Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 08th...

Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017

प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Daily-gk-update-bankers-adda

1.‘टाइम’ पत्रिका ने टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में  #MeToo ‘साइलेंस ब्रेकर्स’  की घोषणा की 
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. “साइलेंस ब्रेकर्स”, लाखों महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न और दुरुपयोग की अपनी कहानियों को साझा करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन के अग्र-दल, को टाइम मेगाज़िन के पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में प्रकाशित किया गया. 

ii.टाइम मैगजीन ने 2017 के ‘टाइम पर्सन आॅफ द ईयर’ का एलान किया. इस साल ये अवॉर्ड किसी शख्स को नहीं बल्कि गायक टेलर स्विफ्ट और अभिनेता एशले जुड सहित पांच महिलाओं के एक ग्रुप ‘द साइलेंस ब्रेकर्स’ को दिया गया है. इस ग्रुप में वो सारे लोग (ज्यादातर महिलाएं) शामिल हैं जिन्होंने अलग-अलग इंडस्ट्रीज में अपने साथ होने वाले सेक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठाई थी.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • TIME मेगाज़िन की स्थापना- 1923.

2. स्पोर्ट्स मेडिसिन और स्पोर्ट्स साइंसेज पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन SAICON 2017 दिल्ली में 
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. स्पोर्ट्स मेडिसिन और स्पोर्ट्स साइंसेज पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन SAICON 2017 का उद्घाटन नई दिल्ली में युवा तथा खेल मामलों के केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने किया.
ii.SAICON 2017 देश में वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ावा देगा और छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को समान स्तर पर खेल विज्ञान और अनुसंधान करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित, 3 दिवसीय सम्मेलन में लगभग 1000 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया है.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री-अरविंद केजरीवाल, लेफ्टिनेंट गवर्नर- अनिल बैजल.
3. भूजल पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. देश में भूजल के मुद्दों पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसका विषय “Groundwater Vision 2030- Water Security, Challenges, and Climate Change Adaptation” है.

ii.इस सम्मेलन का आयोजन  जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय जल संस्थान (एनआईएच), रुड़की और केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) द्वारा किया गया है.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  •  जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री- नितिन जे गडकरी.
4. काचेगुडा बना भारत का पहला ऊर्जा-कुशल रेलवे स्टेशन 
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के तहत हैदराबाद में कचेगुडा रेलवे स्टेशन ने भारतीय रेलवे में पहले ऊर्जा कुशल ‘ए 1 श्रेणी’ रेलवे स्टेशन होने का अद्वितीय गौरव अर्जित किया है.

ii.स्टेशन ने अन्य चरणों में, 1,312 कन्वेंशनल लाइट्स के स्थान पर प्रकाश उत्सर्जक डायोड (एलईडी)लाइट को बदलकर 100% ऊर्जा दक्षता हासिल की है. कचेगुडा रेलवे स्टेशन एक ऐतिहासिक इमारत है तथा अपने 100 वर्ष पूरे कर चुकी है.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • कचेगुडा रेलवे स्टेशन- हैदराबाद में स्थित
  •  सातवें निजाममीर उस्मान अली खान के शासनकाल के दौरान निजाम की गारंटीकृत राज्य रेलवे द्वारा 1916 में निर्मित किया गया था.

5. केरल में शराब पीने की न्यूनतम आयु 21 से बढ़ाकर 23 की  
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने केरल सरकार की अगुवाई में पीने की वैधानिक आयु को 21 से 23 वर्ष तक बढ़ाने का फैसला किया है. एक बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने शराब के सेवन की न्यूनतम आयु 21 से 23 वर्ष तक बढ़ाकर नया अध्यादेश पेश करने का फैसला किया.

ii.अध्यादेश अबकारी अधिनियम में संशोधन करेगा.पिछले यूडीएफ शासन ने निषेध के पक्ष में बार बंद करके और राज्य चलित शराब के वेंडिंग आउटलेट पर ताले लगाकर एक नीति अपनाई थी.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • केरल के मुख्यमंत्री- पिनाराई विजयन, गवर्नर- पी. सतशिवम.

6.ताजमहल को दूसरी सर्वश्रेष्ठ यूनेस्को विश्व धरोहर का ताज
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. ऑनलाइन यात्रा पोर्टल ‘ट्रिप ऐडवाइज़र’ के सर्वे में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल, आगरा में भारत का प्रतिष्ठित हाथीदांत सफेद संगमरमर का मकबरा, को दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ यूनेस्को विश्व धरोहर के रूप में चुना गया है.

ii.इस सर्वे में कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर को ताज महल से आगे पहले स्थान पर रखा गया है, सूची में अन्य लोकप्रिय स्थलों में तीसरे स्थान पर चीन की दीवार शामिल है. वहीं दक्षिण अमेरिका में पेरू स्थित माचू पिचू को चौथा स्थान मिला है.
एक पंक्ति में समाचार-
ताजमहल- दुनिया में दूसरा सर्वश्रेष्ठ यूनेस्को विश्व विरासत स्थल- ऑनलाइन यात्रा पोर्टल ‘ट्रिप ऐडवाइज़र’ के सर्वे के अनुसार– कंबोडिया का अंकोरवाट पहले स्थान पर.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • ताजमहल का निर्माण मोगल सम्राट शाहजहां ने अपनी प्रिय पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया था.

7. अमेरिका ने जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. यूएस के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दे दी है. उन्होंने दशकों पुरानी अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय नीति को तोड़कर ऐसा किया .

ii. ट्रंप ने इसे शांति के लिए उठाया गया कदम बताया, जो ‘वर्षों से रुका’ हुआ था. इज़राइल ने डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले को “ऐतिहासिक” बताया है लेकिन इसके साथ ही इसकी तेज अंतर्राष्ट्रीय आलोचना भी हुई है. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने डोनाल्ड ट्रम्प की घोषणा को “खेदजनक” बताया.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति- डोनाल्ड ट्रम्प (45 वां), राजधानी-वॉशिंगटन डी.सी.
  • इजरायल के राष्ट्रपति-रीवेन रिवलिन.
8. वासेनार अरेंजमेंट ने भारत को अपना सदस्य बनाने का निर्णय लिया
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. एक महत्वपूर्ण विकास में, संभ्रांत निर्यात नियंत्रण शासन वासेनार अरेंजमेंट (डब्ल्यूए) ने भारत को अपने नए सदस्य के रूप में स्वीकार करने का निर्णय लिया है. इससे गैर-प्रसार के क्षेत्र में नई दिल्ली का स्तर बढ़ेगा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों का अधिग्रहण करने में मदद मिलेगी.

ii.निर्णय वियना में समूह की दो दिवसीय पूर्ण बैठक में लिया गया था. गैर-प्रसार संधि (एनपीटी) के लिए हस्ताक्षरकर्ता न होने के बावजूद निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में भारत का प्रवेश गैर-प्रसार के क्षेत्र में अपनी पहचान बढ़ाएगा.
संक्षिप्त में वासेनार अरेंजमेंट के बारे में –
पारंपरिक हथियारों और संवेदनशील दोहरे उपयोग के सामान और प्रौद्योगिकियों के लिए निर्यात नियंत्रणों पर पहली वैश्विक बहुपक्षीय व्यवस्था वासेनार अरेंजमेंट (डब्ल्यूए) है, जिसे जुलाई 1996 में 33 सह-संस्थापक देशों द्वारा अंतिम स्वीकृति प्राप्त हुई थी तथा सितंबर 1996 में इसका परिचालन शुरू हुआ.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • वासेनार अरेंजमेंट सचिवालय – वियना, ऑस्ट्रिया.
  • सचिवालय के वर्तमान प्रमुख-राजदूत फिलिप ग्रिफ़िथ (न्यूज़ीलैंड).

9. केरल का अलाप्पुझा शीर्ष 5 “यूएन क्लीन सिटी” की सूची में 
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. केरल के तटीय शहर अलाप्पुझा में कचरा प्रबंधन तंत्र लागू किया जा रहा है जिसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा प्रदूषण की समस्या से लड़ने के लिए दुनिया भर के पांच मॉडलों में से एक माना गया है.

ii.अलाप्पुझा, जिसे अक्सर “द वेनिस ऑफ ईस्ट” कहा जाता है, को जापान के ओसाका, स्लोवेनिया में ज़ुबज़ाना, मलेशिया में पेनांग और कोलंबिया में काजेका जैसे शहरों के साथ शीर्षक ‘Solid approach to waste: how five cities are beating pollution’ के साथ UNEP पर्यावरण रिपोर्ट में सूचीबद्ध किया गया है.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • केरल के मुख्यमंत्री- पिनराययी विजयन, राज्यपाल- पी. सतशिवम.

10. एक्सिस सिक्योरिटीज को प्राप्त हुई एनसीडीईएक्स सदस्यता 
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. एक्सिस बैंक की सहायक कंपनी एक्सिस सिक्योरिटीज ने खुद को एनसीडीईएक्स में दर्ज कराके कमोडिटी एक्सचेंज की सदस्यता लेने वाली बैंक की पहली ब्रोकिंग शाखा बन गई है.

ii.सितंबर में, भारतीय रिजर्व बैंक ने इस उद्देश्य के लिए एक अलग सहायक कंपनी स्थापित करने और बाजार नियामक सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित सदस्यता मानदंडों का पालन करने के लिए कमोडिटी डेरिवेटिव क्लियरिंग करने की इच्छा रखने वाले बैंकों को अनुमति दी थी.
एक पंक्ति में समाचार-
एक्सिस सिक्योरिटीज- एनसीडीईएक्स में दर्ज कराके कमोडिटी एक्सचेंज की सदस्यता लेने वाली बैंक की पहली ब्रोकिंग शाखा बन गई है.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • NCDEX- National Commodity and Derivatives Exchange,
  • समीर शाह- एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक,
  • अरुण ठुकराल- एक्सिस सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक

11.मुंबई में आयोजित स्टार स्क्रीन अवार्ड 2017 
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. स्टार स्क्रीन अवार्ड्स,वार्षिक फिल्म पुरस्कारों को हिंदी फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा के रूप में पहचाना जाता है. विद्या बालन को तुम्हारी सुलू के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स) का पुरस्कार दिया गया, इरफान ने हिंदी मीडियम में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार जीता. राजकुमार राव ने न्यूटन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स) पुरस्कार और बरेली की बर्फी के लिए सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी प्राप्त किया.


12. श्री अजर अ. एच. खान को तुर्कमेनिस्तान में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. इस्तांबुल में भारत के वाणिज्य दूतावास में मौजूदा कॉन्सल जनरल श्री अजर अ. एच. खान को तुर्कमेनिस्तान में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.

ii.उम्मीद है कि वह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • तुर्कमेनिस्तान की राजधानी – अशगबत, मुद्रा- तुर्कमेनिस्तान मानत.

13. दीपक पारेख होंगे लंदन के पहले अंतरराष्ट्रीय दूत
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
i. लंदन के मेयर सादिक खान ने प्रमुख भारतीय उद्योगपति दीपक पारेख को अंतरराष्ट्रीय दूत नियुक्त किया है जो कि दुनिया भर में ब्रिटेन की राजधानी का समर्थन करेंगे.

ii. पारेख, अंतरराष्ट्रीय राजदूतों के नेटवर्क में से एक है, जिसमें लंदन या विदेशों में स्थित उच्चस्तरीय व्यापार और सांस्कृतिक आंकड़े शामिल होंगे. पारेख भारत की प्रमुख आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष हैं.
एक पंक्ति में समाचार-
लंदन के महापौर, सादिक खान ने- भारतीय व्यापारी दीपक पारेख को अंतरराष्ट्रीय दूत के रूप में नामित किया.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • यूके की राजधानी-लंदन, प्रधान मंत्री- थेरेसा मे.

14. कंचनमाला पांडे ने वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप (तैराकी) में पहला स्वर्ण पदक जीता
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
i. नागपुर की कंचनमाला पांडे ने इतिहास रच दिया. नेत्रहीन कंचनमाला ने मेक्सिको में आयोजित वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली तैराक बन गई है.

ii. 26 वर्षीय भारतीय रिज़र्व बैंक की कर्मचारी कंचनमाला भारत की ओर से क्वॉलिफाइ करने वाली इकलौती महिला तैराक थीं तथा एस-11 श्रेणी में 200 मीटर के मेडली इवेंट में यह खिताब जीता. वह हालांकि दुर्भाग्य से अन्य प्रतियोगिताएं में पोडियम तक नहीं पहुंच पाईं. 100 मीटर फ्रीस्टाइल में वह पदक से चूक गईं. ब्रेस्टस्ट्रोक और बैकस्ट्रोक में वह पांचवें स्थान पर रहीं.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • मैक्सिको की राजधानी: मैक्सिको सिटी, मुद्रा: मैक्सिकन पेसो.
15. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 5वीं बार जीता बैलन डी’ओर खिताब
Current Affairs: Daily GK Update 08th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1
i. फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी के स्तर तक पहुँचने के लिए खेल का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड बैलन डी’ओर जीत लिया है. रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर रोनाल्डो ने पैरिस में हुए आयोजन में पांचवीं बार यह खिताब जीता है.

ii.यह पुरस्कार वर्ष में एक बार दिया जाता है जिसमें रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के साथ लालिगा, चैंपियंस लीग और स्पेनिश सुपर कप जीता है, साथ ही 2018 विश्व कप के लिए पुर्तगाल को क्वालीफाई करने में मदद की. मेस्सी, 2008 के बाद से इस पुरस्कार को जीतने वाले एकमात्र दूसरे स्थान पर अन्य खिलाडी हैं.
एक पंक्ति में समाचार-
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल से)- बैलन डी’ओर पांचवीं बार जीता – लियोनेल मेस्सी के रिकॉर्ड के बराबर, मेस्सी दूसरा-नेमर तीसरा.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • रोनाल्डो ने इससे पहले 2008, 2013, 2014 और 2016 में यह पुरस्कार जीता था.
  • मेस्सी बार्सिलोना से है.
    Print Friendly and PDF

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *