Latest Hindi Banking jobs   »   “Wait With Patience” says Sujeet Kumar...

“Wait With Patience” says Sujeet Kumar | IBPS PO & Clerk – 53

 "Wait With Patience" says Sujeet Kumar | IBPS PO & Clerk – 53 | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आज में अपनी सफलता की कहानी के साथ साथ जो लोग विकलांग हैं, उन्हें एक मेसेज देना चाहता हूँ अपनी अधूरी कहानी सुना कर,  
वैसे मैं पटना से सुजीत कुमार हूँ। मैं पिछले 10+ वर्षों से (2008 से) “सेरेब्रल पाल्सी” से पीड़ित हूँ। मैं कंप्यूटर साइंस में B.E कर रहा था लेकिन अपने 5 वें सेमेस्टर के दौरान मुझे सेरेब्रल पाल्सी का अटैक आया जिससे मैं लिखने, चलने, खाने, बोलने में असमर्थ था और जिसकी वजह से मुझे अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। मैंने वर्ष 2013 में दूरस्थ शिक्षा महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है (पहले अधुरा स्कूल। फिर अधूरी B.Sc, फिर अधूरी BE और फिर अधूरी स्नातक) अपने पिता को मैंने अपने स्कूल के दिनों में अर्थात 2000 में खो दिया था। उसके बाद मेरा उचित अध्ययन नही हो पाया कुछ मानसिक दबाव के कारण)। मैं ठीक से लिख भी नही पता हूँ पिछले पांच साल से पेपर दे रहा हूँ। शायद इस लेखन की गति के कारण (पिछले 2-3 वर्षों में लगभग सभी क्लर्क / पीओ पूर्व परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुआ)।
मेरा पहला IBPS क्लर्क मैन्स हो गया था (2012) लेकिन सिंडिकेट बैंक का साक्षात्कार में नहीं हो पाया। 2016 IBPS PO (2016) में हुआ लेकिन 1.5% से अंततः नहीं हो पाया। उसके बाद कितने प्री में हुआ लेकिन इस स्लो स्पीड के कारण,  मैंने सोचा है कि शायद मेरा चयन कही नही हो पायेगा और अब मेरी लाइफ मेरी लाइफ अब ऐसे ही रह जाएगी (बिना किसी काम के) लेकिन हमेशा ये सोचता था के अपनी लाइफ को ऐसे ही बर्बाद नहीं होंगे दूंगा हमेशा अपनी राइटिंग स्पीड के तदनुसार अपनी स्ट्रेटेजी बनाता रहता था ज्यादा चल फिर नहीं पाता हूँ इसीलिए  youtube ज्यादा देखता हूँ, इसमें ADDA247 के youtube channel ने काफी मदद किया और Bankersadda के website ने।
मेरा पहला 1 IBPS क्लर्क में हो गया था (2012) लेकिन syndicate bank की इन्टरव्यू में नहीं हो पाया। 2016 IBPS PO (2016) में हुआ लेकिन 1.5% से उत्तीर्ण नहीं हो पाया। उसके बाद कितने प्री में हुआ लेकिन इस स्लो राइटिंग स्पीड के कारण मैंने सोचा के मेरा चयन कही नहीं हो पायेगा और अब मेरी लाइफ अब ऐसे ही रह जाएगी (बिना किसी नौकरी के) लेकिन में हमेशा ये सोचता था के में अपनी लाइफ को ऐसे ही बर्बाद नहीं होने दूंगा हमेशा अपनी राइटिंग स्पीड के अनुसार अपनी रणनीति बनाता रहता था ज्यादा चल फिर नही पाता हूँ इसीलिए youtube ज्यादा देखता हूँ, इसमें ADDA247 के youtube channel ने काफी मदद किया और Bankersadda के वेबसाईट ने। 
अब अंतत मैं इस वर्ष केनरा बैंक में क्लर्क के रूप में चुना गया हूं।

रणनीति तो में किसी के साथ साँझा नहीं करता, क्योकि जहाँ मुझे 30 मिनट लगते थे किसी विषय के नोट बनाने में वहां सामान्यतः 10 मिनट लगते हैं (समान्य विद्यार्थियों को). इसलिए हमेशा अपनी रणनीति बनाएं लेकिन सभी को सुनें। क्योकि अपने आपको आप हीं बेहतर जानते हो। 
अंत में “सभी विद्यार्थियों को मेरा संदेश के अपनी जिंदगी का ये 2-3 साल इनती मेहनत करो के भविष्य में ये अफ़सोस ना रहे के “काश उस समय थोड़ी मेहनत ओर कर लेते” ओर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अपनी खुद रणनीति बनाते रहो क्योकि आज के परीक्षा में खासकर बैंक परीक्षा में ज्ञान के साथ साथ पूर्ण रणनीति होनी भी जरूरी है।”
सभी को आपकी परीक्षा के लिए शुभकामना। ईश्वर आपको वह सब दे, जिसके आप हकदार हैं। आप अपना हमेशा 100% दे। यदि आपके पास कोई विकल्प नहीं है, तो अपना पूरा प्रयास करें।
धन्यवाद!

आप एक आकांक्षी से एक उपलब्धि बन गए हैं, इसका समय जब आप अपने ज्ञान पर गुजरते हैं और अन्य एस्पिरेंट्स की मदद करके उन्हें मार्गदर्शन देते हैं कि आपकी यात्रा कैसी थी? क्या मदद की? आप किस पर विश्वास करते हैं? Adda247 और बैंकरसडा ने आपकी कैसे मदद की ??

हम आपकी यात्रा का वीडियो और आपकी सफलता की कहानी bankersadda.com और हमारे फेसबुक पेजों पर पोस्ट करेंगे। इस तरह, आप दूसरों को उनके भविष्य की आकांक्षा के लिए प्रेरित कर सकते हैं !! blogger@adda247.com पर मेल कर सकते है

"Wait With Patience" says Sujeet Kumar | IBPS PO & Clerk – 53 | Latest Hindi Banking jobs_3.1    "Wait With Patience" says Sujeet Kumar | IBPS PO & Clerk – 53 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
"Wait With Patience" says Sujeet Kumar | IBPS PO & Clerk – 53 | Latest Hindi Banking jobs_5.1