कभी न कभी हमारे सामने अवसर आते ही हैं. वे अवसर हमें अलग अलग रूपों में सामने आते हैं. कभी हम उनका लाभ उठा पाते हैं , तो कभी हम उन्हें मुश्किल सोचकर गंवा देते हैं.
दरअसल, अवसर आते ही इसीलिए हैं कि हम उनसे लाभ ले सकें. और जो इसका लाभ लेते हैं , उन्हें आशावादी हैं और जो मुश्किल मानकर नवा देते हैं, वे निराशावादी हैं. इसलिए जरूरी है कि आप भविष्य के प्रति हमेशा आशावादी बने रहें..और आने वाले अवसरों को सकारात्मक नजरिये से देखें…
आप क्या सोचते हैं, हमें कमेन्ट जरूर करें!