J&K Bank PO preparation 2020 : जम्मू एंड कश्मीर बैंक की तैयारी
J & K बैंक ने हाल में ही बैंक PO और क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. क्लर्क और PO के लिए कुल 1850 रिक्तियां जारी की गई हैं. J&K Bank भर्ती के लिए आवेदन 20 जून 2020 से शुरू होगा. आवेदन के बाद अगला कदम है, परीक्षा के लिए अपनी प्रिपरेशन शुरू करना है. इस लेख के माध्यम से हम आपकी J&K Bank PO exam में मदद करेंगे. जम्मू और कश्मीर बैंक में PO के रूप में भर्ती होने के लिए आप नीचे दी गई स्ट्रेटेजी को फॉलो करें. आपको मदद जरुर मिलेगी.
You may also like to check:
- J&K Bank Recruitment Apply Online 2020: बैंक PO और बैंक एसोसिएट के लिए कुल 1850 पद
- J& K Bank Recruitment 2020 : पात्रता मापदंड और आयु सीमा
जम्मू और कश्मीर बैंक पीओ 2020 के लिए अपनी तैयारी कैसे शुरू करें?
नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं जो परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकते हैं:
प्रीलिम्स और मेंस को एक साथ लेकर चलें, और इसी के according तैयारी करें. क्योंकि, प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों में क्वांट, रीजनिंग और अंग्रेजी Common हैं, लेकिन GA मेंस है. इसलिए, 20-25 मिनट के लिए डेली करेंट अफेयर्स पढ़ें और daily basis पर हर सेक्शन को 1-2 घंटे ज़रूर दें.
पिछले साल के पेपर ज़रूर देखें, और ये भी देखें कि किन टॉपिक्स से सबसे ज्यादा और बार-बार प्रश्न आ रहे हैं. इसके अलावा, scoring areas भी ढूंढें. पिछले वर्ष के पेपर को हल ज़रूर करके देखें, क्योंकि वे आगामी परीक्षा की ही तरह होते हैं. परीक्षा का ट्रेंड देखने के लिए, आप अन्य परीक्षाओं के पेपर भी देख सकते हैं.
अपने प्रैक्टिस शुरू करें. पिछले वर्ष के पेपर और ट्रेंड के अनुसार सभी महत्वपूर्ण विषयों के प्रश्नों को हल करें. आपके पास समय है और आप कुछ भी कर सकते हैं. अभ्यास का कोई विकल्प नहीं है और यह सिर्फ गति के साथ आपके स्किल्स को बढ़ाएगा.
मॉक टेस्ट:
एक बार जब आप महत्वपूर्ण टॉपिक्स के के साथ प्रैक्टिस करते हैं, तो मॉक टेस्ट देना शुरू कर दें. इसके विश्लेषण के साथ मॉक टेस्ट होना चाहिए. आपको मॉक के बाद एनालिसिस जरूर करें, इससे आपको अपनी तैयारी के बारे में भी पता चलेगा.
रिवीजन करें:
आप जो भी सीख रहे हैं, उसे समय- समय पर रिवाइज करें, ताकि आप नई चीजों के साथ-साथ पुरानी पढ़ी हुई चीजों को न भूलें.
Register Here to get study material and counselling for J&K Bank Recruitment Preparation
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |