Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness for SBI PO 2017

Banking Awareness for SBI PO 2017

Banking Awareness for SBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1
 Q1. नाबार्ड स्वर्गीय
प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा कब से राष्ट्र की सेवा में समर्पित है
(a) 12 जुलाई 1982
(b) 01 जनवरी 1949
(c) 19 जुलाई 1980
(d) 15 अप्रैल 1969
(e) 05 नवंबर 1982

Q2. नाबार्ड का मिशन प्रभावी
ऋण सहायता
, संबंधित सेवाओं, संस्था के विकास और अन्य
अभिनव पहल के माध्यम से टिकाऊ और न्यायसंगत कृषि और ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा
देने का है. नाबार्ड में ‘R’ का क्या अर्थ है?
(a) Regional
(b) Rural
(c) Reconstruction
(d) Revised
(e) Remittance
Q3. SAT एक सांविधिक
निकाय है जो भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड(सेबी) अधिनियम
, 1992 की धारा 15 K के प्रावधानों के तहत स्थापित किया गया है. SAT का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Securities Appellate Tribunal
(b) Securities Appellate Treaty
(c) Securities Association Tribunal
(d) Saving Appellate Tribunal
(e) दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q4. भारतीय प्रतिभूति
एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) कब स्थापित किया गया था
(a)  12 अप्रैल 1999
(b)  12 अप्रैल 1992
(c)  12 अप्रैल 1949
(d)  12 अप्रैल 1990
(e)  12 अप्रैल 1995
Q5. नाबार्ड कितनी
प्रारंभिक पूंजी के साथ स्थापित किया गया था
(a) 200 करोड़ रूपये
(b) 1500 करोड़ रूपये
(c) 500 करोड़ रूपये 
(d) 100 करोड़ रूपये
(e) 1000 करोड़ रूपये
Q6. निम्नलिखित में से किस संगठन की 31 मार्च 2015 तक नाबार्ड में
सबसे ज्यादा हिस्सेदारी
?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारत सरकार
(c) भारतीय रिजर्व
बैंक
(d) भारतीय प्रतिभूति
और विनिमय बोर्ड
(e) दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q7. सेबी के वर्तमान
अध्यक्ष कौन है
?
(a) उपेंद्र कुमार
सिन्हा
(b) क्षत्रपति शिवजी
(c) यादुवेंद्र माथुर
(d) शक्तिकांत दास
(e) उर्जित पटेल
Q8. नाबार्ड के मामलें
एक निदेशक समिति द्वारा नियंत्रित किये जाते हैं.
निदेशक समिति को नाबार्ड
अधिनियम के अनुरूप भारत सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है.
नाबार्ड के वर्तमान
अध्यक्ष कौन है
?
(a) अरविंद
सुब्रमण्यन
(b) राणा कपूर
(c) अरुंधति
भट्टाचार्य
(d) रघुराम राजन
(e) हर्ष कुमार भंवाला
Q9. निम्नलिखित में
से किस संघठन का मिशन प्रभावी ऋण सहायता
, संबंधित सेवाओं, संस्था के विकास और अन्य अभिनव पहल के माध्यम से टिकाऊ और न्यायसंगत कृषि और
ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने का है.
(a) सेबी
(b) भारतीय रिजर्व
बैंक
(c) सिडबी
(d) नाबार्ड
(e) फिक्की
Q10. भारतीय रिजर्व
बैंक (आरबीआई) ने सरकार के कहने पर
30 मार्च 1979 को कृषि और ग्रामीण विकास के संस्थागत ऋण(CRAFICARD) की व्यवस्था की
समीक्षा करने के लिए किसके नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है?
(a) वी के मल्होत्रा
(b) सी रंगराजन
(c) बी शिवरामन
(d) हिल्टन यंग
(e) दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q11. भारत सरकार,
संबंधित राज्य सरकार और बैंक, जिसने आरआरबी को प्रायोजित
किया है,यह
__________ के क्रमश: अनुपात में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों
की शेयर पूंजी में भागीदार है.
(a) 50%, 15% और 35%
(b) 50%, 35% और 15%
(c) 35%, 50% और 35%
(d) 15%, 50% और 35%
(e) दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q12. क्षेत्रीय
ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) किस अधिनियम के अध्यादेश के प्रावधानों के प्रख्यापित के
तहत
26 सितंबर 1975 में स्थापित किया गया था?
(a) कंपनी अधिनियम,
1956
(b) क्षेत्रीय
ग्रामीण बैंकों अधिनियम
, 1976
(c) भारतीय रिज़र्व
बैंक अधिनियम
, 1935
(d) बैंककारी विनियमन
अधिनियम
, 1949
(e) दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q13. फिक्की भारत में
सबसे बड़ा और सबसे पुराना सर्वोच्च व्यावसायिक संगठन है
. (फिक्की) कब स्थापित किया गया था
(a) 1913
(b) 1919
(c) 1927
(d) 1935
(e) 1949
Q14.फिक्की का इतिहास
स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष
, औद्योगीकरण,
और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं एक के
रूप में इसके उद्भव के साथ निकट रूप से संबंधित है.
FICCI में ‘T’ का क्या अर्थ है?
(a) Follower
(b) Federal
(c) Financial
(d) Federation
(e) दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q15. निम्नलिखित में
से किस शहर में
, फिक्की का मुख्य
कार्यालय स्थित है
?
(a) हैदराबाद
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
(e) नई दिल्ली

Share your IBPS PO INTERVIEW Experience @ Contact@bankersadda.com
CRACK SBI PO 2017


More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *