Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Salary 2020 : PO...

IBPS PO Salary 2020 : PO In-hand सैलरी, जॉब प्रोफाइल, भत्ते और ग्रोथ

IBPS PO Salary 2020 : PO In-hand सैलरी, जॉब प्रोफाइल, भत्ते और ग्रोथ | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Salary 2020: PO In-hand Salary, Job Profile, Perks & Promotion

IBPS PO Salary- IBPS PO एक ऐसी परीक्षा है जिसके लिए लाखों उम्मीदवार कड़ी मेहनत करते हैं। इन उम्मीदवारों को लुभाने वाले फैक्टर में से एक IBPS PO के अंतर्गत आने वाले बैंकों का वेतन है। न केवल वेतन, बल्कि सुविधाएँ, भत्ते आदि भी कुछ ऐसे फैक्टर हैं जो छात्रों को इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। IBPS PO उम्मीदवार का वेतन बहुत भिन्न होता है और यह पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है क्योंकि शहरी शहरों में तैनात उम्मीदवारों को अर्ध-शहरी शहरों में तैनात उम्मीदवार की तुलना में अधिक HRA मिलता है। चूकी अभी IBPS PO भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है, ऐसे में हम यहाँ BPS PO salary से जुडी सभी जानकारी आपको यहाँ प्रदान करेंगे। यहाँ हम बेसिक सैलरी, इन-हैण्ड सैलरी, अन्य सुविधाओं के साथ भत्ते और लाभ के बारे में जानेंगे। आइए इसके जॉब प्रोफाइल और वेतन पर एक नज़र डालते हैं।
इससे पहले कि हम सैलरी की बात करने आपको यह जान लेना चाहिए कि IBPS ने IBPS PO Recruitment 2020 Notification जारी किया है, जिसके तहत 1417 रिक्तियां जारी की गई हैं. आवेदन देने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2020 है. अगर आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो आपको  IBPS PO Notification  2020 के तहत लिए ऑनलाइन आवेदन जरुर देना चाहिए, हम यहाँ नोटिफिकेशन का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं. जहाँ आपको IBPS PO apply online 2020 का डायरेक्ट लिंक भी मिल जायेगा. 

IBPS PO नोटिफिकेशन 2020 : Online Application, Exam Date, Vacancy, Eligibility, Exam Pattern, Syllabus, salary in hindi


IBPS PO परीक्षा में शामिल बैंक: 

    आइए एक नज़र उन सभी बैंकों पर डालते हैं जिन्होंने इस साल भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया:
  1. Allahabad Bank
  2. Canara Bank
  3. Indian Overseas Bank
  4. Syndicate Bank
  5. Andhra Bank
  6. Central Bank of India
  7. Oriental Bank of Commerce
  8. UCO Bank
  9. Bank of Baroda
  10. Corporation Bank
  11. Punjab National Bank
  12. Union Bank of India
  13. Bank of India
  14. Indian Bank
  15. Punjab & Sind Bank
  16. United Bank of India
  17. Bank of Maharashtra


IBPS PO सैलरी और अन्य भत्ते:

IBPS PO Basic Pay: IBPS PO के लिए बेसिक वेतन(10 वीं Bipartite settlement के अनुसार) 23700 – (980 x 7) – 30560 – (1145 x 2) – 32850 – (1310 x 7) – 42020 है। IBPS PO का बेसिक सैलरी 7 वर्ष के बाद 30,560रु.; 7 + 2 वर्ष के बाद 32,850 रु.; 7 + 2 + 7 वर्ष के बाद 42,020रु. है।

वेतन संरचना नीचे तालिका में दी गयी है:

IBPS Bank PO Salary Structure 2020
Basic Pay 23,700
Special Allowance 1,836.75
DA 10,163.63
CCA 870
Total (without HRA) 36,570.38
HRA 2,133.00
Gross with HRA 38,703.38

IBPS PO अधिकारी के वेतन में समय-समय पर increment की सुविधा है, जो नीचे दिया गया है:

Increment Percentage Basic Pay Gross Salary
15 % Rs.26,706/- Rs.37,068/-
20 % Rs.27,866/- Rs.38678/-
25 % Rs.29,026/- Rs.40,288/-
30 % Rs.30,187/- Rs.41,899/-


IBPS PO Salary Slip 2020:

हम आपको IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर सैलरी स्लिप में लिखे गए विवरण प्रदान कर रहे हैं। एक IBPS PO के वेतन के बारे में खाते में जमा राशि के बारे में विचार करने के लिए आप इस पे स्लिप को देख सकते हैं:

IBPS PO Salary


IBPS PO 2020 Allowances: भत्ते


A candidate selected as an IBPS PO gets great allowances along with the handsome salary and some of them are mentioned below with explanation:

IBPS PO Basic Pay Rs 23700/- ( There are Increment that are done  in 4 stages)Salary after 1st Increment- Rs. 30560/-

 

Salary after 2nd Increment-Rs. 32850/-

Salary after 3rd Increment- Rs. 42020/-

House Rent Allowances( H.R.A) 7%-9% of the basic pay
Dearness Allowance (D.A) 39.8% of the Basic Pay
City Compensatory Allowance (CCA) 3% or 4%(depending on the place of posting)
Special Allowance (S.A) 7.75% of the basic pay

IBPS PO हाउस रेंट अलाउंस (HRA): हाउस रेंट अलाउंस पोस्टिंग की जगह के अनुसार बदलता रहता है और आमतौर पर शहरों के प्रकार (यानी, महानगरों, बड़े शहरों या अन्य स्थान) के आधार पर मूल वेतन का 9.0% या 8.0% या 7.0% होता है।


IBPS PO महंगाई भत्ता (DA): IBPS PO अपने अधिकारियों को महंगाई भत्ता (DA) प्रदान करता है और यह कर्मचारियों के मूल वेतन के प्रतिशत के रूप में दिया जाता है (जनवरी 2016 में, यह मूल वेतन का लगभग 39.8% था)। यह महंगाई भत्ता भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा प्रकाशित अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक डेटा के आधार पर हर तीन महीने में संशोधित किया जाता रहता है।


IBPS PO स्पेशल भत्ता (SA): यह भत्ता हाल ही में वेतन में जोड़ा गया है और यह मूल वेतन का लगभग 7.75% होता है। यह 01.01.2016 से लागू हुआ है।
IBPS PO सिटी कम्पेनसेरी भत्ता(City Compensatory allowance): यह शहर के अनुसार बदलता रहता है और शहर के प्रकार के आधार पर, यह 0%, 3% या 4% हो सकता है।

IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुछ अन्य भत्ते हैं जैसे: यात्रा भत्ता, समाचार पत्र प्रतिपूर्ति, चिकित्सा सहायता, नई पेंशन योजना के तहत लाभ आदि दिए गए है। यदि हम पूरा को मिलाते है, तो वेतन 35,000+ रुपये होगा।


IBPS PO Promotion Policy – पदोन्नति नीति:

इस पद पर कार्य करने वाले उम्मीदवारों के पास career growth ने अनेक अवसर होते हैं. पदोन्नति नीति के मामलों के बारे में बैंक वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए समान दिशानिर्देशों का पालन करते हैं।पदोन्नति के मामले में दो चैनल हैं यानी मेरिट चैनल और सामान्य चैनल।

Promotional Channels

JMGS I (जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल I) में नियुक्त अधिकारी या बैंकों में probationary officers का वेतन  23700 Rs. से लेकर 42020 Rs. होता है।
प्रोबेशनरी ऑफिसर की ग्रोथ के साथ सैलरी और अन्य सुविधाएं भी बढ़ती हैं:
  • MMGS II (Middle Management Grade Scale II): वेतन 31705 से 45950 के बीच.
  • MMGS II (Middle Management Grade Scale III): वेतन  42020 से 51490 के बीच.
  • SMGS IV (Senior Management Grade Scale IV): वेतन 50030 से 59170 के बीच.
  • SMGS V (Senior Management Grade Scale V): वेतन 59170 से 66070 के बीच.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें
नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

                             
                                           IBPS PO Salary 2020 : PO In-hand सैलरी, जॉब प्रोफाइल, भत्ते और ग्रोथ | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Frequently Asked Questions: IBPS PO Salary

Q. IBPS PO की बेसिक सैलरी क्या है?
Ans. बेसिक सैलरी 23700 / – है.

Q. क्या IBPS PO वेतन RBI ग्रेड-B अधिकारी से अधिक है?

Ans.TIBPS PO का वेतन RBI Grade-B officer के वेतन से थोड़ा कम है.



Q. IBPS PO की चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans. तीन चरणों में Prelims, Mains और Interview.



Q. क्या IBPS PO परीक्षा कठिन है?

Ans. IBPS PO सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा में से एक है, लेकिन सही शुरुआत के साथ आप आसानी से इसे क्रैक कर सकते हैं.