Directions
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
J, K, L, G,
P, Q, R और S एक वृताकार मेज के चारो ओर एक-दूसरे से समान
दूरी पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है.(परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो). इनमे से प्रत्येक किसी न किसी तरीके से G से सम्बंधित है. केवल दो व्यक्ति Q और L के मध्य बैठे है. G, Q के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. केवल तीन व्यक्ति L और G की बहन के बीच में बैठे है. G का पुत्र, G की बहन के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति G के पुत्र और S के मध्य बैठा है. J, R के ठीक दायें बैठा है. R न तो G का पुत्र है न ही माता है. S, G की माता का निकटतम पडोसी है. केवल तीन व्यक्ति G की माता और G के भाई के बीच में बैठे है. G की पुत्री, G के भाई के बायें से दूसरे स्थान पर बैठी है. G का पिता, G का निकटतम पडोसी नहीं है. G की पत्नी, K के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है.
P, Q, R और S एक वृताकार मेज के चारो ओर एक-दूसरे से समान
दूरी पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है.(परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो). इनमे से प्रत्येक किसी न किसी तरीके से G से सम्बंधित है. केवल दो व्यक्ति Q और L के मध्य बैठे है. G, Q के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. केवल तीन व्यक्ति L और G की बहन के बीच में बैठे है. G का पुत्र, G की बहन के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति G के पुत्र और S के मध्य बैठा है. J, R के ठीक दायें बैठा है. R न तो G का पुत्र है न ही माता है. S, G की माता का निकटतम पडोसी है. केवल तीन व्यक्ति G की माता और G के भाई के बीच में बैठे है. G की पुत्री, G के भाई के बायें से दूसरे स्थान पर बैठी है. G का पिता, G का निकटतम पडोसी नहीं है. G की पत्नी, K के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है.
Q1. कितने व्यक्ति L और P के मध्य बैठे है(जब L की ओर से घडी की सूइयो की दिशा में गिनते है)?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. P का संबंध J से है और S का संबंध L से है, उसी प्रकार,
J किस से सम्बंधित है?
J किस से सम्बंधित है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) L
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. G की पुत्री कौन है?
(a) L
(b)K
(c) R
(d) S
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. दिए गए पांच विकल्पों में
से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से
सम्बंधित नहीं है?
(a) Q, S
(b) L, K
(c) G, J
(d) R, L
(e) G, P
Q5. निम्न में से कौन S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) K
(b) P
(c) R
(d) J
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D,
E, F और G एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. वह एक से सात ताल वाली ईमारत में अलग-अलग तल पर रहते
हैं. B,छठी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से
चौथे स्थान पर बैठा है. या तो B या छठे तल पर रहने वाला
व्यक्ति रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति B और G के मध्य बैठा है. G, तीसरे तल पर रहता है. वह व्यक्ति जो पहले तल पर रहता है, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D, G का निकटतम पडोसी नहीं है. केवल एक व्यक्ति E और दूसरे तल पर रहने वाले व्यक्ति के बीच में बैठा है. A और C एक दूसरे के निकटतम पडोसी
है. A, छठे तल पर नहीं रहता. वह व्यक्ति जो पांचवे तल पर रहता है, सातवें तल
पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
E, F और G एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. वह एक से सात ताल वाली ईमारत में अलग-अलग तल पर रहते
हैं. B,छठी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से
चौथे स्थान पर बैठा है. या तो B या छठे तल पर रहने वाला
व्यक्ति रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति B और G के मध्य बैठा है. G, तीसरे तल पर रहता है. वह व्यक्ति जो पहले तल पर रहता है, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D, G का निकटतम पडोसी नहीं है. केवल एक व्यक्ति E और दूसरे तल पर रहने वाले व्यक्ति के बीच में बैठा है. A और C एक दूसरे के निकटतम पडोसी
है. A, छठे तल पर नहीं रहता. वह व्यक्ति जो पांचवे तल पर रहता है, सातवें तल
पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
6. निम्नलिखित में से कौन चौथे तल पर रहता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) F
7. निम्नलिखित में से कौन से तल पर E रहता है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) पांचवे
(d) छठे
(e) सातवें
8. F और A के रहने
वाले तल के मध्य कितने तल स्थित है?
वाले तल के मध्य कितने तल स्थित है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
9. दी गयी जानकारी के सन्दर्भ में कौन सा कथन सत्य
है?
है?
(a) वह व्यक्ति जो पांचवे तल पर रहता है, D का निकटतम पडोसी है
(b) F, पहले तल पर रहता है
(c) E, दूसरे तल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से
दूसरे स्थान पर बैठा है
दूसरे स्थान पर बैठा है
(d) C और F एक दूसरे के निकटतम पडोसी
है
है
(e) वह व्यक्ति जो चौथे तल पर रहता है, F के ठीक बायें बैठा है.
