Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक विक्रेता के पास पांच वस्तु M, N, O, P और Q है और प्रत्येक का भार अलग है.
• M, का भार N के दोगुना है.
• N, का भार O के भार के साडे चार गुना है.
• O का भार P के आधा है.
• P का भार Q के आधा है.
• Q का भार M से कम है लेकिन O से अधिक है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे हल्का है?
Q2. Q निम्नलिखित में से किस से भार में हल्का है?
Q3. यदि संख्या “8936715427” को बाएं से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अंकों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं होगा?
Q4. एक पंक्ति में राहुल बाएं छोर से 12वें स्थान पर और सोनू दायें छोर से 15वें स्थान पर बैठा है. यदि राहुल और सोनू के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं तो ज्ञात कीजिये की पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
Q5. राहुल अपने घर से उत्तर कि ओर चलना शुरू करता है और 60 मीटर चलने के बाद वह मंदिर पहुचता है और वहां से वह बाएं मुड़ता है और श्याम के घर पहुचने तक चलता रहता है जो कि मंदिर से 40 मीटर की दूरी पर है. अब श्याम के घर के दक्षिण ओर दोनों श्याम और राहुल चलना शुरू करते हैं और 20मीटर चलने के बाद वे दायें मुड़ते हैं और फिर वे स्कूल पहुचने के लिए दायें मुड़ने से पहले श्याम के घर से तय की गई दूरी से 20मी अधिक दूरी तय करते हैं. राहुल द्वारा मंदिर से स्कूल तक तय की गई दूरी ज्ञात कीजिये.
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्न वाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
(नोट: आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नहीं है)
Q6. 2.55% of 440 + 0.366% of 4880 =?
Q7. 0.0004 ÷ 0.0001 × 36.000009 =?
Q8. 63.9872 × 9449.8780 ÷ 240.0034 = (?)²
Or, ?≈ 50
Q9. 4985.0346 ÷ 215.987 – 3768.112 ÷ 206.868 =?
Q10. 989.701 + 1.00982 × 76.792 =?
Directions (11-15): In the passage given below there are blanks which are to be filled with the options given below. Find out the appropriate pair of words in each case which can most suitably complete the sentence without altering the meaning of the statement.
Regulators can be both a help and a ………to the medical industry. A strong ………..increases confidence in drugs and devices, …………. payers and patients alike. That explains why the Chinese drugs regulator recently adopted tougher……………... Yet rules can also impose too great a burden on firms, slowing ……………..and reducing competition.
Q11. can be both a help and a……. to the medical industry
Q12. A strong…….increases confidence in drugs and devices
Q13. ……….payers and patients alike
Q14. recently adopted tougher………..
Q15. Slowing………… and reducing competition