Latest Hindi Banking jobs   »   Time To Think: 11th January 2019

Time To Think: 11th January 2019

यह एक धीमी प्रक्रिया है लेकिन इसे छोड़ने से गति में वृद्धि नहीं होगी.

Time To Think: 11th January 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जीवन के सबसे बड़े प्रयासों में समय लगता है. आप रातोंरात सफलता हासिल नहीं कर सकते क्योंकि बड़ी उपलब्धियां लंबे समय तक लगातार, अथक प्रयासों और कड़ी मेहनत का परिणाम हैं. निरंतर प्रयासों और पर्याप्त समय के अलावा, प्रत्येक कार्य और प्रक्रिया में दक्षता, ज्ञान और बुद्धि की आवश्यकता होती है जो बिजली की गति से नहीं हो सकती है. यदि कोई कार्य दर्दनाक और नीरस रूप से धीमा लगता है, तो धैर्य रखें और इसके लिए प्रयास करते हैं. छोड़ने के बाद, यह खत्म या इसकी गति में वृद्धि नहीं होगी, बल्कि आप इसे करने में निरंतरता खो देंगे. इसलिए, जब आप शांत और संयमित प्रकृति के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं तो आप अवश्य ही उसमे सफलता प्राप्त करेंगे.
What do you think? Share your thoughts in the comments!!

Time To Think: 11th January 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: