प्रिय पाठकों,
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS RRB PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. एशियाई विकास बैंक ने हाल ही में घोषणा की है कि 2018 और 2022 के बीच समावेशी आर्थिक परिवर्तन को मजबूत करने में सहायता प्रदान करने हेतु भारत के लिए अधिकतम ______________ की अपने वार्षिक ऋण में वृद्धि करेगा.
(a) $ 4.0 बिलियन
(b) $ 4.5 बिलियन
(c) 3.8 अरब डॉलर
(d) $ 3.5 बिलियन
(e) 3.2 अरब डॉलर
Q2. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की नई नियुक्त प्रथम मुख्य प्रोक्टर का नाम बताइए.
(a) प्रो. माहिरा मिश्रा
(b) प्रो निरुपमा पांडेय
(c) प्रो. प्रियंका त्रिपाठी
(d) प्रो. रोयाना सिंह
(e) प्रो. उषा रानी श्रीवास्तव
Q3. उस ऋणदाता का नाम बताइए जिसने हाल ही में एक नई होम लोन योजना की घोषणा की है जो ऋण के पूरे कार्यकाल पर उधारकर्ताओं को प्रत्येक ईएमआई पर 1% कैशबैक का लाभ प्रदान करेगा.
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) ओरिएंटल कॉमर्स बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q4. निम्नलिखित दो देशों में से किन देशों की एजेंसियों ने संयुक्त रूप से “डीप स्पेस गेटवे”, चंद्रमा के चारों ओर स्थित सर्वप्रथम अंतरिक्ष यात्री-स्थान के अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण करने हेतु सहमति व्यक्त की है?
(a) फ्रांस और अमेरिका
(b) रूस और फ्रांस
(c) तुर्की और फ्रांस
(d) रूस और अमेरिका
(e) चीन और भारत
Q5. सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता पीएनबी और निजी ऋणदाता इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर काम कर रहे पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋणों को सुरक्षित करने हेतु एयरवेज कंपनी का नाम बताइए.
(a) इंडिगो एयरवेज
(b) जेट एयरवेज
(c) एयर इंडिया
(d) स्पाइसजेट
(e) विस्तारा
Q6. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा लगातार तीसरे वर्ष में ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन राज्य’ राष्ट्रीय पुरस्कार जितने वाले राज्य का नाम बताइए.
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) गोवा
Q7. प्री5जी और 5जी वायरलेस सिस्टम के लिए मिलकर काम करने हेतु चीनी गियर निर्माता जेडटीई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वाली दूरसंचार कंपनी का नाम बताइए.
(a) रिलायंस कम्युनिकेशंस
(b) भारती एयरटेल
(c) वोडाफोन इंडिया
(d) बीएसएनएल
(e) आइडिया
Q8. निम्नलिखित देशों में से किसने हाल ही में देश में पहली बार महिलाओं को ड्राइव करने की इजाजत देते हुए डिक्री जारी की है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) कतर
(d) यमन
(e) जॉर्डन
Q9. भारत और नॉर्वे ने नॉर्वे-इंडिया पार्टनरशिप इनिशिएटिव के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को तीन वर्षों के लिए बढ़ा दिया. यह वर्ष 2018 से शुरू होगा. नॉर्वे की राजधानी क्या है?
(a) जकार्ता
(b) बाकू
(c) ओस्लो
(d) मास्को
(e) स्टॉकहोम
Q 10. पहली बार, हाल ही की रैंकिंग के अनुसार बीडब्ल्यूएफ पुरुषों की एकल रैंकिंग में शीर्ष 20 में कितने भारतीय हैं?
(a) छह
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) पांच
Q11. एचएसबीसी सर्वेक्षण के मुताबिक, आप्रवासियों के लिए जीने और काम करने हेतु अच्छे देशों के सन्दर्भ में भारत कौन से स्थान पर है?
(a) 22वें
(b) 24वें
(c) 14वें
(d) 18वें
(e) 9वें
Q12. निम्न में से किस राज्य के आधुनिकीकरण के लिए, बहुपक्षीय ऋणदाता एजेंसी एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (टीवीईटी) संस्थानों के लिए 80 मिलियन डॉलर (लगभग 524 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दे दी है?
(a) पंजाब
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) हिमाचल प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q13. दूरसंचार उपकरण और समाधान प्रदाता वीएनएल ने आपदा प्रबंधन के समाधान के लिए बीएसएनएल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. बीएसएनएल के मौजूदा चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(a) स्वरुप सरोहा
(b) अनुपम श्रीवास्तव
(c) मिलन कुमार
(d) धर्मेंद्र गहलौत
(e) विदुषी प्रधान
Q14. टाटा कैपिटल ने जनवरी 2018 से कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ पदनाम के रूप में ___________ की नियुक्ति की घोषणा की.
(a) राजीव सभरवाल
(b) प्रवीण कांडले
(c) मुकेश रावत
(d) पवन कुमार मिश्रा
(e) मिथिलेश शंकर
Q15. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का मुख्यालय ______________ में स्थित है.
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) न्यूयॉर्क, यूएसए
(c) जिनेवा, स्विटज़रलैंड
(d) मनीला, फिलीपींस
(e) मॉस्को, रूस
(a) $ 4.0 बिलियन
(b) $ 4.5 बिलियन
(c) 3.8 अरब डॉलर
(d) $ 3.5 बिलियन
(e) 3.2 अरब डॉलर
Q2. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की नई नियुक्त प्रथम मुख्य प्रोक्टर का नाम बताइए.
(a) प्रो. माहिरा मिश्रा
(b) प्रो निरुपमा पांडेय
(c) प्रो. प्रियंका त्रिपाठी
(d) प्रो. रोयाना सिंह
(e) प्रो. उषा रानी श्रीवास्तव
Q3. उस ऋणदाता का नाम बताइए जिसने हाल ही में एक नई होम लोन योजना की घोषणा की है जो ऋण के पूरे कार्यकाल पर उधारकर्ताओं को प्रत्येक ईएमआई पर 1% कैशबैक का लाभ प्रदान करेगा.
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) ओरिएंटल कॉमर्स बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q4. निम्नलिखित दो देशों में से किन देशों की एजेंसियों ने संयुक्त रूप से “डीप स्पेस गेटवे”, चंद्रमा के चारों ओर स्थित सर्वप्रथम अंतरिक्ष यात्री-स्थान के अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण करने हेतु सहमति व्यक्त की है?
(a) फ्रांस और अमेरिका
(b) रूस और फ्रांस
(c) तुर्की और फ्रांस
(d) रूस और अमेरिका
(e) चीन और भारत
Q5. सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता पीएनबी और निजी ऋणदाता इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर काम कर रहे पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋणों को सुरक्षित करने हेतु एयरवेज कंपनी का नाम बताइए.
(a) इंडिगो एयरवेज
(b) जेट एयरवेज
(c) एयर इंडिया
(d) स्पाइसजेट
(e) विस्तारा
Q6. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा लगातार तीसरे वर्ष में ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन राज्य’ राष्ट्रीय पुरस्कार जितने वाले राज्य का नाम बताइए.
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) गोवा
Q7. प्री5जी और 5जी वायरलेस सिस्टम के लिए मिलकर काम करने हेतु चीनी गियर निर्माता जेडटीई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वाली दूरसंचार कंपनी का नाम बताइए.
(a) रिलायंस कम्युनिकेशंस
(b) भारती एयरटेल
(c) वोडाफोन इंडिया
(d) बीएसएनएल
(e) आइडिया
Q8. निम्नलिखित देशों में से किसने हाल ही में देश में पहली बार महिलाओं को ड्राइव करने की इजाजत देते हुए डिक्री जारी की है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) कतर
(d) यमन
(e) जॉर्डन
Q9. भारत और नॉर्वे ने नॉर्वे-इंडिया पार्टनरशिप इनिशिएटिव के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को तीन वर्षों के लिए बढ़ा दिया. यह वर्ष 2018 से शुरू होगा. नॉर्वे की राजधानी क्या है?
(a) जकार्ता
(b) बाकू
(c) ओस्लो
(d) मास्को
(e) स्टॉकहोम
Q 10. पहली बार, हाल ही की रैंकिंग के अनुसार बीडब्ल्यूएफ पुरुषों की एकल रैंकिंग में शीर्ष 20 में कितने भारतीय हैं?
(a) छह
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) पांच
Q11. एचएसबीसी सर्वेक्षण के मुताबिक, आप्रवासियों के लिए जीने और काम करने हेतु अच्छे देशों के सन्दर्भ में भारत कौन से स्थान पर है?
(a) 22वें
(b) 24वें
(c) 14वें
(d) 18वें
(e) 9वें
Q12. निम्न में से किस राज्य के आधुनिकीकरण के लिए, बहुपक्षीय ऋणदाता एजेंसी एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (टीवीईटी) संस्थानों के लिए 80 मिलियन डॉलर (लगभग 524 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दे दी है?
(a) पंजाब
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) हिमाचल प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q13. दूरसंचार उपकरण और समाधान प्रदाता वीएनएल ने आपदा प्रबंधन के समाधान के लिए बीएसएनएल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. बीएसएनएल के मौजूदा चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(a) स्वरुप सरोहा
(b) अनुपम श्रीवास्तव
(c) मिलन कुमार
(d) धर्मेंद्र गहलौत
(e) विदुषी प्रधान
Q14. टाटा कैपिटल ने जनवरी 2018 से कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ पदनाम के रूप में ___________ की नियुक्ति की घोषणा की.
(a) राजीव सभरवाल
(b) प्रवीण कांडले
(c) मुकेश रावत
(d) पवन कुमार मिश्रा
(e) मिथिलेश शंकर
Q15. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का मुख्यालय ______________ में स्थित है.
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) न्यूयॉर्क, यूएसए
(c) जिनेवा, स्विटज़रलैंड
(d) मनीला, फिलीपींस
(e) मॉस्को, रूस
हम शीघ्र ही विस्तृत समाधान अपडेट करेंगे ……..
यहाँ भी देखें: