Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 05th...

Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017

प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda
1. दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का निधन 
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i.79 वर्ष की आयु में वयोवृद्ध अभिनेता शशि कपूर का निधन  हो गया. कपूर कुछ समय से अस्वस्थ थे. अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ii.पृथ्वीराज कपूर के तीसरे और सबसे छोटे बेटे, शशि कपूर ने 1961 में फिल्म धर्मपुत्र के मुख्य अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में अपना कदम रखा.  कपूर ने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें से उन्होंने 61 में एकल मुख्य भूमिका निभाई.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • शशि कपूर को 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
  • उन्हें 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
2. पंद्रहवें वित्त आयोग की पहली बैठक आयोजित की गई 
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i.पंद्रहवें वित्त आयोग ने श्री एन.के. सिंह की अध्यक्षता में नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में अपनी पहली बैठक आयोजित की तथा आयोग के अन्य सभी सदस्यों ने इसमें भाग लिया.
ii.बैठक में आयोग के लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए केन्‍द्र सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों, सभी राज्‍य सरकारों, स्‍थानीय निकायों, पंचायतों और प्रत्‍येक राज्‍य की राजनीतिक पार्टियों के साथ विभिन्‍न मुद्दों पर तत्‍काल विचार-विमर्श की आवश्‍यकता महसूस की गई. आयोग ने अपना कार्यालय नई दिल्‍ली में जनपथ स्थित जवाहर व्‍यापार भवन में स्‍थापित करने की मंजूरी दे दी है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • अरुण जेटली भारत के वर्तमान वित्त मंत्री हैं.
3.  केरल में शुरू हुआ भारत का सबसे बड़ा चलायमान सौर ऊर्जा संयंत्र
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i.केरल में भारत का सबसे बड़ा चलायमान सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू किया गया. केरल के वायनाड के बनसुरा सागर बांध स्थित इस सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन विद्युत मंत्री एम एम मणि द्वारा किया गया. 500 किलोवाट(KW) क्षमता वाला यह सौर ऊर्जा संयंत्र पानी की सतह पर तैरता है.
ii.यह देश का सबसे बड़ा अस्थायी सौर ऊर्जा संयंत्र है. इस संयंत्र में 260 वॉट क्षमता वाले कुल 1938 सौर पैनल लगे हैं. इस पूरे सोलर पैनल में 500 किलो वोल्ट एम्पीयर का एक ट्रांसफार्मर और 17 इनवर्टर लगे हुए हैं. इस संयंत्र की ख़ास बात यह है कि पानी के विभिन्न स्तर पर भी इसमें बिजली का उत्पादन किया जा सकता है. केरल के ​तिरुवनंतपुरम स्थित यह विशाल सौर ऊर्जा संयंत्र एक साल में करीब सात लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा. इस परियोजना की कुल लागत 9.25 करोड़ रुपये है.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • केरल के मुख्यमंत्री पीनाराय विजयन हैं.
  • केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम.
4. ऐली गॉल्डिंग बनी संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण ग्लोबल सद्भावना राजदूत 
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. जलवायु परिवर्तन और जीव-प्रजातियों की रक्षा के लिए धरती पर हवा और समुद्र को परिशुद्ध करके मानव और जानवरों के जीवन को बचाने की मुहिम में शामिल ब्रिटिश गायिका व गीतकार एली गौल्डिंग को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण की वैश्विक सद्भावना राजदूत बनाया गया है.
ii.ऐली संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण के #CleanSeas campaign का भी समर्थन कर रही है.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय-संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव-एंटोनियो जीटरस.
5. भारत और जर्मनी ने द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए 
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i.भारत और जर्मनी ने ‘पर्यावरण अनुकूल शहरी गतिशीलता III’ परियोजना के लिए ऋण के रूप में वित्‍तीय सहायता के लिए 200 मिलियन यूरो तक की राशि और चार परियोजनाओं के लिए अनुदान के रूप में 11 मिलियन यूरो के संलग्‍न उपायों को औपचारिक रूप देने के लिए समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए.
ii.अनुबंधित करारों के तहत 4 परियोजनाएं निम्नानुसार हैं-
i. ’समुदाय आधारित सतत वन प्रबंधन- घटक I मणिपुर’’ के लिए 15 मिलियन यूरो के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए
उद्देश्य- जल ग्रहण वाले ऊपरी क्षेत्रों में नष्‍ट हो चुके जंगलों को बहाल करना, छोड़े गए कृषि क्षेत्रों में भूमि सुधार, जैव विविधता संरक्षण और जल संसाधन संरक्षण.
ii. “मध्‍य प्रदेश शहरी स्‍वच्‍छता और पर्यावरण कार्यक्रम’’ परियोजना के लिए कम ब्‍याज दर पर 50 मिलियन यूरो के ऋण और 2.5 मिलियन यूरो के अनुदान का समझौता किया गया.
उद्देश्य – जल आपूर्ति, स्वच्छता और सीवरेज उपचार योजना की सुविधाओं में सुधार.
iii. ‘’ निरंतर शहरी बुनियादी ढांचा विकास ओडिशा-चरण II’’ परियोजना के लिए कम ब्‍याज दर पर 55 मिलियन यूरो के ऋण और 2 मिलियन यूरो के अनुदान का समझौता किया गया.
उद्देश्य – ओडिशा में शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार करना और लोगों को बेहतर जीवन प्रदान करना है.
iv. ‘’महाराष्‍ट्र में हरित ऊर्जा गलियारा- अंतरराज्‍यीय पारेषण प्रणाली’’ परियोजना के लिए कम ब्‍याज दर पर 12 मिलियन यूरो के ऋण का समझौता किया गया.
उद्देश्य – नवीकरणीय ऊर्जा ले जाने के लिए पारेषण प्रणाली स्‍थापित करना है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • जर्मनी की राजधानी- बर्लिन. जर्मनी के चांसलर- एंजेला मार्केल.
6. भारतीय-अमेरिकी सीनेटर हैरिस ग्लोबल थिंकर सूची में सबसे ऊपर
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. भारतीय-अमेरिकी कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस प्रतिष्ठित फॉरेन पालिसी मैगज़ीन 2017 की ’50 लीडिंग ग्लोबल थिंकर’ की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं, जिसमें संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हैली भी शामिल हैं.
ii.हैरिस और हैली के अलावा भारतीय मूल के कॉमेडियन हसन मिन्हाज भी इस सूची में शामिल हैं. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेए-इन को दक्षिण कोरिया में सभ्य लोकतांत्रिक नेतृत्व के पुनर्निर्माण की कोशिश के लिए सूची में दूसरा स्थान प्रदान किया गया है. लोकप्रिय कॉमेडियन मिन्हाज को “न्यू ब्राउन अमेरिका” की कथा को परिभाषित करने के लिए रैंकिंग में तीसरा स्थान दिया गया है.
7. अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा पर पुस्तक को लॉन्च किया 
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने शोबिज राजधानी मुंबई में भारतीय सिनेमा पर आधारित एक पुस्तक को लॉन्च किया. पुस्तक का शीर्षक  ‘बॉलीवुड-द फिल्म्स! द सॉन्गस! द स्टार्स!’ है, जो एक व्यापक सचित्र मार्गदर्शिका और कॉफी टेबल बुक है. यह पुस्तक, कुछ दिग्गज अभिनेताओं, फिल्मों और गीतों के बारे में ऐतिहासिक अंतर्दृष्टि, कम-ज्ञात तथ्यों से भरी है.
ii.एस.एम.एम औसजा, करण बाली, राजेश देवराज और तनुल ठाकुर पुस्तक के सह लेखक हैं, भारत के झिलमिल शहर पर इस पुस्तक को ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय प्रकाशन कंपनी डोरलिंग कीडरस्ले (डीके) द्वारा प्रकाशित किया गया है.
8. विश्व मृदा दिवस: 05 दिसंबर
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i.वैश्विक मृदा दिवस विश्व स्तर पर 5 दिसंबर को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा, स्वस्थ पारिस्थितिक तंत्रों और मानव कल्याण के लिए मिट्टी की गुणवत्ता के महत्व पर संदेशों का संचार करना है.
ii.मृदा दिवस 2017 का विषय ‘Caring for the Planet starts from the Ground’ हैवैश्विक मृदा दिवस को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन में मनाया जाता है.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय इटली के रोम में है.
  • रोम इटली की राजधानी है.
9. वेनेजुएला ने पेट्रो नामक नई वर्चुअल मुद्रा को लॉन्च किया
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने देश के आर्थिक संकट को कम करने के लिए ‘पेट्रो‘ नामक एक नई वर्चुअल मुद्रा को बनाने की घोषणा की है.
ii.पेट्रो को वेनेज़ुएला के तेल, गैस, सोना और हीरा उद्योग द्वारा समर्थित किया जाएगा.
संक्षेप में क्रिप्टो मुद्रा के बारे में-
क्रिप्टो मुद्राएं या वर्चुअल मुद्राएं अनियमित डिजिटल धन के प्रकार हैं जो न तो केंद्रीय बैंक / सार्वजनिक प्राधिकरण द्वारा जारी की जाती हैं और न ही आवश्यक रूप से फ़िएट मुद्रा से जुड़ी होती हैं लेकिन विशिष्ट वर्चुअल समुदाय के सदस्यों के बीच इसका उपयोग किया जाता है तथा इसे स्वीकार किया जाता है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • वेनेजुएला की राजधानी – कराकस, मुद्रा- वेनेजुएला बोलिवार.
10. संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांसीसी सेनाओं ने अबू धाबी में संयुक्त अभ्यास आयोजित किया 
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i.संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बल ने यूके, अमेरिका और फ्रांसीसी सेनाओं के साथ अबू धाबी में संयुक्त अभ्यास में भाग लिया. इस ड्रिल कोड को “फ्लैग 4” नाम दिया गया है.
ii.इस दो सप्ताह लंबे संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य मुकाबला दक्षता में वृद्धि करना, अधिक रणभूमि विशेषज्ञता हासिल करना और भाग लेने वाले दलों के बीच सैन्य अवधारणाओं को एकजुट करना है.
एक पंक्ति में समाचार-
संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बल– यूके, अमेरिका और फ्रांसीसी सेनाओं के साथ – संयुक्त अभ्यास में भाग लिया- इसे“फ्लैग 4” नाम दिया गया – अबू धाबी में आयोजित किया गया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी- अबु धाबी, मुद्रा -यूएई दिरहम.
11. एडीबी ने रिलायंस की बांग्लादेश पावर प्लांट परियोजना के लिए 583 मिलियन डॉलर का ऋण दिया 
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. एशियन डेवलपमेंट बैंक के (एडीबी) बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रिलायंस बांग्लादेश लिक्विइड नैचुरल गैस (एलएनजी) और पावर प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए कुल 583 मिलियन डॉलर के कर्ज वित्तपोषण और आंशिक जोखिम की गारंटी की मंजूरी दी है.
ii.एडीबी के वित्तपोषण पैकेज में बिजली उत्पादन सुविधा के लिए ऋण और आंशिक जोखिम गारंटी भी शामिल है, साथ ही साथ एलएनजी टर्मिनल और पावर प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब एक अरब डॉलर है.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • एडीबी की स्थापना 19 दिसम्बर 1966 में की गई थी. इसका मुख्यालय फिलीपींस के मनिला में है.
  • एडीबी के अध्यक्ष ताह्चिओ नाकाओ हैं.
12. एनसीआर में शामिल उत्तर प्रदेश का शामली जिला 
Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. उत्तर प्रदेश के शामली जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल कर लिया गया है, इसी के साथ ही एनसीआर में कुल जिलों की संख्या 23 हो गई.
ii.एनसीआर में शामिल शहरों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) से बुनियादी ढांचे के विकास के लिए “आकर्षक” ब्याज दरों पर धन मुहैया कराया जाता है. एनसीआर में शामली को शामिल करने का निर्णय एनसीआरपीबी की 37वीं बैठक में लिया गया था.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • दिल्ली के अलावा, वर्तमान में 22 जिलों में  हरियाणा के 13, उत्तर प्रदेश के सात और राजस्थान के दो एनसीआर में शामिल हैं.

यहाँ भी देखें:

Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1            Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1


Print Friendly and PDF

Current Affairs: Daily GK Update 05th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1