Latest Hindi Banking jobs   »   वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 03...

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 03 फरवरी से 09 फरवरी 2020 तक

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 03 फरवरी से 09 फरवरी 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Weekly Current Affairs Quiz 03 February to 09 February 2020 in Hindi

Hindi bankersadda, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे  स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए वीकली करेंट अफेयर्स क्विज 03 फरवरी से 09 फरवरी  2020 तक, लेकर आया है, हमने इस क्विज़ में ख़ास ऐसे 10 प्रश्न शामिल किये हैं,  जो पिछले सप्ताह की महत्वपूर्ण घटनाओं से सम्बंधित है, जिनसे आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की पूरी सम्भावना है. इस क्विज़ में  ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप 2020JSW, DefExpo 2020, NASA, वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग ट्रेंड्स इनिशिएटिव आदि से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किये गये हैं : 

Q1. किस टीम ने  ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 में जीत हासिल की ? 

(a) बांग्लादेश 
(b) भारत 
(c) श्रीलंका 
(d) ऑस्ट्रेलिया 
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q2.  हाल ही में कोलकाता, पश्चिम बंगाल में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित तटीय सुरक्षा अभ्यास का नाम बताइए?
(a) मित्रा शक्ति
(b) माल्टा अभियान
(c) मैत्री
(d) कोबरा गोल्ड
(e)  इनमें से कोई नहीं  
Q3. DefExpo 2020 का विषय है?
(a) India: the emerging defence selling hub
(b) India: the emerging defence producing hub
(c) India: the established defence manufacturing hub
(d) India: the emerging defence manufacturing hub
(e) India: the world defence manufacturing hub
  
Q4.  किस भारतीय क्रिकेटर को जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) स्टील ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है? 
(a) मुनाफ पटेल
(b) के एल राहुल
(c) कुलदीप यादव
(d) ऋषभ पंत
(e) हरभजन सिंह 
Q5.  नासा के उस अंतरिक्ष यात्री का नाम बताएं, जो अंतरिक्ष में 328 दिन बिताने का रिकॉर्ड बनाकार पृथ्वी पर वापस लौटा हैं।
(a) जिम लवेल
(b) क्रिस्टीना कोच
(c) सुनीता विलियम्स
(d) थॉमस पी. स्टैफ़ोर्ड
(e) माइकल कोलिन्स
Q6.  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू करने में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
(e) हरियाणा
Q7.  विश्व स्तर पर किस दिन को हर साल विश्व वेटलैंड्स दिवस मनाया जाता है?
(a) 2 फरवरी
(b) 3 फरवरी
(c) 4 फरवरी
(d) 5 फरवरी
(e) 6 फरवरी
Q8. निम्नलिखित में से कौन अटलांटिक महासागर में 3,000 मील की दुरी तय कर महासागर पार करने वाला पहला बधिर व्यक्ति बन गया है?
(a) एलिसबेटा लिपा
(b) जॉर्जेट डेमियन
(c) एम. ओ. ब्रायन
(d) स्टीव रेडग्रेव
(e) दोना इग्नाट
Q9. पांचवें भारत-रूस सैन्य औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया था?
(a) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(b) इंदौर, मध्य प्रदेश
(c) जयपुर, राजस्थान
(d) गांधीनगर, गुजरात
(e) चेन्नई, तमिलनाडु
Q10. वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग ट्रेंड्स इनिशिएटिव द्वारा किए गए सर्वे में किस देश ने टॉप किया है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
(e) भारत
उत्तर : 
1. Ans.(a)
 बांग्लादेश अंडर -19 क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार  ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 जीता है। 
2.  (b)
Sol.   कोलकाता, पश्चिम बंगाल में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित तटीय सुरक्षा अभ्यास का नाम  माल्टा अभियान है. 
3.  (d)
  DefExpo 2020 की थीम  “India: the emerging defence manufacturing hub” है.
4.  (d)
ऋषभ पंत को जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) स्टील ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. 
5. (b)
 राष्ट्रीय एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच अंतरिक्ष में अपने 328 दिनों के रिकॉर्ड प्रवास के बाद पृथ्वी पर लौटी हैं।
6.  (a) 
मध्य प्रदेश, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू करने में पहले स्थान पर है. 
7.  (a)
 हर साल विश्व वेटलैंड्स दिवस 2 फरवरी को  मनाया जाता है. 
8.  (c)
एम. ओ. ब्रायन अटलांटिक महासागर में 3,000 मील की दुरी तय कर महासागर पार करने वाले पहले बधिर व्यक्ति बन गए हैं .
9.(a)
 पांचवें भारत-रूस सैन्य औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन लखनऊ, उत्तर प्रदेश में किया गया था. 
  
10.  (b) “Breast Feeding support Policies and Programs”. पर वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग ट्रेंड्स इनिशिएटिव (WBTi) द्वारा किए गए सर्वे में श्रीलंका शीर्ष पर रहा.





इन्हें भी पढ़ें  : 

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 03 फरवरी से 09 फरवरी 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_4.1