Q1. एक नाव स्थिर पानी में 5 किमी / घंटा की गति से चलती है, धारा के प्रतिकूल 15 मिनट में 1 किमी की दुरी टी करती है. वह धारा के अनुकूल 1 घंटे 45 मिनट में कितनी दूरी तय कर सकती है?
Q2. व्हिस्की से भरे एक जार में 40% शराब है. इस व्हिस्की का एक हिस्सा 19% शराब युक्त दूसरी व्हिस्की से बदला जाता है और इसमें शराब का प्रतिशत 26% है. व्हिस्की का कितण भाग बदला गया है?
Q3. एक व्यापारी अपनी वस्तुओं को लाग मूल्य से 20% अधिक पर अंकित करता है. वह अपने आधे स्टॉक को अंकित मूल्य पर, एक चौथाई स्टॉक को अंकित मूल्य पर 20% की छूट पर और शेष को अंकित मूल्य पर 40% की छूट पर बेचता है. उसका कुल लाभ कितना है?
Q4. A 1/4 कार्य 10 दिनों में पूरा कर सकता है, B 40% कार्य 15 दिनों में पूरा कर सकता है, C 1/3 कार्य को 13 दिनों में पूरा कर सकता है और D 1/6 कार्य को 7 दिनों में पूरा करता है. कौन इस कार्य को सबसे तेज करने में सक्षम है?
Q5. समर की सालाना आय 8.4 लाख रुपये है. वह किराए पर भोजन पर और शेष का 11/20 कपड़ो और यात्रा पर खर्च करता है. तो कुल बचत और सालाना यात्रा पर खर्च के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये, यदि कपड़ो और यात्रा पर खर्च राशि के बीच का अनुपात 17: 8 है?
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
G, H, I, J और K पांच व्यक्ति बंगलौर में विभिन्न आईटी कंपनियों में कार्यरत है. उनमे से दो इनफ़ोसिस में काम करते है, जबकि अन्य तीन विभिन्न कंपनियों में काम करते है अर्थात् टीसीएस, कॉग्निजेंट और टेक महिंद्रा परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वे सभी बंगलौर विभिन्न कॉलोनियों में रहते है अर्थात् P, Q, R और S परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं.
उन सभी में से एक व्यक्ति जो इंफोसिस में काम करता है और एक व्यक्ति जो टेक महिंद्रा में काम करता है सामान कालोनी S में रहते है. अन्य तीन तीन विभिन्न कॉलोनियों P, Q और R में रहते है. इन पांच व्यक्तियों में से दो हिन्दू है, जबकि शेष तीन तीन विभिन्न समुदायों अर्थात् मुस्लिम, इसाई और सिख परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वह व्यक्ति, जो टेक महिंद्रा में काम करता है, वह आयु में सबसे बड़ा है, जबकि इंफोसिस में काम करने वाली महिला सबसे कम आयु की है. इंफोसिस में काम करने वाले दूसरा व्यक्ति पुरुष है और आयु के अनुसार टीसीएस के कर्मचारी और टेक महिंद्रा कर्मचारी के बीच आता है. J पुरुष है और वह इन्फोद्य्द में कार्य करता है और कॉलोनी S में रहता है. जबकि K मुस्लिम है और कालोनी A में रहता है. TCS का कर्मचारी इसाई है और कालोनी P में रहता है. H सिख है जबकि G हिन्दू है और वह महिला है और इनफ़ोसिस में काम करती है.
Q6. H किस कंपनी में काम करता है?
Q7. K किस कंपनी में कार्य करता है?
Q8. I किस कंपनी में कार्य करता है?
Q9. आयु के अनुसार, निम्न में से G और I के बीच कौन आता है?
Q10. दी गई सूचना के अनुसार निम्न में से कौन-सा सत्य है?
Directions (11-15): In each of the questions given below. Some sentences are given which may or may not be in sequence. Rearrange these sentences so that they make a coherent paragraph and choose the correct sequence as your choice. In question(s) where the first and the last sentence is numbered it means they are fixed and are not needed to be jumbled.
Q11. A. The Director walked into the room and took a look around the class
B. Mitch wanted to scream-the illogicality of the entire scene struck him dumb
C. The managers stared at him with the look of fear that no democratic country should tolerate in its people
D. Mitch walked out of the room – it was his irrevocable protest against an insensible and insensitive situation.
Q12. A. An essay which appeals chiefly to the intellect is Francis Bacon’s ‘Of Studies’.
B. His careful tripartite division of studies expressed succinctly in aphoristic prose, demands the complete attention of the mind of the reader
C. He considers studies as they should be, for pleasure, for self-improvement, for business
D. He considers the evils of excess study: laziness affectation, and precocity.
Q13. A. By reasoning we mean the mental process of drawing an inference front two or more statements or going from the inference to the statements which yield that inference.
B. So logical reasoning covers those types of questions which imply drawing an inference from the problems.
C. Logic means, if we take its original meaning, the science of valid reasoning
D. Clearly, for understanding arguments and for drawing the inference correctly it is necessary that we should understand the statements first.
Q14. A. In rejecting the functionalism in positivist organization theory, either wholly or partially, there is often a move towards a political model of organization theory.
B. Thus, the analysis would shift to the power resources possessed by different groups in the organization and the way they use these resources in actual power plays to shape the organizational structure.
C. At the extreme, in one set of writings, the growth of administrators in the organization is held to be completely unrelated to the work to be done and to be caused totally by the political pursuit of self-interest.
D. The political model holds that individual interests are pursued in organizational life through the exercise of power and influence.
Q15. (i) Making people laugh is tricky.
A. At times, the intended humour may simply not come off.
B. Making people laugh while trying to sell them something is a tougher challenge, since the commercial can fall flat on two grounds.
C. There are many advertisements which do amuse but do no even begin to set the cash tills ringing.
D. Again, it is rarely sufficient for an advertiser simply to amuse the target audience in order to reap the sales benefit.
(vi) There are indications that in substituting the hard sell for a more entertaining approach, some agencies have rather thrown out the baby with the bath water.