Latest Hindi Banking jobs   »   “Try and Try Until you SUCCEED”:...

“Try and Try Until you SUCCEED”: V V SRI HARSHA(BOB Clerk through Reserve List) – 20

Bankers Adda Success Story
नाम: वी वी श्री हर्षा
क्वालिफिकेशन: B.Tech (EIE) 2012 pass
out 
चयनित: बैंक ऑफ़ बड़ोदा (क्लर्क) CWE-V रिज़र्व लिस्ट. कर्णाटक

मैंने दिल से
अपने माता-पिता, भगवान, मेरे दोस्तों का धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने हमेशा
मेरा लक्ष्य प्राप्त करने में मेरी सहायता की
. मैं BANKERSADDA STAFF का भी धन्यवाद करना चाहता हूँ, मैंने जब से बैंकिंग की तैयारी
करना शुरू किया है तब से मैं
BANKERSADDA फोल्लो कर रहा हूँ. मेरे दिन की शुरुआत ही adda पर करंट अफेयर पढ़ते हुए होती थी.
मेरे Btech करने के बाद मैं Gate की कोचिंग के 1 साल तक कोशिश करता रहा पर उस में मैं सफल नहीं हुआ. इसके बाद 2013 में मैंने बैंकिंग
की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी
. 2013 में मेरा
क्लर्क की परीक्षा
2 अंक से रह गया. इसके बाद मेरे
घर की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण मुझे इंजिनियर की जॉब करनी पड़ी
. इससे मुहे महसूस हुआ कि हमे दिन में 25 घंटे काम करना पड़ता है जबकि हमारे पास दिन में 24 घंटे होते है.
इसलिए मैंने फिर से 2015 में तैयारी शुरू कर दी. Ibps PO prelims पास नहीं हुआ 0.5 से इंग्लिश
में रह गया
.
Ibps clerk
में मुझे 127.50 अंक मिले पर आयु में 10 दिन का अंतर
होने के कारण मेरा नहीं हो पाया और रिज़र्व लिस्ट में नाम आया
. 2016 में IBPS PO prilims 4 अंक से फ़ैल हो
गया
. इस साल IBPS clerk में रीजनिंग
में
1 अंक से फ़ैल हो गया. अब में BOB ( CWE-V RESERVE LIST)
Clerk
में सेलेक्ट हो गया.
मैं हर दिन कम से कम दो मोक टेस्ट
सुबह और शाम हल करने की कोशिश करता था
. और bankers adda की क्विज और करंट अफेयर पढता था. इस से परीक्षा के समय का डर
ख़तम हो जाता है
.
हमेशा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने
के लिए प्रयास करो
और निरंतर प्रयास करते रहो
हमेशा अच्छा सोचो…. और आप देखेंगे कि आपकी सोच साकारात्मक  हो गयी है. इससे आपके
आत्म-विश्वास को भी बल मिलता है
.
मेरा सिर्फ एक ही सुझाव है

तब तक कोशिश करते रहे जब तक आप अपने
लक्ष्य को प्राप्त न कर ले
“. 
जब आप कोई प्रश्न को हल कर रहे हो
तो बस एक ही बात सोचे कि मैं यह कर सकता हूँ
“.  
मेरी ओर से सभी
को शुभकामनाएं
.
एक बार bankers adda team को धन्यवाद. मैं अपने सभी मित्रो को bankers adda फोलो करने का सुझाव देता हूँ. जो हमेशा ही बहुत सहायता करता है.

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com
"Try and Try Until you SUCCEED": V V SRI HARSHA(BOB Clerk through Reserve List) – 20 | Latest Hindi Banking jobs_4.1"Try and Try Until you SUCCEED": V V SRI HARSHA(BOB Clerk through Reserve List) – 20 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.