Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims Exams :Last year’s...

SBI Clerk Prelims Exams :Last year’s exam analysis के आधार पर प्रश्नों के type

SBI Clerk Prelims Exams :Last year's exam analysis के आधार पर प्रश्नों के type | Latest Hindi Banking jobs_2.1


SBI Clerk Prelims Exam: SBI क्लर्क परीक्षा का आयोजन 22 व 29 फरवरी और 1 व 8 मार्च को होने वाला है. SBI देश का एक प्रतिष्ठित बैंक है इसलिए प्रत्येक वर्ष SBI क्लर्क परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स बैठते हैं. हमें उम्मीद है कि आपने अपनी तैयारी पूरी कर ली होगी क्योंकि आपके पास अब ज्यादा समय नहीं है. प्रिपरेशन के प्रश्नों के प्रकार को समझना बहुत आवश्यक है इस लिए हम यहाँ पिछले वर्ष के exam analysis के बेसिस पर यह बताएँगे कि किस type के प्रश्न SBI क्लर्क परीक्षा में पूछे जाते हैं. इस लेख के माध्यम से हम लेटेस्ट ट्रेंड और लास्ट इयर के परीक्षा विश्लेषण के माध्यम से प्रश्नों के पैटर्न की विस्तृत चर्चा करेंगे.


SBI ने भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पद के लिए 8000+ रिक्तियां जारी की थी. अगर आप स्कोरिंग क्षेत्रों और प्रश्नों के पैटर्न से अच्छी तरह वाकिफ हैं, तो आप आसानी से प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.



यह भी देखें :


SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा  

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2019 सभी शिफ्टों के परीक्षा विश्लेषण के अनुसार स्तर में मध्यम से आसान था जबकि SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2018 मध्यम स्तर की थी. exam analysis से पता चलता है कि varied trend है.


SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2019  के लिए Overall Good Attempts– Previous Years

2019 में 100 प्रश्नों में से लगभग 71-78 अच्छे प्रयास थे और पेपर आसान से मध्यम स्तर का था. .

Sections No. of Questions Good Attempts Level of Difficulty
Numerical Ability 35 22-25 Moderate
Reasoning 35 25-27 Easy to Moderate
English Language 30 24-26 Easy
Total 100 71-78 Easy to Moderate

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2018  के लिए Overall Good Attempts

2018 में 100 में से लगभग 63-72 Good Attempts थे. परीक्षा का स्तर मध्यम था और कट ऑफ के लिए नीचे दिए गए लिंक की जाँच करें:

SBI Clerk कट ऑफ : न्यूनतम Qualifying Marks की देखें

2018 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए good attempts इस प्रकार हैं:

Sections No. of Questions Good Attempts Level of Difficulty
Numerical Ability 35 21-24 Moderate
Reasoning 35 22-25 Moderate
English Language 30 20-23 Easy to Moderate
Total 100 63-72 Moderate

You can also check:

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा सेक्शन-वाइज विश्लेषण

SBI क्लर्क प्रीलिम्स में 3 सेक्शन हैं: संख्यात्मक अभियोग्यता, तार्किक क्षमता और इंग्लिश. हम आपकी सुविधा के लिए यहाँ  प्रत्येक अनुभाग के विषय वार विश्लेषण दे रहे हैं. SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2018 में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं. यहां कठिनाई का स्तर बढ़ा हुआ लगता है. अभ्यर्थियों को खंड वार विषयों की जाँच करनी चाहिए जहाँ से प्रश्न पूछे जाते हैं:
SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2019 में संख्यात्मक योग्यता
आमतौर पर DI, सरलीकरण और अनुमान से प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, वे सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं. न्यूमेरिकल एबिलिटी का प्रश्न निम्नलिखित विषयों से पूछे गए थे :
Topics
No. of Questions
Level
Wrong Number Series
05
Easy-Moderate
Data Interpretation
05
Easy-Moderate
Quadratic Equations
05
Easy
Simplification & Approximation
10
Easy
Arithmetic Word Problem
10
Easy-Moderate
Total
35
Moderate
SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2018 में संख्यात्मक योग्यता
लगभग सभी विषयों से प्रश्न पूछे गए थे और स्तर मध्यम था. पूछे जाने वाले विषयवार प्रश्न नीचे दिए गए हैं:
Topics
No. of Questions
Level
Data Interpretation (Line)
5
Moderate
Simplification
5
Easy
Quadratic Equation
5
Easy
Wrong Number Series
5
Easy-Moderate
Quantity 1, Quantity 2 Questions
5
Moderate
Data Sufficiency
5
Moderate
Arithmetic Word Problems
5
Moderate
Total
35
Moderate

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2019 में तार्किक क्षमता
पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ से प्रश्न पूछे जाते हैं. SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2019 में पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के 4 सेट थे जो नीचे दिए गए हैं: –
  • Uncertain number of people (Facing North)
  • Day Based Puzzle
  • Month Based Puzzle (8 people, Arrangement of birthday according to chronological  order)
  • Parallel Row Linear Seating Arrangement (facing North-South)
स्तर के साथ प्रश्नों की Topic-wise संख्या नीचे दी गई है:
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 18 Easy-Moderate
Direction Sense 03 Easy-Moderate
Syllogism 04 Easy
Numeric Series 05 Easy
Coding Decoding 05 Easy
Total 35 Easy-Moderate
SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2018 में तार्किक क्षमता
टॉपिक के अनुसार प्रश्न इस प्रकार थे –
Topics
No. of Questions
Level
Data Interpretation (Line)
5
Moderate
Simplification
5
Easy
Quadratic Equation
5
Easy
Wrong Number Series
5
Easy-Moderate
Quantity 1, Quantity 2 Questions
5
Moderate
Data Sufficiency
5
Moderate
Arithmetic Word Problems
5
Moderate
Total
35
Moderate

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2019 में अंग्रेजी भाषा
Reading comprehension वह क्षेत्र है जहां से आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं. पूछे जाने वाले प्रश्न आम तौर पर Reading comprehension से संबंधित विषय, applications और vocabulary हैं. इसके अलावा fillers और error detection के प्रश्नों को हल करने में grammar अहम् भूमिका निभाती है. यहां SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के topic-wise प्रश्न दिए गए हैं :

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension 10 Easy-Moderate
Sentence Rearrangement 05 Easy
Spelling Error 06 Easy
Error Detection 04 Easy
 Single Fillers (word) 05 Easy-Moderate
Total 30 Easy
SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2018  में अंग्रेजी भाषा

अन्य वर्गों की तुलना में अंग्रेजी आसान थी. Error detection वह विषय था जिसमें से अधिकांश प्रश्न पूछे गए थे :

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension 6 Moderate
Sentence Rearrangement 4 Moderate
Error detection 10 Easy-Moderate
Phrase Replacement 4 Easy-Moderate
Single Fillers 6 Easy
Total 30 Easy-Moderate
SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2019 और 2018 के परीक्षा विश्लेषण से, आपको परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के बारे में एक overall idea मिल गया होगा. हमने आपको एक overall good attempts और topic-wise break प्रदान किया है ताकि आप परीक्षा को अच्छे से समझ सकें और आगामी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें.

तो बिना समय बर्बाद किये अपनी तैयारी को आगे बढायें. अपना बेस्ट देने का प्रयास करें सफलता अवश्य प्राप्त होगी.

यह भी देखें :

Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates

Click Here for more details regarding SBI Clerk

SBI Clerk Prelims Exams :Last year's exam analysis के आधार पर प्रश्नों के type | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: