प्रिय पाठकों,
यह समय है अपने आप को सबसे ज्यादा अपडेट रखने का और खुद को अधिक से अधिक जागरूक रखने का. आप सभी जानते हैं कि आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जो विषय छात्रों को सबसे ज्यादा परेशान करता है और जिसे एक छात्र कितना भी पढ़ ले पर उस विषय में छात्र अपना शत-प्रतिशत नही दे पाता वह है ‘CURRENT AFFAIRS’.
हर एक मिनट में कब इतिहास लिख जाता है इसका अंदाजा लगाना बेहद कठिन है, ‘CURRENT AFFAIRS’ वह विषय है जिसे समझने के लिए न कोई फार्मूला, न कोई नियम और न ही कोई थ्योरम काम में आती है. यह ज्ञान केवल और केवल आपके जागरूक रहने, आपके सतर्क रहने से ही मिलता है, इससे भी बड़ी समस्या छात्रों को तब होती है जब वह इस बात से संशय में रहते हैं कि आखिर उन्हें क्या पढ़ना चाहिए और क्या नहीं ? साथ ही यह भी कि वह कौन सा ऐसा स्रोत है जहाँ से वह विषय की सम्पूर्ण जानकारी लें, जिससे वह बिना किसी चिंता के इस विषय में अपने आप को परीक्षा के लिए तैयार कर सकें.
आपकी इन्हीं सब समस्याओं के समाधान के लिए पेश है ‘दि हिन्दू रिव्यु सितम्बर 2016’ —