Latest Hindi Banking jobs   »   J&K Bank PO 2020: प्रिपरेशन के...

J&K Bank PO 2020: प्रिपरेशन के लिए टिप्स और स्ट्रेटेजी

J&K Bank PO 2020: प्रिपरेशन के लिए टिप्स और स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

J&K Bank PO preparation 2020 : जम्मू एंड कश्मीर बैंक की तैयारी
J & K बैंक ने हाल में  ही बैंक PO और क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया  है. क्लर्क और PO के लिए कुल 1850 रिक्तियां जारी की गई हैं. J&K Bank भर्ती के लिए आवेदन 20 जून 2020 से शुरू होगा. आवेदन के बाद अगला कदम है, परीक्षा के लिए अपनी प्रिपरेशन शुरू करना है. इस  लेख के माध्यम से हम आपकी J&K Bank PO exam में मदद करेंगे. जम्मू और कश्मीर बैंक में PO के रूप में भर्ती होने के लिए आप नीचे दी गई स्ट्रेटेजी को फॉलो करें. आपको मदद जरुर मिलेगी.


You may also like to check:


जम्मू और कश्मीर बैंक पीओ 2020 के लिए अपनी तैयारी कैसे शुरू करें?

नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं जो परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकते हैं:


परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम:
बैंक पीओ परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए बैंक पीओ पाठ्यक्रम के बारे में जानना महत्वपूर्ण है.J&K Bank PO सिलेबस को जानने से आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आपको कहां से शुरू करना है और आपको किन विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है. बैंक PO परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को जानने से आपको J&K Bank PO के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी.
एक स्ट्रेटेजी  बनाएं: 
प्रीलिम्स और मेंस को एक साथ लेकर चलें, और इसी के according तैयारी करें. क्योंकि,  प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों में क्वांट, रीजनिंग और अंग्रेजी Common हैं, लेकिन GA मेंस है.  इसलिए, 20-25 मिनट के लिए डेली करेंट अफेयर्स पढ़ें और daily basis पर हर  सेक्शन को 1-2 घंटे ज़रूर दें 
सबसे पहले उचित बुक्स का चुनाव करें: 
अगर आप J&K BANK PO 2020 परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और तो सबसे जरुरी हो जाता है कि आप उचित बुक्स का चयन करें, इसलिए पहले मार्किट में उपलब्ध अध्ययन सामग्री की जाँच कर लें फिर उसका प्रयोग करें. इस सम्बन्ध में adda247 की मदद ले सकते हैं, adda247 बुक्स स्टोर के माध्यम से आपके लिए नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध की गई है.
Online classes
आप अपनी तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लासेज का चुनाव करें. आप Adda247 YouTube Channel की भी मदद ले सस्कते हैं. 
पिछले साल के पेपर :
पिछले साल के पेपर ज़रूर देखें, और ये भी देखें कि किन टॉपिक्स से सबसे ज्यादा और बार-बार प्रश्न आ रहे हैं.  इसके अलावा, scoring areas भी ढूंढें.  पिछले वर्ष के पेपर को हल ज़रूर करके देखें,  क्योंकि वे आगामी परीक्षा की ही तरह होते हैं. परीक्षा का ट्रेंड देखने  के लिए, आप अन्य परीक्षाओं के पेपर भी देख सकते हैं.

प्रैक्टिस :
अपने प्रैक्टिस शुरू करें. पिछले वर्ष के पेपर और ट्रेंड के अनुसार सभी महत्वपूर्ण विषयों के प्रश्नों को हल करें. आपके पास समय है और आप कुछ भी कर सकते हैं. अभ्यास का कोई विकल्प नहीं है और यह सिर्फ गति के साथ आपके स्किल्स को बढ़ाएगा.




मॉक टेस्ट: 
एक बार जब आप महत्वपूर्ण टॉपिक्स के के साथ प्रैक्टिस करते हैं, तो मॉक टेस्ट देना शुरू कर दें. इसके विश्लेषण के साथ मॉक टेस्ट होना चाहिए. आपको मॉक के बाद एनालिसिस जरूर करें, इससे आपको अपनी तैयारी के बारे में भी पता चलेगा.




रिवीजन करें:
आप जो भी सीख रहे हैं, उसे समय- समय पर रिवाइज करें, ताकि आप नई चीजों के साथ-साथ पुरानी पढ़ी हुई चीजों को न भूलें. 

Register Here to get study material and counselling for J&K Bank Recruitment Preparation



Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020
J&K Bank PO 2020: प्रिपरेशन के लिए टिप्स और स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: