Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRBs PO and Clerk Exam...

IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,

IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_30.1

IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. FVCI किसे संबंधित एक भारतीय कंपनी में निवेश कर सकती है –
(a) जैव प्रौद्योगिकी
(b) डेयरी उद्योग
(c) जैव ईंधन का उत्पादन
(d) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर विकास से संबंधित आईटी
(e) उपरोक्त सभी


Q2. यदि शेयर या कन्वर्टिबल डिबेंचर आवक प्रेषण की तारीख या NRE / FCNR (B) / Escrow खाते को डेबिट की तारीख से __________ दिनों के भीतर जारी नहीं किया जाता हैं, राशि कितने दिनों में वापस कर दी जाती है. 
(a) 210 दिन
(b) 150 दिन
(c) 180 दिन
(d) 120 दिन
(e) 90 दिन

Q3. FCCB एक भारतीय कंपनी द्वारा जारी किए गए कॉरपोरेट बॉन्ड का एक प्रकार है, जो कि विदेशी मुद्रा बाजार में जारीकर्ता की मुद्रा से अलग है. FCCB का पूर्ण रूप क्या है –
(a) Foreign Currency Convertible Board
(b) Foreign Currency Convertible Banking
(c) Foreign Currency Convertible Bond
(d) Foreign Currency Convertible Base
(e) Foreign Currency Convertible Basel

Q4. ECB में “C” का क्या अर्थ है?
(a) Concourse
(b) Cashless
(c) Common
(d) Conclusion
(e) Commercial

Q5. सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य (कार्यशील पूंजी सहित) के लिए ECB ट्रैक-2 के तहत उठाया जा सकता है. न्यूनतम औसत परिपक्वता अवधि कितनी है –
(a) 05 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) 25 वर्ष

Q6. सार्वजनिक जमा स्वीकार करने के अनुसार, NBFCs को ____ विस्तृत श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है.
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) पांच

Q7. निम्नलिखित में से कौन देश का सबसे बड़ा संरक्षक और डिपाजिटरी भागीदार है?
(a) CIBIL
(b) SEBI
(c) NABARD
(d) SHCIL
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. StockHolding को कब एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था – 
(a) 1995
(b) 1992
(c) 1986
(d) 1981
(e) 1979

Q9. StockHolding किसकी एक सहायक कंपनी है-
(a) IFCI लिमिटेड
(b) RBI
(c) भारत सरकार
(d) SIDBI
(e) IDBI लिमिटेड

Q10. इनमें से कौन सी यूपीआई की मूल संस्था है?
(a) RBI
(b) GOI
(c) NPCI
(d) PMMY
(e) SEBI

Q11.निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन सा भारत में बचत में सबसे अधिक योगदान करता है?
(a) बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र
(b) निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र
(c) निर्यात क्षेत्र
(d) घरेलू क्षेत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है I

Q12. भारत के एक्जिम बैंक की स्थापना कब की गई थी-
(a) 1964
(b) 1970
(c) 1982
(d) 1984
(e) 1992

Q13. बैंकिंग शब्दावली में, NPA का अर्थ है-
(a) Non-Promise Account
(b) Non-Personal Account
(c) Non-Performing Asset
(d) Net-performing Asset
(e) Non-Performing Agency


Q14. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निम्नलिखित योजनाओं में से कौन सी योजना की शुरुआत की गई है?
(a) ऑपरेशन फ्लड
(b) लुक ईस्ट
(c) एसजेएसआरवाई
(d) आशा
(e) मनरेगा

Q15. इनमें से कौन सा बैंकिंग संबंधित शब्द नहीं है?
(a) रेडिएशन
(b) आउटस्टैंडिंग अमाउंट
(c) एक्स्प्लीसिट गारंटी
(d) बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है

You may also like to Read:

IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_40.1IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_50.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *