Latest Hindi Banking jobs   »   Quant New Pattern Questions for SBI...

Quant New Pattern Questions for SBI PO

SI and CI questions



Q1.  एक राशि r% की चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 3 वर्षो में  दोगुनी हो जाती है. 9 वर्षो में यह मूल
राशि की k गुना हो जाती है
. K का मान क्या है?

(a) 10
(b) 9
(c) 6
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. यदि 10% प्रतिवर्ष की अर्धवार्षिक
चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 1
2000
रूपये उधार लिए जाते है.
पहले वर्ष के लिए समान साधारण ब्याज दर कितनी होगी?
(a) 10.25%
(b) 9.24%
(c) 6.26%
(d) 8.42%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. एक निश्चित राशि पर दो वर्षो के लिए निश्चित ब्याज दर पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज  क्रमश; 220 रूपये और 200 रूपये है. दोनों ब्याज दरो के लिए मूलधन की राशि ज्ञात कीजिये?(a)  2200 रूपये
(b)  200 रूपये
(c)  500 रूपये
(d)  2000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. एक राशि को 20% प्रतिवर्ष की चक्रवृद्धि ब्याज
दर पर उधार दिया जाता है
.  चौथे वर्ष
से पांचवे वर्ष में राशि में बढत का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 4 : 5
(b) 5 : 4
(c) 5 : 6
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. एक ऑटोमोबाइल एजेंसी
द्वारा
19200 रूपये के भुगतान या पांच बराबर मासिक किश्तों के
साथ
4800रूपये के अग्रिम भुगतान में एक स्कूटी बेची जाती है. यदि कंपनी द्वारा दिए गये ब्याज की राशि 12% प्रतिवर्ष है, तो प्रत्येक किश्त की राशि ज्ञात कीजिये.
(a)  2534.60 रूपये
(b)  2964.70 रूपये
(c)  2436.50 रूपये
(d)  2322.30 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. एक व्यक्ति 5% के साधारण ब्याज दर पर 200 रूपये
का ऋण लेता है. वः एक वर्ष के अंत में 100 रूपये का भुगतान करता है
. अपने सभी बकाया का भुगतान करने के लिए उसे 2 वर्षो के अंत में कितनी
राशि का भुगतान करना होगा
:
(a) 125.50 रूपये
(b) 110 रूपये
(c) 115.50 रूपये
(d) 115 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. 6000 रूपये की एक राशि पर 20% प्रतिवर्ष की दर से
अर्ध वार्षिक रूप
से
1 वर्ष में अर्जित चक्रवृद्धि
 ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर
ज्ञात कीजिये?
(a) 120 रूपये
(b) 60 रूपये
(c) 180 रूपये
(d) 72 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. एक निश्चित राशि पर 5% की दर से 9 माह में अर्जित
साधारण ब्याज
समान राशि पर 3% की दर से 14 माह में अर्जित
साधारण ब्याज से 10 रूपये अधिक है. दोनों स्थिति में ब्याज की राशि ज्ञात कीजिये(ब्याज
की कुल राशि)
?
(a)  130 रूपये
(b)  290 रूपये
(c)  120 रूपये
(d)  330 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. किसी विशेष इलाके में
गिद्धों की संख्या
एक निश्चित ब्याज दर
से कम होती है
(वार्षिक रूप से संयोजित). यदि इलाके की में गिद्धों की वर्तमान संख्या 29160 और दुसरे और तीसरे
वर्ष में गिद्धों की संख्या में आई कमी का अनुपात 10:9 है
. 3 वर्ष पूर्व इलाके में गिद्धों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 30000
(b) 35000
(c) 40000
(d) 50000
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. श्री. लाला राम ने आजू जो 6% प्रतिवर्ष और बाजू
को 8% प्रतिवर्ष की दर से कुछ राशि उधार दी
. वर्ष के अंत में उसे 7% प्रतिवर्ष का कुल ब्याज प्राप्त होता है. उसने आजू और बाजू को किस
अनुपात में राशि उधार दी
?
(a) 2 : 3
(b) 1 : 1
(c) 5 : 6
(d) 4 : 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. दाता राम ने A और B को समान राशि समान दर पर उधार दी.  A को उधार दी गयी राशि केवल 4 वर्षो में साधारण ब्याज दर पर मूल राशि का दोगुना
हो जाती है
. जबकि दाता राम द्वारा B को पहले दो वर्षो के लिए
चक्रवृद्धि ब्याज दर पर राशि उधार दी गयी और शेष दो वर्षो के लिए साधारण ब्याज दर
पर राशि उधार दी गयी. यदि 4 वर्षो बाद A और B की राशि के बीच का अंतर 2750 रूपये
है
. दाता राम द्वारा दोनों को उधार दी गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a)  40000 रूपये
(b)  6000 रूपये
(c)  8000 रूपये
(d)  80000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. सत्यम IDIDI बैंक से अपने 2 वर्षो के MBA और IMD कोर्स के लिए ऋण लेता है. वह 6 लाख रूपये का ऋण इस प्रकार लेता है कि कोर्स के दौरान उसे  8% प्रतिवर्ष की चक्रवृद्धि ब्याज दर से और कोर्स पूरा होने के बाद उसे 10% प्रतिवर्ष की चक्रवृद्धि ब्याज दर से भुगतान करना होगा? वह कोर्स पूरा होने के बाद भुगतान की जाने वाली राशि के आधे का भुगतान करता है और शेष का भुगतान  वर्ष बाद करता है. सत्यम द्वारा भुगतान की गयी कुल राशि ज्ञात कीजिये?

(a)  7.733232 लाख रूपये

(b)  7.58 लाख रूपये 
(c)  7.336 लाख रूपये
(d)  7 लाख रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. हरिलाल और हरिप्रसाद के पास बराबर राशि है. हरिलाल अपनी पूरी राशि 10% की चक्रवृद्धि ब्याज(वार्षिक रूप से संयोजित) दर पर 2 वर्षो के लिए निवेश करता है और हरिप्रसाद ¼ राशि को r% प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर 2 वर्षो के लिए निवेश करता है. दो वर्ष के अंत में दोनों को प्राप्त राशि समान है, तो r का मान ज्ञात कीजिये?

(a) 14%

(b) 12.5%
(c) 10.5%
(d) 11%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. HDFC HUDCO
को 10% साधारण ब्याज दर पर दो वर्षो के लिए 1 मिलियन रूपये उधार देता है और HUDCO समान राशि को SAHARA STATES HOUSING corporation को 10% प्रतिशत प्रतिवर्ष की चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 3 वर्षो के लिए उधार देता है.
इस प्रकार HUDCO की आय ज्ञात कीजिये?
(a)  133100 रूपये
(b)  33100  रूपये
(c)  131000 रूपये
(d) कोई आय नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. संजय 10 लाख रूपये में एक होटल खरीदता है और बरखा
16 लाख रूपये में एक गाड़ी खरीदती है
. होटल की कुल कीमत प्रतिवर्ष
पिछली कीमत से
20% बढ जाती है और गाड़ी की कीमत प्रतिवर्ष 25% कम हो जाती है. 3 वर्ष बाद होटल की कीमत और गाड़ी की कीमत के बीच
का अंतर ज्ञात कीजिये
?
(a)  925000 रूपये
(b)  10,53,000 रूपये
(c) समान रहेगा
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
 (e) इनमें से कोई नहीं




Share your IBPS RRB, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

Send your SSC CHSL Tier-I response sheet at Contact@bankersadda.com
Quant New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1       Quant New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *