Latest Hindi Banking jobs   »   World Photography Day 2020 : 19...

World Photography Day 2020 : 19 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे ?

 World Photography Day 2020 : 19 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे ? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

World Photography Day 2020 in Hindi : आज के दिन यानी हर साल 19 अगस्त को दुनिया भर में विश्व फोटोग्राफी डे/ वर्ल्ड फोटोग्राफी डे  (World Photography Day 2020) के रूप में मनाया जाता है. विश्व फोटोग्राफी दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य फोटोग्राफी के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना, विचारों को साझा करना और फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों को आने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह दिन न केवल उस व्यक्ति को याद करता है, जिसने इस क्षेत्र में योगदान दिया है बल्कि यह भविष्य की पीढ़ी को भी अपना कौशल दिखाने के लिए प्रेरित करता है।  

फोटोग्राफी हम सभी के जीवन में बहुत अहमियत रखती है, हम जब भी कोई त्यौहार, ख़ास दिन, या ख़ास व्यक्ति के साथ होते हैं, तो फ़ोटो ज़रूर लेते हैं …फोटो हमारी यादों को सजों कर रखती हैं, खूबसूरत पलों को ताज़ा कर देती हैं, हमारे सालों पुराने किस्सों को भी जीवंत बना देती हैं…फ़ोटो बस एक कागज़ का टुकड़ा न  होकर एक जीवन के हजारों अहसास हैं… 


क्यों मनाया जाता है फोटोग्राफी डे (Why do we celebrate World Photography Day?)?

‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ आज के दिन इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि आज ही के दिन 19 अगस्त, 1839 को फ्रांस की सरकार ने फोटोग्राफी के आविष्कार की घोषणा की थी और इसका पेटेंट प्राप्त किया था। इसी दिन की याद में ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ यानी ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ मनाया जाता है। आपको यह पता भी नहीं होगा कि फोटोग्राफी की शुरुआत कितनी पहले हो गयी थी…

  • सन 1839 में फ्रांस में डागोरोटाइप प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी. 
  • डॉगोरोटाइप:  यह दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया मानी जाती है. 
  • इसका आविष्कार लुइस डोगर और जोसेफ नाइसफोर ने किया था. ये दोनों फ्रांस के रहने वाले थे. 
  • इन्होंने 19 अगस्त 1839 को इस आविष्कार की घोषणा की. 
  • इसके बाद उन्होंने इस आविष्कार का पेटेंट प्राप्त किया. 
  • इसी दिन को याद करने के लिए World Photography Day मनाया जाता है.

List of Important Days in August 2020 : अगस्त के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिनों की लिस्ट

List Of Important Days 2020: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस

 

ऑनलाइन गैलरी (Online Gallary)

विश्व की पहली गैलरी की शुरुआत 19 अगस्त 2010 के दिन की गई। फोटोग्राफरों को लिए यह एक ऐतिहासिक दिन था। हालांकि, भले ही यह पहली गैलरी रही हो, लेकिन 250 से अधिक फोटोग्राफर्स ने अपने विचारों को साझा किया। साथ ही दुनियाभर के सैकड़ों देशों ने इस ऑनलाइन गैलरी पर विजिट किया था।


Click here to Register for Banking Preparation 2020

World Photography Day 2020 : 19 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे ? | Latest Hindi Banking jobs_4.1 

World Photography Day 2020 : 19 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे ? | Latest Hindi Banking jobs_5.1