“जनरल अवेयरनेस” सेक्शन में आपकी तैयारी अच्छी हो, तो आप Full Marks लेकर आ सकते हैं, क्योंकि इसमें केवल आपकी नॉलेज ही काम आती है और न ही कोई सोल्व करने का टाइम जाता है. अगर आपने सब कुछ पढ़ा है तो, केवल दस सेकंड में आप एक Question को Solve कर सकते हैं, यह आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी General को Knowledge improve करें. यहाँ वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स
30 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2020 तक में शामिल पिछले सप्ताह की कुछ सबसे महत्वपूर्ण समचारों (most important news) की सूची दी गई है :
- RBI Monetary Policy: Policy Rate unchanged
- RBI orders HDFC Bank to halt its digital launches
- Reliance Industries tops Fortune India 500 Ranking 2020
- Indian Navy Day: 04 December
- Narendra Singh Tomar launches Honey FPO Programme in 5 states