Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 07th February 2018: Daily...

Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update

प्रिय पाठकों,
बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!

Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update


राष्ट्रीय


1. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महामस्तकाभिषेक उत्सव का उद्घाटन किया 

Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i.भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कर्नाटक के हस्सन जिलें में भगवान गोमतेश्वर के 88वें महामस्तकाभिषेक उत्सव का उद्घाटन किया.

ii. गोमातेश्वर का महामस्तकाभिषेक, जिसे बाहुबली के नाम से भी जाना जाता है, 12 वर्षों में एक बार होता है. यह एक महत्वपूर्ण जैन तीर्थस्थल केंद्र है और लाखों पर्यटक 57 फीट ऊंचे अखंड पत्थर की मूर्ति को देखने के लिए श्रावणबेलागोला का दौरा करते हैं.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • कर्नाटक मुख्यमंत्री- सिद्धारमैया, राज्यपाल- वजुभाई वाला.

2. परमाणु-सक्षम पृथ्वी-II मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण

Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i.भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मिसाइल पृथ्वी-2 का चांदीपुर,ओडिशा के परीक्षण केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया.सेना द्वारा प्रयोग परीक्षण के तहत यह प्रक्षेपण किया गया है. मिसाइल 350 किलोमीटर दूरी तक जमीन से जमीन पर मार करने की क्षमता रखती है.

ii. पृथ्वी-2 मिसाइल 500-1,000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है और इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं.
पृथ्वी-II मिसाइल के सन्दर्भ में संक्षिप्त-
देश के सशस्त्र बलों में 2003 में शामिल किया गया, नौ मीटर लंबा, एकल चरण तरल ईंधन वाला पृथ्वी-2 प्रथम मिसाइल है जिसे डीआरडीओ द्वारा इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईजीएमडीपी) के तहत विकसित किया गया है.

Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एस. क्रिस्टोफर डीआरडीओ के अध्यक्ष हैं.
  • डीआरडीओ का मुख्यालय नई दिल्ली में है. 
  • जनरल बिपिन रावत सेना स्टाफ के वर्तमान प्रमुख हैं.

3. आंध्र प्रदेश के अटापक पक्षी अभयारण्य में आयोजित प्रथम पेलिकन महोत्सव
Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. आंध्र प्रदेश सरकार ने कोल्लेरू पर अटापक पक्षी अभयारण्य में प्रथम एक दिवसीय पेलिकन महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है.

ii. कोल्लेरू देश की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है. अटापक गांव कृष्णा और पश्चिमी गोदावरी जिलों की सीमाओं पर स्थित है.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री- एन. चंद्रबाबू नायडू, राज्यपाल- ईएसएल नरसिम्हन.

4. सीएसई को भारत में शीर्ष पर्यावरण नीति थिंक टैंक का स्थान

Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (सीएसई) को भारत में शीर्ष पर्यावरण नीति थिंक टैंक का स्थान दिया है, जबकि वैश्विक रैंकिंग में यह 16वें पायदान पर है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दो स्थान आगे है.

ii. यह रैंक पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के लॉडर संस्थान के द थिंक टैंक एंड सिविल सोसाइटीज प्रोग्राम (टीटीसीएसपी) द्वारा दी गई थी. ‘एनर्जी एंड रिसोर्स पॉलिसी थिंक टैंक’ श्रेणी में, सीएसई को भारत में दूसरा और विश्व में 38वां स्थान दिया गया है. ‘बेस्ट इंडिपेंडेंट थिंक टैंक’ श्रेणी में, ग्रीन बॉडी को दुनिया में 6वां और विश्व में 123वां स्थान दिया गया है.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • टीटीटीएसएपी दुनिया भर के सरकारों और नागरिक समाजों में भूमिका निभाने वाले संस्थानों पर एक शोध आयोजित करता है.
5. छात्रों को डिजिटल सुरक्षा सिखाने हेतु गूगल और एनसीईआरटी ने हाथ मिलाया 
Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. गूगल और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के पाठ्यक्रम में ‘डिजिटल नागरिकता और सुरक्षा‘ पर एक पाठ्यक्रम को एकीकृत करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस पर सुरक्षित इंटरनेट दिवस (06 फरवरी) के अवसर पर हस्ताक्षर किए गए.

ii. गूगल के सहयोग से एनसीईआरटी द्वारा विकसित पाठ्यक्रम का इस्तेमाल भारत के 1.4 मिलियन स्कूलों में कक्षा I-XII के छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाएगा, जहां वे सीखेंगे कि अच्छे और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक कैसे बनें. इस पाठ्यक्रम को चार व्यापक विषयों में बांटा जाएगा- जिसमें स्मार्ट होने,सुरक्षित होने, एक डिजिटल नागरिक होने और भविष्य के लिए तैयार होने के पाठ है. 

अंतरराष्ट्रीय

6.सुषमा स्वराज सऊदी अरब की यात्रा पर: अल-जनाद्रिया महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. 

Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सऊदी अरब के रियाद में 32वें अल-जनाद्रिया महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल हुई. महोत्सव में भारत को  सम्मानित अतिथि राष्ट्र के रूप में आमंत्रित किया गया है.

ii.श्रीमती स्वराज ने रियाद में स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया और दोनों देशों के बीच संबंधों के सन्दर्भ में चर्चा की. अपनी तीन-दिवसीय यात्रा के दौरान, वह आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सऊदी नेतागणों से मिलेंगी.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • सऊदी अरब की राजधानी- रियाध, मुद्रा- सऊदी रियाल.

7.स्पेसएक्स ने मंगल की ओर अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट को लॉन्च किया 

Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. अमेरिका स्थित स्पेसएक्स ने सफलतापूर्वक मंगल ग्रह की ओर दुनिया के सबसे शक्तिशाली परिचालन रॉकेट फाल्कन हेवी को लॉन्च किया. रॉकेट, टेस्ला रोडस्टर कार लेकर, सूर्य के चारों ओर इस प्रकार से घूमता है कि वह बार-बार पृथ्वी और मंगल के करीब जाता है.

ii. फाल्कन हेवी का जोर और क्षमता नासा के सैटर्न V के बाद सबसे अधिक है, जो अंतरिक्ष यात्री को चंद्रमा तक ले जाता है. फाल्कन हेवी फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लांच कॉम्प्लेक्स 39ए से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • स्पेसएक्स के स्थापक और सीईओ-एलेन मस्क, स्थापित- 2002 में.

अर्थव्यवस्था

8. रिजर्व बैंक द्वारा 6वां द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य जारी 
Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. अपनी बैठक में वर्तमान और विकसित व्यापक आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर, मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) ने पॉलिसी रेपो रेट को 6.0% पर लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (एलएएफ) के तहत रखने का फैसला किया.

ii. नतीजतन, एलएएफ के तहत रिवर्स रिपो रेट (आरआरआर) 5.75% बनी हुई है, और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) की दर और बैंक दर 6.25% है. 2017-18 के लिए जीवीए विकास दर का 6.6% पर अनुमान लगाया गया है. 2018-19 के लिए जीवीए विकास दर कुल मिलाकर 7.2% पर अनुमानित की गई है, जोखिम के साथ समान रूप से संतुलित.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • डॉ उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर हैं.
  • आरबीआई का मुख्यालय-मुंबई में.
निधन
9. कथकली कलाकार मदवूर वासुदेवन नायर का निधन
Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. कथकली के कलाकार मदवूर वासुदेवन नायर केरल के अग्स्थ्याकोडू महादेव मंदिर में प्रदर्शन करते हुए मंच पर गिर गए और उनका निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे.

ii. पद्म भूषण सहित कई पुरस्कार प्राप्तकर्ता, दक्षिण केरल की विशेष शैली कपलिंगट्टू स्कूल के अनुयायी थे.
खेल
10.झुलन गोस्वामी बनी 200 ODI विकेट लेने वाली विश्व की पहली महिला 
Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. टीम इंडिया की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
ii. गोस्वामी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 166वें वनडे में अपनी उपलब्धि हासिल की. गोस्वामी मई 2017 में महिला एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाली महिला बन गई थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज कैथ्रीन फिट्ज़पैट्रिक के 180 विकेट के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया था. 
Print Friendly and PDF
Current Affairs 07th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_17.1