10. यदि सभी व्यक्तियों को वर्णक्रम के अनुसार सबसे
नीचे के तल से सबसे उपर के तल की ओर व्यवस्थित किया जाता है( अर्थात A पहले तल पर रहता है, B दूसरे तल पर रहता है और अंततः G सातवें तल पर रहता है) तो
निम्न में से किसका स्थान मूल व्यवस्था के समान होगा?
नीचे के तल से सबसे उपर के तल की ओर व्यवस्थित किया जाता है( अर्थात A पहले तल पर रहता है, B दूसरे तल पर रहता है और अंततः G सातवें तल पर रहता है) तो
निम्न में से किसका स्थान मूल व्यवस्था के समान होगा?
(a) C
(b) F
(c) D
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(11-13): निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों
में दो निष्कर्षो के नीचे चार कथन संख्या a, b, c और d दी गई हैं. आपको दिए गए कथनों
को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. उत्तर का
अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा कथन निश्चित रूप से निष्कर्ष का
अनुसरण करता है.
(11-13): निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों
में दो निष्कर्षो के नीचे चार कथन संख्या a, b, c और d दी गई हैं. आपको दिए गए कथनों
को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. उत्तर का
अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा कथन निश्चित रूप से निष्कर्ष का
अनुसरण करता है.
Q11. निष्कर्ष:
कुछ पेन बल्ब है. कुछ पेन मोबाइल है.
कुछ पेन बल्ब है. कुछ पेन मोबाइल है.
(a) सभी पेन पेंसिल है. कुछ पेंसिल बल्ब है. कुछ बल्ब मोबाइल है. सभी मोबाइल कागज हैं.
(b) सभी पेन मोबाइल है. कुछ
मोबाइल बल्ब है. कुछ बल्ब कागज है. सभी कागज पेंसिल हैं
मोबाइल बल्ब है. कुछ बल्ब कागज है. सभी कागज पेंसिल हैं
(c) सभी मोबाइल पेन हैं. कुछ
पेन कागज हैं. सभी कागज बल्ब हैं. कुछ बल्ब पेंसिल हैं
पेन कागज हैं. सभी कागज बल्ब हैं. कुछ बल्ब पेंसिल हैं
(d) कुछ बल्ब पेंसिल है. सभी
पेंसिल मोबाइल है. कुछ मोबाइल कागज है. सभी कागज पेन है.
पेंसिल मोबाइल है. कुछ मोबाइल कागज है. सभी कागज पेन है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निष्कर्ष: सभी काइंड हार्ट है. कुछ
हार्ट क्रुएल है.
हार्ट क्रुएल है.
(a) सभी हार्ट क्रुएल है. कुछ क्रुएल काइंड है. सभी काइंड मैन है. कुछ मैन मेड है.
(b) सभी हार्ट काइंड है. कुछ काइंड मैन है. कुछ मैन मेड है. सभी मेड क्रुएल है.
(c) सभी मेन काइंड है. सभी मैन हार्ट है. सभी मेड हार्ट है. कुछ हार्ट क्रुएल है.
(d) कुछ में काइंड है. सभी काइंड मेड है. कुछ मेड हार्ट है. सभी हार्ट क्रुएल है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निष्कर्ष: कुछ गति परीक्षण आवश्यक
हैं. सभी आवश्यक चयन है.
हैं. सभी आवश्यक चयन है.
(a) कुछ गति परीक्षण अच्छे है. सभी गति परीक्षण आवश्यक है. सभी अच्छे तरीके है. कुछ तरीके चयन है.
(b) सभी गति परीक्षण अच्छे हैं. कुछ अच्छे तरीके है. सभी तरीके आवश्यक
है. कुछ आवश्यक चयन है.
है. कुछ आवश्यक चयन है.
(c) कुछ गति परीक्षण अच्छे है. सभी अच्छे आवश्यक है. सभी आवश्यक तरीके है. सभी तरीके चयन है.
(d) कुछ गति परीक्षण अच्छे है. कुछ अच्छे तरीके है. कुछ तरीके आवश्यक है. कुछ आवश्यक चयन है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(14-15): निम्नलिखित दिए गए प्रश्न
में तीन कथन दिए गए है जिनके नीचे I, II और III तीन निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे
सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और
निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
(14-15): निम्नलिखित दिए गए प्रश्न
में तीन कथन दिए गए है जिनके नीचे I, II और III तीन निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे
सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और
निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
Q14. कथन:
कुछ लड़के केक हैं.
कोई केक पेंट नहीं है.
सभी पेंट चीनी हैं.
निष्कर्ष:
I. कोई लड़का पेंट नहीं है.
II. कुछ केक चीनी हैं.
III. कोई पेंट केक नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन:
कुछ ऊंट ख़ुशी हैं.
कुछ ख़ुशी स्रोत हैं.
सभी स्रोत इरादे हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ ख़ुशी इरादे हैं.
II. सभी इरादों के ऊंट होने
की संभावना है.
की संभावना है.
III. सभी ऊंट के स्रोत होने की
संभावना है.
संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d)सभी अनुसरण करते है
(e) कोई भी
अनुसरण नहीं करता है
अनुसरण नहीं करता है
CRACK SBI PO 2017