Latest Hindi Banking jobs   »   Wilful defaulters issue : जानिए, क्या...

Wilful defaulters issue : जानिए, क्या है विलफुल डिफाल्टर्स मामला

Wilful defaulters issue : जानिए, क्या है विलफुल डिफाल्टर्स मामला | Latest Hindi Banking jobs_3.1



Over ₹68,600 cr loans of wilful defaulters written off: RBI in RTI reply

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा विलफुल डिफॉल्टटर्स की एक सूची जारी की गयी है. RTI कार्यकर्ता साकेत गोखले द्वारा सूचना का अधिकार कानून के अधीन  देश के केंद्रीय बैंक RBI से 50 विलफुल डिफाल्टर्स का ब्योरा माँगा था और साथ ही,  उनके द्वारा लिए गए कर्ज की 16 फरवरी तक की स्थिति का के बारे में जानकारी मांगे जाने के बाद अब यह मामला ज़ोरों पर है
देश के बैंकों ने तकनीकी तौर पर 50 बड़े के 68,607 करोड़ रुपए के कर्ज की बड़ी रकम को बट्टा खाते में डाल दिया है. इन विलफुल डिफॉल्टर्स की सूची में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भी शामिल है. यह बात भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सूचना का अधिकार (RTI) कानून के तहत दी गई जानकारी से सामने आई.

कौन होते हैं विलफुल डिफाल्टर (Wilful Defaulter)
असल में विलफुल डिफाल्टर उन कर्जदारों को कहते हैं, जो सक्षम होने के बावजूद जानबूझकर कर्ज नहीं चुका रहे. लेकिन जब इनसे कर्ज वापसी की उम्मीद नहीं रहती तो बैंक इनके कर्ज को राइट ऑफ कर देते हैं यानी बट्टे खाते में डाल देते हैं.

इस RTI के जवाब में RBI के केंद्रीय जन सूचना आधिकारी अभय कुमार ने जानकारी दी है कि इस राशि (68607 करोड़ रुपये) में बकाया और टेक्निकली या प्रूडेंशियली 30 सितंबर, 2019 तक बट्टा खाते में डाली गई राशि है. इससे पहले की रिपोर्ट में एक गलती हो गई थी जिसे अब सुधार लिया गया है.

इन्हें भी पढ़ें :
Bank Holidays 2020: जाने वर्ष 2020 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में कैंसर से निधन

ये हैं देश के बड़े डिफाल्टर

1. इन डिफाल्टर्स की list में सबसे ऊपर मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड है, जिस पर 5,492 करोड़ रुपये का कर्ज है.
2. दूसरे नंबर पर REI Agro लिमिटेड का नाम है, जो 4,314 करोड़ रुपये का कर्जदार है. इस कंपनी के निदेशक संदीप झुनझुनवाला और संजय झुनझुनवाला करीब एक साल से प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में हैं.
3. इस लिस्ट में भगोडे हीरा कारोबारी जतिन मेहता की कंपनी विन्सम डायमंड एंड ज्वेलरी का नाम है जिस पर 4,076 करोड़ रुपये का कर्ज है.  इसके बाद 2000 करोड़ रुपए की श्रेणी में कानपुर की कंपनी रोटोमक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड है जोकि जाने माने कोठारी समूह की कंपनी है, जिस पर 2850 करोड़ रुपए का कर्ज है.
दरअसल, आरबीआई द्वारा जारी सूची में शामिल लोगों पर बैंकों को धोखा देने का आरोप है. आरबीआई ने सूची में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और भाजपा के अन्य मित्रों के नाम बताए हैं। यही कारण है कि उन्होंने संसद से तथ्यों को छिपाया था.