UPSC IAS 2020- संघ लोक सेवा आयोग देश के सबसे प्रतिष्ठित पदों में भर्ती करने के लिए परीक्षा का आयोजन करता है. जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. किसी भी परीक्षा के लिए सबसे जरुरी है – प्रैक्टिस (Practice). अगर आप भी आगामी UPSC परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो आपको दैनिक रूप से क्विज़ का प्रयास जरुर करना चाहिए. कई बार स्टूडेंट्स बहुत मेहनत करते हैं, पर Rivision नहीं करते हैं, जिसका परिणाम यह होता है कि वह PRELIMS EXAM में भी सफल नहीं हो पाते हैं. इसलिए तैयारी के साथ रिवीजन करते रहना चाहिए. Revision के लिए सबसे जरुरी है कि आप दैनिक रूप से Quiz Attempt करें. Adda247 एक अच्छे स्टडी मटेरियल (Study Material) के महत्त्व को समझता है और इसीलिए, हम अब आपकी UPSC की तैयारी के लिए, सभी विषयों के लिए क्विज़ प्रदान कर रहे हैं. हम आपको विभिन्न विषयों की क्विज़ का सीधा लिंक दे रहे हैं, जिनका प्रयास करके आप अपनी तैयारी कर सकते हैं.
Bankersadda UPSC 2020 डेली क्विज Attempt करें
Step 1: quiz का प्रयास करने के लिए अपनी पसंद के विषय पर क्लिक करें
Step 2: ऐप और वेब स्टोर में अपनी registered ई-मेल आईडी के साथ लॉग इन करें. यदि आप registered नहीं हैं, तो आपको पहले अपनी ई-मेल आईडी रजिस्टर करनी होगी. एक बार जब आप लॉग इन कर लेते हैं, तो आप आसानी से टेस्ट का प्रयास कर सकते हैं
Step 3: एक बार जब आप टेस्ट के Start button पर क्लिक करते हैं. निर्देशों(instructions) का एक पेज ओपन हो जायेगा. टेस्ट के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए परीक्षण शुरू करने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. निर्देशों को पढ़ने के बाद निर्देशों के नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
Step 4: अपनी पसंद की भाषा का चयन करें और शुरू करने के लिए Start Test पर क्लिक करें.
Step 5: अपने प्रदर्शन की जाँच करने के लिए अपने रैंक, अंकों का विश्लेषण और स्कोर कार्ड की जाँच करें. आप प्रत्येक spent पर खर्च किए गए समय की भी जांच कर सकते हैं
यह भी पढ़ें –
- Top 10 Highest Paying सरकारी नौकरियां, Freshers भी सकते हैं आवेदन
- UPPSC सिलेबस 2020 : PCS परीक्षा का विस्तृत सिलेबस
- UPPSC 2020 परीक्षा में आरक्षण नीति (Reservation policy)
UPSC सिविल सर्विसेज चयन प्रक्रिया
UPSC सिविल सेवा भर्ती 2020 को परीक्षा सबसे सबसे कठिन माना जाता है, इस भर्ती में 3 चरण शामिल हैं:
UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा: यह qualifying exam है और इसके दो पेपर हैं: GS और CSAT. CSAT के अंक कट-ऑफ में considered नहीं किये जाते हैं, लेकिन 33% से अधिक अंक लाने अनिवार्य है. GS पेपर कुल 200 अंकों का होता है, जिमसें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, GS में अच्छा स्कोर करना जरुरी है, क्योंकि भर्ती के अगले चरण तक पहुंचने के लिए एक उम्मीदवार को कट-ऑफ क्लियर करना होगा. दोनों पेपर में वैकल्पिक प्रश्न होंगे
UPSC सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा: मेंस परीक्षा महत्वपूर्ण चरण है और इसे सबसे कठिन माना जाता है, इसके अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करने में जोड़े जाते हैं. इसमें कुल 9 पेपर होते हैं, जिसमें से 2 पेपर 300-300 अंक के होते हैं और वे प्रकृति में qualifying होते हैं जबकि बाकी के 7 पेपर 1750 अंकों के होते हैं. ये सभी पेपर सभी कागज प्रकृति में वर्णनात्मक हैं.
UPSC सिविल सेवा इंटरव्य राउंड: UPSC सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू राउंड बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 275 अंक का होता हैं और यह अंक मेरिट लिस्ट बनाने में जोड़े जाते हैं.
तो बिना समय बर्बाद किये उम्मीदवारों अब अपनी तैयारी शुरू कर दीजिये और इस भर्ती से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए adda247 के साथ बने रहिये.
Practice with,