Latest Hindi Banking jobs   »   करेंट अफेयर्स क्विज 01 मार्च 2020:...

करेंट अफेयर्स क्विज 01 मार्च 2020: अटल इनोवेशन मिशन (AIM), कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), ‘का-चिंग’, SPICe + ’वेब फॉर्म , ऑपरेशन ग्रीन योजना, रवि वर्मा राज्य पुरस्कार

करेंट अफेयर्स क्विज 01 मार्च 2020: अटल इनोवेशन मिशन (AIM), कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), 'का-चिंग', SPICe + 'वेब फॉर्म , ऑपरेशन ग्रीन योजना, रवि वर्मा राज्य पुरस्कार | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बैंकिंग परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्न
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO MainsIBPS Clerk MainsRBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्स अड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। ये प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे  अटल इनोवेशन मिशन (AIM), कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), ‘का-चिंग’, SPICe + ’वेब फॉर्म , ऑपरेशन ग्रीन योजना, रवि वर्मा राज्य पुरस्कार आदि पर आधारित हैं


Q1. ________________ ने नीती आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के सहयोग से भारतीय स्कूलों के छात्रों के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित मॉड्यूल लॉन्च किया.
(a) आयुष मंत्रालय
(b) नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज
(c) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र
(d) शिक्षा विभाग
(e) भारतीय सांख्यिकी संस्थान

Q2. 11 वां राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) सम्मेलन 2020 कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) पुणे

Q3. केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री और रसायन एवं उर्वरक मनसुख मंडाविया द्वारा भारतीय तटरक्षक बल के अपतटीय गश्ती पोत “_________” को  कमीशन किया गया है. 
(a) ICGS Veera
(b) ICGS Varaha
(c) ICGS Vajra
(d) ICGS Vikram
(e) ICGS Varad

Q4. दुनिया के सबसे वृद्ध आदमी का नाम क्या है, जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) चित्तेसु वतनबे
(b) यिसरेल क्रिस्टाल
(c) युचिची चुगानजी
(d) जीरोमान किमुरा
(e) वाल्टर ब्रूनिंग

Q5. निम्नलिखित में से किस बैंक ने मास्टरकार्ड द्वारा संचालित ‘का-चिंग’- नामक एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के साथ हाथ मिलाया है?
(a) ICICI बैंक
(b) यस बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक

Q6. निम्नलिखित में से किसे वेनेजुएला के बोलिवेरियाई गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार नपल
(b) एम. जयरामन
(c) सुमित दत्त मजुमदार
(d) अभिषेक सिंह
(e) एम. के. जुत्शी

Q7. हाल ही में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया है?
(a) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(b) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय
(c) स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय
(d) दारुल उलूम देवबंद विश्वविद्यालय
(e) बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय

Q8. __________ ने हाल ही में एक आदेश पारित किया और कॉलेज और स्कूल परिसर में सभी प्रकार के राजनीतिक आंदोलनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(at) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) मद्रास उच्च न्यायालय
(e) बॉम्बे हाई कोर्ट

Q9. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने 3 केंद्र सरकार के मंत्रालयों / विभागों और महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक ही वेबफॉर्म में 10 सेवाओं की पेशकश करने के लिए IC SPICe + ’वेब फॉर्म लॉन्च किया है
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय.
(c) कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय
(d) कानून और न्याय मंत्रालय
(e) महिला और बाल विकास मंत्रालय

Q10. ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने कितने पैसे स्वीकृत किए हैं?
(a) 162 करोड़ रु
(b) 150 करोड़ रु
(c) 176 करोड़ रु
(d) 183 करोड़ रु
(e) 198 करोड़ रु

Q11. निम्नलिखित में से किसे 2019 के लिए राजा रवि वर्मा राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) एम.के. जुत्शी
(b) प्रवीण महाजन
(c) जसजीत सिंह
(d) डी.पी. आनंद
(e) जे.एस. खंडेराव

Q12. ब्रिटेन का सबसे वृद्ध व्यक्ति, ___________, जो 111 वर्ष का है, अब दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गया है.
(a) वाल्टर ब्रूनिंग
(b) बॉब वेटन
(c) जेम्स सिस्नेट
(d) मूसा हार्डी
(e) जोसेफ आर्मेंगोल

Q13. निम्नलिखित में से किसे 2020 के लिए राजा रवि वर्मा राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) मधुलिका भास्कर
(b) वासुदेव कामथ
(c) दीपक प्रसाद
(d) शशिकांत मोर
(e) सुचिता गुप्ता

Q14. निम्नलिखित में से किस एयरपोर्ट ने कृषि और फार्मा उत्पादों के प्रसंस्करण और भंडारण के लिए दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट आधारित तापमान नियंत्रित सुविधा ‘एक्सपोर्ट कोल्ड जोन’ को लांच किया है?
(a) चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि
(c) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(e) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Q15. निम्नलिखित में से किसे स्वामी विवेकानंद कर्मयोगी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा? 
(a) के.जी.सुरेश
(b) फग्गन सिंह कुलस्ते
(c) राम बहादुर राय
(d) जादव पायेंग
(e) बी. लालटेगलिना

Solutions

S1. Ans.(b)
Sol. The National Association of Software and Services Companies (Nasscom), in collaboration with Niti Aayog’s Atal Innovation Mission (AIM), launched an artificial intelligence (AI) based module for students of Indian schools.

S2. Ans.(c)
Sol. The 11th National Krishi Vigyan Kendra (KVK) Conference 2020 on ‘Empowering Youth for Technology Led Farming’ has been inaugurated in New Delhi.

S3. Ans.(e)
Sol. The Indian Coast Guard’s Offshore Patrol Vessel “ICGS Varad” has been commissioned by the Union Minister of State for Shipping (I/C) & Chemicals and Fertilizers Shri Mansukh Mandaviya.

S4. Ans.(a)
Sol. The world’s oldest man, Chitetsu Watanabe of Japan, has passed away at 112. He was born on March 5th, 1907. He received his Guinness World Record certification on February 12, 2020.

S5. Ans.(d)
Sol. HDFC Bank joined hands with the country’s largest airline IndiGo to launch a co-branded credit card, which will effectively work like a loyalty programme for the carrier. Its first travel credit card named ‘Ka-ching’- powered by Mastercard.

S6. Ans.(d)
Sol. Abhishek Singh has been appointed as the next Ambassador of India to the Bolivarian Republic of Venezuela.

S7. Ans.(b)
Sol. The Uttar Pradesh Cabinet has approved a proposal to change the name of Khwaja Moinuddin Chishti Urdu, Arabi-Farsi University in Lucknow. The Cabinet has decided to rename the university as Khwaja Moinuddin Chishti Languages University.

S8. Ans.(c)
Sol. The Kerala High Court recently passed an order and banned all types of political movements in the college and school premises. Banning various forms agitations like gherao and sit-in in the campuses, the High Court also said no one can be persuaded to participate in such protests.

S9. Ans.(c)
Sol. Ministry of Corporate Affairs has been launched ‘SPICe+’ Web Form (pronounced ‘SPICe Plus’) to offer 10 services by 3 Central Government Ministries/ Departments and of State Government of Maharashtra in a single web form.

S10. Ans.(a)
Sol. The Ministry of Food Processing Industries(MoFPI) has approved Rs 162 crore under Operation Green scheme which has an outlay of Rs 500 crore to stabilize the supply of tomato, onion and potato (TOP) crops and to ensure their availability round the year without price volatility.

S11. Ans.(e)
Sol. The Raja Ravi Varma State Award was conferred on veteran painter from Kalaburagi, Prof. J.S. Khanderao (for the year 2019)  for his art that defines the history of human culture as the art is a form of human expression.

S12. Ans.(b)
Sol. Britain’s oldest man Bob Weighton, who is 111, has become the oldest person in the world.

S13. Ans.(b)
Sol. Senior artist from Mumbai, Vasudev Kamath was awarded Raja Ravi Varma State Award 2020 for his more expressive form of art.

S14. Ans.(b)
Sol. The Mumbai International Airport Ltd (MIAL) has launched of the world’s largest airport-based temperature-controlled facility known as the ‘Export Cold Zone’ for processing and storage of agro and pharma products.

S15. Ans.(d)
Sol. Forest Man of India Jadav Payeng will be awarded Swami Vivekananda Karmayogi Award 2020 in New Delhi. He was awarded the 6th Karmayogi Award for his consistent efforts in creating a real man-made forest through massive reforestation.

करेंट अफेयर्स क्विज 01 मार्च 2020: अटल इनोवेशन मिशन (AIM), कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), 'का-चिंग', SPICe + 'वेब फॉर्म , ऑपरेशन ग्रीन योजना, रवि वर्मा राज्य पुरस्कार | Latest Hindi Banking jobs_6.1