आप अच्छे हैं, केवल उन्हें ही न करते रहें बल्कि प्रत्येक विषय को पूरा समय दें, ये अतिरिक्त प्रयास आपको अधिक स्कोर करने में मदद कर सकते हैं।


मोक्स और टेस्ट  सीरीज जरूर दें :

बिना किसी असफलता के मॉक टेस्ट दें, यह आपको एक ऐसा वातावरण देगा, जिससे आप वास्तविक परीक्षा का अनुभव करेंगे। यदि संभव हो तो हर दिन एक फुल-लेंथ मॉक के लिए समय निकालें।


अभी कुछ भी  नया करने से बचें :

इस समय कुछ भी नया करने की कोशिश करने से बचें, क्योंकि इससे आपकी मानसिक क्षमता को प्रभावित हो सकती है और प्रदर्शन को तो खराब करेगा ही और साथ ही, आपके आत्मविश्वास को भी। आपने जो भी पहले पढ़ा है केवल उसका रिविजन करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं।


शांत रहें और नकारात्मकता से दूर रहें :

अंत में, अपने आस-पास कोई नकारात्मक विचार या व्यक्तित्व न होने दें। आप खुद पर विश्वास बनाये रखें और भविष्य के लिए सकारात्मक सोच को बनाएं रखें ताकि आगे जो भी हो अच्छा ही हो. 

  एसबीआई क्लर्क मेंस के लिए 10 दिनों का स्टडी प्लान | Latest Hindi Banking jobs_4.1  एसबीआई क्लर्क मेंस के लिए 10 दिनों का स्टडी प्लान | Latest Hindi Banking jobs_5.1
एसबीआई क्लर्क मेंस के लिए 10 दिनों का स्टडी प्लान | Latest Hindi Banking jobs_6.1

TOPICS: