प्रिय पाठकों,
अपने वादे के अनुसार यहाँ हम आपको IBPS PO Mains 2016 के लिए करेंट अफेयर्स इंजेक्शन उपलब्ध करा रहे हैं जो 05 नवंबर से 16 नवंबर 2016 के बीच की सभी मुख्य करेंट अफेयर्स को समेटता है.
बहुप्रतीक्षित IBPS PO Mains परीक्षा अब आने ही वाली है, अब आपके पास GA Capsule के साथ-साथ ये Current Affairs Injection भी है जो जनरल अवेयरनेस खंड की आपकी तैयारी को और बेहतर करेगा.
गोपाल सर और प्रशांत सर द्वारा GA Capsule के अपने लाइव सेशन के दौरान किये गए वादे के मुताबिक, यहाँ आपको करेंट अफेयर्स के लिए इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि आप 5 से 16 नवंबर तक की कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छूट न जाए.
पारंपरिक रूप से करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए आपको अनेक अख़बारों और पत्रिकाओं में महत्वपूर्ण ख़बरों और सूचनाओं में खुद को खपाना पड़ता है. लेकिन यह एक व्यावहारिक योजना या रणनीति नहीं है और जब केवल 3 दिन ही शेष रह गए हों तब तो बिल्कुल भी नहीं. जी हाँ, हम ये जानते हैं, और इसीलिए हम आपको IBPS PO Mains 2016 के लिए ये इंजेक्शन उपलब्ध करा रहे हैं.
आप इंजेक्शन का पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही इसे आप हमारी एप ‘ADDA247’ पर भी पढ़ सकते हैं.
आप Current Affairs Injection को अंग्रेजी में भी पढ़ सकते हैं. बैंकर्स अड्डा पर अंग्रेजी में यह पहले ही लाइव किया जा चुका है.
☞ Click Here for Current Affairs Injection in English for IBPS PO Mains 2016
☞ हिंदी में IBPS PO Mains 2016 GA Power Capsule पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
☞ Click Here for GA Power Capsule in English for IBPS PO Mains 2016
☞ हिंदी में IBPS PO Mains 2016 GA Power Capsule पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
☞ Click Here for GA Power Capsule in English for IBPS PO Mains 2016