जब हम किसी मंजिल को पाने में विफल होते हैं , या लक्ष्य तक पहुँचने में खुद को असमर्थ महसूस करने लगते हैं तब हमें केवल एक बात याद रखनी चाहिए.. असफलता भी एक समय की तरह होती है , जो हमेशा एक सी नहीं रहती, कभी हम इस असफलता से कुछ सीखते हैं, कभी हम हार मानकर बैठ जाते हैं, हमें केवल इस ओर ध्यान देना होगा कि असफलता हमें पीछे धकेलने को नहीं बल्कि आगे ही ले जाती है, यहीं से हम उस रास्ते से बच पाते हैं, जो पिछली बार असफलता तक लेकर गया था…
आप क्या सोचते हैं हमें जरूर कमेन्ट करें …