Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Prelims 2020 : क्या...

RBI Assistant Prelims 2020 : क्या होंगे Good Attempts?

RBI Assistant Prelims 2020 : क्या होंगे Good Attempts? | Latest Hindi Banking jobs_2.1




RBI Assistant Prelims Good Attempts 2020 : भारतीय रिज़र्व बैंक 14 और 15 फरवरी को RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन कर रहा. इस समय उम्मीदवार यह जानना चाहते होंगे कि इस परीक्षा में Good Attempts कितने हो सकते हैं जिससे उम्मीदवारों को यह पता चल सके कि उन्हें लगभग कितने प्रश्नों के लिए खुद को तैयार करना है. जिससे उम्मीदवार इस परीक्षा को आसानी से  क्रैक कर सकें.

किसी भी परीक्षा में Good Attempts विभिन्न कारकों कर निर्भर करते हैं जैसे परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या, पूछे गए प्रश्नों का स्तर और कुल रिक्तियों की संख्या. हाल में आयोजित होने वाली परीक्षाओं व पिछले वर्ष की कट ऑफ के आधार पर हम एक अनुमान लगा सकते हैं कि Good Attempts कितने हो सकते हैं. Good Attempts के अनुमान से उम्मीदवारों को यह समझने में मदद मिलेगी कि उन्हें किस स्पीड से लगभग कितने प्रश्नों का प्रयास करना है.


प्राक्टिस करें ,


RBI असिस्टेंट 2020: Key Highlights

Conducting Organization Reserve Bank Of India(भारतीय रिजर्व बैंक)
Official Website www.rbi.org.in
Exam Category National Level Exam
Vacancies Released 926
Exam Mode ऑनलाइन मोड
Number of Stages दो चरण  : प्रीलिम्स, मेंस -LPT
Time allotted for prelims exam 1 घंटा
Maximum Marks in Prelims 100 अंक
Maximum Marks In Mains 200 अंक 
Negative Marking हां, प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों में
Sectional Timing हां, प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों में
Sectional Cut Off हां, प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों में

RBI असिस्टेंट 2020 Expected Good Attempts

हाल ही की बैंकिंग परीक्षाओं के  सुझानों के अनुसार मध्यम स्तर की परीक्षा की उम्मीद की जा सकती है. ऐसे में उम्मीदवारों को लगभग   68 से 77 प्रश्नों का प्रयास अच्छी एक्यूरेसी के साथ करना  चाहिए तभी आप परीक्षा क्रैक कर पाएंगे.

अपेक्षित  good attempts का अनुमान हमने  IBPS क्लर्क प्रीलिम्स व SBI क्लर्क प्रीलिम्स के Good Attempts और कट ऑफ के आधार पर तैयार किया  है. RBI असिस्टेंट परीक्षा का पिछली बार आयोजन 2017 में किया गया था इस लिए हम उसके कट ऑफ के आधार पर अपेक्षित कट ऑफ का अनुमान नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि बैंकिंग परीक्षा के स्तर में काफी अधिक बदलाव किये गए हैं. इस लिए हमने अपेक्षित कट ऑफ का अनुमान हाल ही की परीक्षाओं के आधार पर बताया है.





यह भी देखें ,

RBI Assistant 2020 सेक्शन वाइज Expected Good Attempts

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में 3 खंड होंगे अंग्रेजी भाषा, तार्किक क्षमता और संख्यात्मक अभियोग्यता. जिसमें क्रमशः 30 प्रश्न, 35 प्रश्न और 35 प्रश्न होंगे. तो कुल मिलाकर ऑनलाइन परीक्षा में 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न और 60 मिनट की समय सीमा है.

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रत्येक अनुभाग का अपना कट ऑफ होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. इस लिए उम्मीदवार सिर्फ अनुमान के आधार पर उत्तर नहीं दे सकते हैं. उम्मीदवारों को अच्छी एक्यूरेसी के साथ अधिक से अधिक प्रश्नों का प्रयास करना होगा तभी आप सफल हो पाएंगे. हाल में ही आयोजित बैंकिंग परीक्षाओं के रुझानों के अनुसार RBI असिस्टेंट 2020 परीक्षा के लिए सेक्शन वाइज अपेक्षित good attempts इस प्रकार हैं:

Total No. of Questions Time Duration Expected Good Attempts (in questions)
English 30 20 mins 20 – 25
Numerical Ability 35 20 mins 23 – 27
Reasoning 35 20 mins 26 – 31
Overall 100 60 mins 68 – 77


RBI असिस्टेंट 2020 प्रीलिम्स परीक्षा प्रिपरेशन 

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्रैक करने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करना चाहिए. hindi.bankersadda.com पर दैनिक क्विज़ की मदद से ऑनलाइन परीक्षा लें Bankersadda और Adda247 ऐप पर आप RBI सहायक 2020 प्रीलिम्स परीक्षा को क्रैक करने के लिए विषयवार स्टडी प्लान फॉलो कर सकते हैं. Adda247 द्वारा आयोजित होने वाली RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स मॉक टेस्ट की मदद से खुद का परीक्षण करें और अपनी तैयारी का विश्लेषण करें.





Practice with,


RBI असिस्टेंट 2020 प्रीलिम्स फ्री ऑनलाइन क्लासेस

आप Adda247 YouTube चैनल पर मुफ्त ऑनलाइन क्लासेज की मदद से डेली प्रिपरेशन भी कर सकते हैं. बस चैनल subscribe करें और विषय विशेषज्ञों की मदद से RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीज़निंग का अध्ययन करें. क्लासेज न केवल बेस क्लियर करने में मदद करेंगी, बल्कि टिप्स और ट्रिक्स भी हैं जो आपको परीक्षा में अपनी दक्षता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं.





Enroll in Revision Batch:

RBI Assistant Prelims 2020 : क्या होंगे Good Attempts? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: