प्रिय पाठकों,
3.आरबीआई ग्रेड-बी परीक्षा के लिए हिंदू जीके की रिव्यु
आरबीआई ऑफिसर ग्रेड-बी भर्ती परीक्षा, आपके लिए भारत के सेंट्रल बैंकिंग इंस्टीट्यूशन-भारतीय रिज़र्व बैंक में कैरियर बनाने का एक शानदार अवसर है. इसका चरण-1 या आरबीआई अधिकारी प्रीलिम्स की परीक्षा 17 जून को निर्धारित की गयी है और इस परीक्षा में 120 मिनट के समग्र समय में 4 अनुभाग, अंग्रेजी, रीज़निंग, संख्यात्मक अभीयोग्यताऔर सामान्य जागरूकता होंगे. सामान्य जागरूकता एक बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है जिसमें 80 अंक के लिए 80 प्रश्न होंगे जिसमें पिछले 3-4 महीनों के कर्रेंट अफेयर्स , स्थैतिक जागरूकता, बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता से संबंधित प्रश्न शामिल हो सकते हैं.
आरबीआई के ग्रेड-बी परीक्षा 2017 के सामान्य जागरूकता की तैयारी के लिए हम एक पूर्ण जी.ए. बैग प्रदान कर रहे हैं.
जी.ए एक मुश्किल मार्ग लग सकता है लेकिन यह अनिवार्य नहीं सही तैयारी और ज्ञान के साथ आप इसे आसानी से पास कर सकते हैं. मौजूदा विश्व की सभी वर्तमान गतिविधियाँ, इसकी पिछली परीक्षा में पूछी गयी थी और यह एक संकेत है कि यदि आप इस विषय में जागरूक हैं, तो आप अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं. अब प्रश्न यह है कि इस सब को इतने कम समय में कैसे कवर किया जाए? चिंता न करें हम आपको इसके लिए जीए बैग प्रदान कर रहे हैं, और ऐसा लग सकता है कि इसमें बहुत सी चीजें हैं लेकिन हमने मुख्य रूप से जून, मई, अप्रैल और मार्च की जी.ए. पर ध्यान केंद्रित किया है.
हमने हमारे पोस्ट में भी जीए प्रश्न प्रदान किए हैं और उनमें से अधिकांश टॉनिक, हिंदू रिव्यु और द हिंदू क्विज से हैं, तो आरबीआई ऑफिसर ग्रेड-बी प्रीमिम्स टेस्ट 2017 के लिए इस जीए बैग की सभी चीजों, को ध्यानपूर्वक पढ़े और समझे.
3.आरबीआई ग्रेड-बी परीक्षा के लिए हिंदू जीके की रिव्यु
- GK Power Capsule (The Hindu Review) : April 2017
- GK Power Capsule (The Hindu Review): March 2017
- GK Power Capsule (The Hindu Review) : May 2017