World Book and Copyright Day: Theme, History, Significance and Interesting Facts
कब मनाया जाता है विश्व पुस्तक दिवस?-
विश्व पुस्तक दिवस या वर्ल्ड बुक डे हर वर्ष 23 अप्रैल के दिन मनाया जाता है। इसका प्रमुख उद्देश्य किताबों को पढ़ना, उनका प्रकाशन तथा प्रकाशन से सम्बंधित अधिकारों को पूरी दुनिया में बढ़ावा देना है। आमतौर पर इसे लेखकों, चित्रकारों आदि को प्रोत्साहन देने के रूप में भी मनाया जाता है।
विश्व पुस्तक दिवस का इतिहास– क्यों 23 अप्रैल को मनाया जाता है वर्ल्ड बुक डे
वर्ष 1923 में पहली बार विश्व पुस्तक दिवस (World Book Day) स्पेनिश लेखक मिगुएल डी सर्वेन्ट्स (Miguel de Cervantes) की याद में मनाया गया था। 1995 में UNESCO ने फैसला किया कि 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस के रूप में मनाया जायेगा क्योंकि इसी तारीख़ पर प्रसिद्ध लेखकों विलियम शेक्सपियर, व्लादिमीर नबोकोव, मैमुएल सेजिया वैलेज, जोसेफ प्ला, मॉरिस द्रुओन और हॉलडोर लैक्सनेस आदि की जन्मतिथि अथवा पुण्यतिथि होती है। इसी दिन मिगुएल डी सर्वेन्ट्स को दफ़नाया गया था (मृत्यु- 22 अप्रैल, 1616) अतः इसी दिन को विश्व पुस्तक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
(April 23 is globally observed as the World Book Day, also known as the World Book and Copyright Day or International Day of the Book. )
लेखकों, प्रकाशकों, निजी एवं सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, एनजीओ, आदि को प्रोत्साहन देने के लिए विश्व पुस्तक दिवस के साथ ही कॉपीराइट दिवस भी मनाया जाता है।
आगामी परीक्षाओं के होने या न होने के confusion में कैसे करें तैयारी ?
एक बार जब आप पढ़ना सीख लेते हैं, तो हमेशा के लिए आजाद हो जाते हैं।
–फ्रेडरिक डगलस
वर्ष 2020 की थीम थी- “किताबें: COVID-19 के दौरान दुनिया में एक खिड़की (Books: A Window into the World during COVID-19)”
वर्ष 2021 में World Book Day 2021 की थीम है-
Tbilisi, the capital city of Georgia, has been chosen to be the World Book Capital in 2021. ‘To share a story’ would be the theme of this year’s World Book and Copyright Day, keeping the pandemic in mind.
List of Important Days & Dates 2021: साल 2021 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय दिनों की सूची